पीआईएस के तहत एफआईआई द्वारा निवेश: मेसर्स रूरल इलेक्ट्रीफिकेशन कारपोरेशन लिमिटेड - आरबीआई - Reserve Bank of India
पीआईएस के तहत एफआईआई द्वारा निवेश: मेसर्स रूरल इलेक्ट्रीफिकेशन कारपोरेशन लिमिटेड
30 सितंबर 2010 पीआईएस के तहत एफआईआई द्वारा निवेश: भारतीय रिजर्व बैंक ने आज अधिसूचित किया कि मेसर्स रूरल इलेक्ट्रीफिकेशन कारपोरेशन लिमिटेड ने विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) द्वारा अपने इक्विटी शेयरों और परिवर्तनीय डिबेंचर को पोर्टफोलियो इन्वेस्टमेंट स्कीम के तहत प्राथमिक बाजार और शेयर बाजारों के माध्यम से खरीद की सीमा को पेड अप कैपिटल में 24 प्रतिशत से 35 प्रतिशत तक बढाने के लिए अपने निदेशक मंडल स्तर पर और अतिरिक्त साधारण बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया है। विदेशी संस्थागत निवेशक अब पोर्टफोलियो निवेश योजना के तहत प्राथमिक बाजार और स्टॉक एक्सचेंजों के माध्यम से मेसर्स रूरल इलेक्ट्रीफिकेशन कारपोरेशन लिमिटेड के इक्विटी शेयर और परिवर्तनीय डिबेंचर खरीद सकते हैं बशर्तें : (i) एफआईआई की खरीद के लिए समग्र सीमा अब 35 प्रतिशत तक बढ़ा दी गई है। (ii) कंपनी में पंजीकृत एफआईआई के एक एकल एफआईआई / सेबी द्वारा अनुमोदित उप-खातों की इक्विटी शेयरों की खरीद कंपनी की भुगतान की गई इक्विटी पूंजी के 10% (दस प्रतिशत) से अधिक नहीं है। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2010-2011/457 |