RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

पृष्ठ
भारतीय रिज़र्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट

Press Releases Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

80151075

भारत का आवक विप्रेषण सर्वेक्षण 2016-17

9 अगस्त 2018

भारत का आवक विप्रेषण सर्वेक्षण 2016-17

आज, भारतीय रिज़र्व बैंक ने वर्ष 2016-17 में भारत के आवक विप्रेषण पर अपने सर्वेक्षण के परिणाम जारी किए, जो इस श्रृंखला1 में चौथा सर्वेक्षण है। यह विप्रेषण से संबंधित विभिन्न पहलुओं-स्रोत, लक्ष्य देश, आवक विप्रेषण का उद्देश्य, आकार, अंतरण का व्याप्त मोड तथा विप्रेषण के लिए प्राप्तकर्ता/प्रेषक की लागत का संग्रह करता है। 42 प्रमुख प्राधिकृत व्यापारियों (एडी) से प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुई जो वर्ष 2016-17 में प्राप्त कुल विप्रेषणों का 98.3 प्रतिशत है। तीन प्रमुख मुद्रा अंतरण ऑपरेटरों (एमटीओ) के बीच एक अलग प्रश्नावली परिचालित की गई जिसमें भारत में बड़े विप्रेषण परिचालन हैं।

मुख्य-मुख्य बातें:

  • भारत में विप्रेषण अधिकांशतः निजी क्षेत्र के बैंकों (74.2 प्रतिशत) के माध्यम से आए, जिनके बाद सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक (17.3 प्रतिशत) और विदेशी बैंक (8.5 प्रतिशत) के विप्रेषण रहे [सारणी 1]।

  • भारत में प्राप्त हुए कुल विप्रेषण का 82 प्रतिशत आठ देशों अर्थात संयुक्त राज्य अमीरात, संयुक्त राज्य, साउदी अरब, कतार, कुवैत, ओमान, युनाइटेड किंग्डम और मलेशिया से आया [सारणी 2]।

  • केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु ने मिलकर कुल विप्रेषण का 58.7 प्रतिशत प्राप्त किया [सारणी 3]।

  • रुपया आहरण व्यवस्था (आरडीए) विप्रेषण का सबसे अधिक लोकप्रिया चैनल है जो विप्रेषण का 75.2 प्रतिशत है, इसके बाद स्विफ्ट (19.5 प्रतिशत), प्रत्यक्ष अंतरण (3.4 प्रतिशत) और चेक और ड्राफ्ट (1.9 प्रतिशत) [सारणी 4]।

  • आकार-वार विश्लेषण दर्शाता है कि सभी रिपोर्ट किए गए लेनदेन का 70.3 प्रतिशत 500 अमेरिकी डॉलर से अधिक था और केवल 2.7 प्रतिशत 200 अमेरिकी डॉलर से कम था [सारणी 5]।

  • भारतीय निवासियों द्वारा प्राप्त विप्रेषणों में से आधे से ज्यादा का उपयोग परिवार रखरखाव अर्थात उपभोग (59.2 प्रतिशत) के लिए किया गया, इसके बाद बैंकों में जमाराशियां (20 प्रतिशत) और भूसंपदा और शेयरों में निवेश (8.3 प्रतिशत) रहा [सारणी 6]।

  • आरडीए के माध्यम से विप्रेषण भेजने के लिए विप्रेषक की लागत निजी/विदेशी बैंकों के माध्यम से भेजे जाने वाले विप्रेषण की तुलना में कम है [सारणी 7]।

  • आरडीए मार्ग के माध्यम से विप्रेषण प्राप्त करने की लागत सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के माध्यम से प्राप्त विप्रेषणों की तुलना में न्यूनतम है [सारणी 8]।

  • एमटीओ अधिकांशतः नकदी से नकदी सेवा खंड में परिचालित होते हैं जो उनके माध्यम से आए कुल विप्रेषण का 96.8 प्रतिशत है [सारणी 9]।

  • नकदी मोड का उपयोग करते हुए एमटीओं के माध्यम से भेजे जाने वाले विप्रेषण की लागत विप्रेषण के आकार के आधार पर 0.6 से 11.1 प्रतिशत के बीच है [सारणी 10]।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2018-2019/361


तालिका 1: आवक प्रेषण के बैंकवार वितरण
प्रतिशत
बैंक समूह कुल प्रेषण में शेयर
निजी बैंक 74.2
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक 17.3
विदेशी बैंक 8.5
कुल 100.0

तालिका 2: आवक प्रेषण में देशवार शेयर
प्रतिशत
स्रोत देश कुल प्रेषण में शेयर
संयुक्त अरब अमीरात 26.9
यूनाइटेड स्‍टेटस् 22.9
सऊदी अरब 11.6
कतार 6.5
कुवैट 5.5
ओमान 3.0
यूनाइटेड किंगडम 3.0
मलेशिया 2.3
कनाडा 1.0
हॉगकॉग 0.9
ऑस्ट्रेलिया 0.7
जर्मनी 0.6
इटली 0.05
फिलीपींस 0.03
अन्य 14.8
कुल 100.0

