संविभाग निवेश योजना के अंतर्गत भारतीय कंपनियों में विदेशी निवेश की निगरानी - सतर्कता सूची से नाम हटाना-एफआईआई/एनआरआई/पीआईओ//एफडीआई/एडीआर//जीडीआर : दि साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड - आरबीआई - Reserve Bank of India
संविभाग निवेश योजना के अंतर्गत भारतीय कंपनियों में विदेशी निवेश की निगरानी - सतर्कता सूची से नाम हटाना-एफआईआई/एनआरआई/पीआईओ//एफडीआई/एडीआर//जीडीआर : दि साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड
17 जनवरी 2014 संविभाग निवेश योजना के अंतर्गत भारतीय कंपनियों में विदेशी निवेश की निगरानी - भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अधिसूचित किया है कि दि साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई)/अनिवासी भारतीयों (एनआरआई)/भारतीय मूल के व्यक्तियों (पीआईओ)/विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई)/अमरीकी निक्षेपागार रसीदों (एडीआर)/वैश्विक निक्षेपागार रसीदों (जीडीआर) द्वारा विदेशी शेयर धारिता वर्तमान विदेशी प्रत्यक्ष निवेश नीति के अंतर्गत निर्धारित शुरुआती सतर्कता सीमा से कम हो गई है। अत: उपर्युक्त कंपनी के शेयरों की और खरीद पर लगाए गए प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से हटा लिया गया है। यह भी नोट किया जाए कि उपर्युक्त अंश प्रमाणपत्र (स्क्रिप) के लिए प्राप्त सभी अनुमोदन विधिवत निरस्त कर दिए गए हैं। अब कि साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड के इक्विटी शेयरों की खरीद प्राथमिक बाजार और शेयर बाजारों के माध्यम से की जा सकती है। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2013-2014/1442 |