संविभाग निवेश योजना के अंतर्गत विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा निवेश - प्रतिबंधित सूची में नाम शामिल करना : मेसर्स फेडरल बैंक लिमिटेड - आरबीआई - Reserve Bank of India
80574821
20 अगस्त 2013
को प्रकाशित
संविभाग निवेश योजना के अंतर्गत विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा निवेश - प्रतिबंधित सूची में नाम शामिल करना : मेसर्स फेडरल बैंक लिमिटेड
20 अगस्त 2013 संविभाग निवेश योजना के अंतर्गत विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा निवेश - भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अधिसूचित किया है कि मेसर्स फेडरल बैंक लिमिटेड में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई)/अनिवासी भारतीयों (एनआरआई)/भारतीय मूल के व्यक्तियों (पीआईओ)/विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई)/अमरीकी निक्षेपागार रसीदों (एडीआर)/वैश्विक निक्षेपागार रसीदों (जीडीआर) द्वारा विदेशी शेयर धारिता उक्त बैंक की प्रदत्त पूंजी के 49 प्रतिशत की समग्र सीमा को पार कर गई है। अत: एफआईआई/एनआरआई/ पीआईओ की तरफ से भारत में शेयर बाज़ारों के माध्यम से इस बैंक के शेयरों की और खरीद की अनुमति नहीं दी जाएगी। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2013-2014/353 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?