संविभाग निवेश योजना के अंतर्गत एनआरई/पीआईओ द्वारा भारतीय कंपनियों में विदेशी निवेश की निगरानी - प्रतिबंध सूची में नाम शामिल करना – एनआरई/पीआईओ : मेसर्स प्रजय इंजीनियर्स सिंडीकेट लिमिटेड - आरबीआई - Reserve Bank of India
संविभाग निवेश योजना के अंतर्गत एनआरई/पीआईओ द्वारा भारतीय कंपनियों में विदेशी निवेश की निगरानी - प्रतिबंध सूची में नाम शामिल करना – एनआरई/पीआईओ : मेसर्स प्रजय इंजीनियर्स सिंडीकेट लिमिटेड
2 सितंबर 2014 संविभाग निवेश योजना के अंतर्गत एनआरई/पीआईओ भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अधिसूचित किया है कि मेसर्स प्रजय इंजीनियर्स सिंडीकेट लिमिटेड में अनिवासी भारतीयों (एनआरआई)/भारतीय मूल के व्यक्तियों (पीआईओ) द्वारा इक्विटी शेयरों की प्राथमिक/द्वितीयक बाजारों में सकल निवल खरीद शुरूआती सीमा तक पहुंच गई है और अनिवासी भारतीयों/भारतीय मूल के निवासियों द्वारा इक्विटी शेयरों की खरीद के लिए इन्हें भारतीय रिज़र्व बैंक की प्रतिबंध सूची में शामिल किया गया है। अत: अनिवासी भारतीयों/भारतीय मूल के निवासियों की ओर से शेयर बाजारों के माध्यम से मेसर्स प्रजय इंजीनियर्स सिंडीकेट लिमिटेड के शेयरों की और खरीद की अनुमति नहीं दी जाएगी। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2014-2015/456 |