डॉ. वाइ. वी. रेड्डी, गवर्नर के हस्ताक्षर के साथ संख्यापटल में इनसेट लेटर के बिना अतिरिक्त/नयी सुरक्षा विशेषताओं से युक्त महात्मा गांधी द्राफ्ंखला के 100 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोट जारी - आरबीआई - Reserve Bank of India
डॉ. वाइ. वी. रेड्डी, गवर्नर के हस्ताक्षर के साथ संख्यापटल में इनसेट लेटर के बिना अतिरिक्त/नयी सुरक्षा विशेषताओं से युक्त महात्मा गांधी द्राफ्ंखला के 100 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोट जारी
24 अगस्त 2005
डॉ. वाइ. वी. रेड्डी, गवर्नर के हस्ताक्षर के साथ संख्यापटल में इनसेट लेटर के बिना अतिरिक्त/नयी सुरक्षा विशेषताओं से युक्त महात्मा गांधी द्राफ्ंखला के 100 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोट जारी
भारतीय रिज़र्व बैंक शीघ्र ही डॉ. वाइ. वी. रेड्डी, गवर्नर के हस्ताक्षर के साथ संख्यापटल में इनसेट लेटर के बिना महात्मा गांधी द्राफ्ंखला के 100 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोट जारी करेगा। बैंक नोटों की नयी द्राफ्ंखला 2005 के बैंक नोटों का आकार वही रहेगा और बैंक नोटों के आगे-पीछे दोनों तरफ के रंग/डिज़ाइन/चित्र में कोई बदलाव नहीं है। सभी सुरक्षा विशेषताओं का उल्लेख 10 अगस्त 2005 को जारी प्रेस प्रकाशनी में किया गया है और 100 रुपये के बैंक नोटों की अतिरिक्त/नयी सुरक्षा विशेषताएं निम्नानुसार हैं :
अग्र भाग
सुरक्षा धागा : 100 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोटों की 2005 की नयी द्राफ्ंखला में मशीन के ज़रिए पढ़ने योग्य 2 मिली मीटर चौड़ाई का चुंबकीय सुरक्षा धागा है, जिसमें खिडकियों में "भारत" और "ींँघ्" डिमेटलाइज्ड करके स्पष्ट रूप से अंकित किया गया है और जो सर्वथा भिन्न रंग रूपांतरण के साथ है। अलग-अलग कोणों से देखने पर यह सुरक्षा धागा हरे की जगह नीला दिखायी देगा। पिछले भाग पर यह सुरक्षा धागा पीला दिखायी देगा और अल्ट्रा वायलेट लैम्प की रोशनी में अग्रभाग चमकीला दिखायी देगा। रोशनी के सामने नोट रखने पर यह सुरक्षा धागा पीछे से एक सतत रेखा के रूप में दिखायी देगा।
आर-पार मिलान मुद्रण (सी-थ्रू रजिस्टर) : 100 रुपये के बैंक नोट के मध्य में जलचिह्न खिड़की के बगल में खड़ी पट्टी में आगे (खाली) और पीछे (भरी हुई) मुद्रित फूलों की डिज़ाइन में मूल्यवर्गीय अंक 100 होगा। इस अंक का आधा हिस्सा आगे की ओर, और आधा हिस्सा पीछे की ओर मुद्रित है दोनों मुद्रित हिस्से आगे-पीछे इतने सटीक छपे हैं कि रोशनी के सामने देखने पर ऐसा लगता है कि यह एक ही हैं।
विद्युत अपघट्य जलचिह्न (इलेक्ट्रोलाइट वॉटरमार्क) : महात्मा गांधी के जलचिह्न के अलावा 100 का मूल्यवर्गीय अंक जलचिह्न खिड़की में महात्मा गांधी चित्र के बगल में दिखायी देता है।
ओमरान एण्टी फोटोकॉपिंग फीचर : "भारतीय रिज़र्व बैंक" और "ींोाीखर् ँीहव् द िर्घ्ह्वी" लीजंड के दोनों ओर छोटे-छोटे पीले छल्लों के रूप में यह विशेषता दिखायी देती है।
उभार मुद्रण (इंटैग्लियो प्रिंट) : महात्मा गांधी का चित्र, रिज़र्व बैंक की मुहर, गारंटी और वचन-खंड, बायीं ओर अशोक स्तंभ का प्रतीक चिह्न, भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर के हस्ताक्षर और दृष्टिहीनों के लिए पहचान चिह्न इंटैग्लियो मे। अर्थात् उभरे हुए मुद्रित हैं, (जिन्हें छूकर महसूस किया जा सकता है) की गहराई बढ़ाकर उन्हें ज्यादा उभारदार बनाया गया है।
पफ्ष्ठभाग
मुद्रण वर्ष : मुद्रण का वर्ष 100 रुपये के बैंक नोट के पीछे की ओर रहेगा।
ओमरान एण्टी फोटोकॉपिंग फीचर : यह विशेषता 100 रुपये के बैंक नोट में दाहिने हाशिये में छोटे-छोटे पीले छल्लों के रूप में दिखायी देगी।
रिज़र्व बैंक द्वारा इससे पहले जारी किये गये 100 रुपये मूल्यवर्ग के सभी बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे।
जी. रघुराज
उप महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2005-2006/246