तालिका 3: आवक प्रेषण में राज्यवार शेयर
प्रतिशत
गंतव्य राज्य कुल प्रेषण में में शेयर
केरल 19.0
महाराष्ट्र 16.7
कर्नाटक 15.0
तमिलनाडु 8.0
दिल्ली 5.9
आंध्र प्रदेश 4.0
उत्तर प्रदेश 3.1
पश्चिम बंगाल 2.7
गुजरात 2.1
पंजाब 1.7
बिहार 1.3
राजस्थान 1.2
गोवा 0.8
हरयाणा 0.8
मध्य प्रदेश 0.4
ओडिशा 0.4
झारखंड 0.3
उत्तरांचल 0.2
पुडुचेरी 0.2
चंडीगढ़ 0.2
जम्मू-कश्मीर 0.2
असम 0.1
हिमाचल प्रदेश 0.1
छत्तीसगढ़ 0.1
अन्य 15.5
कुल 100.0
नोट : "अन्य" में वह प्रेषण भी शामिल हैं जिनके लिए बैंक विशिष्ट गंतव्य की पहचान नहीं कर सके और इसलिए "अन्य" के तहत ऐसे लेनदेन को कवर किया गया।

तालिका 4: मोड-वार प्रेषण स्थानांतरण
प्रतिशत
स्थानांतरण का मोड कुल प्रेषण में शेयर
आरडीए / वोस्ट्रो खाता 75.2
स्विफ्ट 19.5
प्रत्यक्ष स्थानांतरण 3.4
अन्य (चेक और ड्राफ्ट सहित) 1.9
कुल 100.0

तालिका 5: प्रेषण के आकार-वार वितरण
प्रतिशत
प्रेषण का आकार कुल प्रेषण में शेयर
यूएस $ 200 से कम या उसके बराबर 2.7
यूएस $ 200 - यूएस $ 500 के बीच 27.0
यूएस $ 500 से बड़ा या बराबर 70.3

तालिका 6: प्रेषण का उद्देश्य
प्रतिशत
प्रेषण का उद्देश्य कुल प्रेषण में शेयर
पारिवारिक रखरखाव (यानी, खपत) 59.2
बैंकों में जमा 20.0
निवेश (उधार संपत्ति / इक्विटी शेयर / आदि) 8.3
अन्य 12.6
कुल 100.0

तालिका 7: भारत को 200 और 500 अमेरिकी डॉलर भेजने की लागत
प्रतिशत
  200 अमेरिकी डॉलर 500 अमेरिकी डॉलर
बैंक प्रकार / मोड सार्व.क्षेत्र के बैंक निजी क्षेत्र के बैंक विदेशी बैंक सार्व.क्षेत्र के बैंक निजी क्षेत्र के बैंक विदेशी बैंक
बैंक खाते / इलेक्ट्रॉनिक वायर में प्रत्यक्ष स्थानांतरण 0-6.7 0-4.0 0-2.1 0-5.5 0-1.7 0-3.1
स्विफ्ट 0-21.3 0-22.7 0-12.7 0-8.6 0-9.2 0-7.7
आरडीए / वोस्ट्रो खाता 0-13.5 0-11.8 0-8.5 0-5.5 0-4.8 0-14.1

तालिका 8: भारत में 200 और 500 अमेरिकी डॉलर प्राप्त करने की लागत
प्रतिशत
  200 अमेरिकी डॉलर 500 अमेरिकी डॉलर
बैंक प्रकार / मोड सार्व.क्षेत्र के बैंक निजी क्षेत्र के बैंक विदेशी बैंक सार्व.क्षेत्र के बैंक निजी क्षेत्र के बैंक विदेशी बैंक
बैंक खाते / इलेक्ट्रॉनिक वायर में प्रत्यक्ष स्थानांतरण 0-1.5 0-1.9 0-2.0 0-0.7 0-1.1 0-0.8
स्विफ्ट 0.5-4.4 0-12.7 0-13.3 0-2.5 0-6.3 0-5.4
आरडीए / वोस्ट्रो खाता 0-2.4 0-4.5 0-5.5 0-1.0 0-1.8 0-2.0
अन्य (चेक और ड्राफ्ट सहित) 0-2.3 0-12.6 0-40.4 0-1.0 0-5.1 0-16.4

तालिका 9: एमटीओ के माध्यम से मोड-वार ट्रांसफर
प्रतिशत
ट्रांसफर का मोड  एमटीओ विप्रेषण में शेअर
कैश 96.8
बैंक खाते में प्रत्यक्ष स्थानांतरण 1.5
अन्य 1.6
कुल 100.0

तालिका 10: एमटीओ के माध्यम से भारत को 200 और 500 अमेरिकी डॉलर भेजने की लागत
प्रतिशत
ट्रांसफर का मोड यूएस$ 200 यूएस $ 500
कैश 1.5 - 11.1 0.6 - 7.1
बैंक खाते में प्रत्यक्ष स्थानांतरण 1.2 - 8.1 0.5 - 5.4

1 सर्वेक्षण का तीसरा दौर भारतीय रिज़र्व बैंक बुलेटिन के दिसंबर 2013 अंक में प्रकाशित किया गया था।

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

हमारा ऐप इंस्टॉल करने के लिए QR कोड स्कैन करें

RbiWasItHelpfulUtility

पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया:

क्या यह पेज उपयोगी था?