अनिवासी भारतीयों/भारतीय मूल के व्यक्तियों द्वारा संविभाग निवेश योजना के अंतर्गत भारतीय कंपनियों में विदेशी निवेश की निगरानी - मेसर्स पंकज पोलीपैक लिमिटेड - आरबीआई - Reserve Bank of India
अनिवासी भारतीयों/भारतीय मूल के व्यक्तियों द्वारा संविभाग निवेश योजना के अंतर्गत भारतीय कंपनियों में विदेशी निवेश की निगरानी - मेसर्स पंकज पोलीपैक लिमिटेड
9 जुलाई 2014 अनिवासी भारतीयों/भारतीय मूल के व्यक्तियों द्वारा भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज सूचित किया है कि मेसर्स पंकज पीप्लायपैक (बीएसई वेबसाइट के अनुसार नाम)/पंकज पोलीपैक लिमिटेड (कंपनी द्वारा पुष्टि किया गया नाम) को संविभाग निवेश योजना (पीआईएस) के अंतर्गत अनिवासी भारतीयों (एनआरआई)/भारतीय मूल के व्यक्तियों (पीआईओ) द्वारा शेयर बाजारों के माध्यम से शेयरों की और खरीद की अनुमति नहीं दी जाएगी क्योंकि प्राथमिक/द्वितीयक बाज़ारों में अनिवासी भारतीयों (एनआरआई)/भारतीय मूल के व्यक्तियों (पीआईओ) की ओर से मेसर्स पंकज पीप्लायपैक (बीएसई वेबसाइट के अनुसार नाम)/पंकज पोलीपैक लिमिटेड (कंपनी द्वारा पुष्टि किया गया नाम) में इक्विटी शेयरों की सकल निवल खरीद 10 प्रतिशत की शुरुआती सीमा तक पहुँच गई है। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2014-2015/65 |