वास्तविक समय सकल निपटान प्रणाली के अगले बेहतर सृजन के लिए आईएसओ 20022 मानक संदेश फॉर्मेट - आरबीआई - Reserve Bank of India
वास्तविक समय सकल निपटान प्रणाली के अगले बेहतर सृजन के लिए आईएसओ 20022 मानक संदेश फॉर्मेट
28 दिसंबर 2012 वास्तविक समय सकल निपटान प्रणाली के अगले बेहतर सृजन के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए वास्तविक समय सकल निपटान प्रणाली (एनजी-आरटीजीएस) के अगले बेहतर सृजन के लिए आईएसओ 20022 मानक संदेश फॉर्मेट अपनी वेबसाइट (www.rbi.org.in) पर जारी किया है। वर्ष 2011-12 की मौद्रिक नीति वक्तव्य में यह घोषणा की गई थी कि रिज़र्व बैंक वास्तविक समय सकल निपटान प्रणाली (एनजी-आरटीजीएस) का अगला बेहतर सृजन लागू करेगा , जिसमें चलनिधि प्रबंध सुविधा , आईएसओ 20022 के अनुकूल प्रसार योग्य चिह्नांकन भाषा (एक्सएमएल) आधारित संदेश प्रणाली और वास्तविक समय सूचना और लेन-देन निगरानी तथा नियंत्रण प्रणालियों जैसी अनेक उन्नत विशेषताएं होंगी। भारतीय वित्तीय क्षेत्र में उपयोग किए जाने हेतु आईएसओ 2002 मानक संदेश फॉर्मेट को अंतिम रूप देने के लिए बैंकों, बैंकिंग प्रौद्योगिकी विकास और अनुसंधान संस्थान (आईडीआरबीटी), समाशोधन संस्थाओं के प्रतिनिधियों का एक कार्यसमूह का गठन किया गया। इन संदेश फॉर्मेटों को बाद में आईएसओ पंजीकरण प्राधिकारी द्वारा वैध किया गया। इन फॉर्मेटों में भुगतान प्रणाली अनुप्रयोग के नीतिगत निर्णय में बदलाव किए जाने पर परिवर्तन किया जा सकता है। संदेश फॉर्मेट के संबंध में किसी पूछताछ / संदेहों के लिए कृपया एक महीने के अंदर प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, 14वीं मंजिल , केन्द्रीय कार्यालय भवन, भारतीय रिज़र्व बैंक, शहीद भगत सिंह मार्ग , मुम्बई-400 001 को लिखें या पर ई-मेल करें। आईएसओ मानक संदेश अपनाने के संबंध में स्पष्टीकरण अलग से आरबीआई की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। अजीत प्रसाद |