"विविधता में एकता ’ विषयवस्तु के साथ 10/- रुपये (द्विधात्विक) के नए सिक्के - आरबीआई - Reserve Bank of India
"विविधता में एकता ’ विषयवस्तु के साथ 10/- रुपये (द्विधात्विक) के नए सिक्के
26 मार्च 2009 | ||||||||||||||||
"विविधता में एकता ’’ | ||||||||||||||||
भारतीय रिज़र्व बैंक निम्नलिखित विषयवस्तु पर भारत सरकार द्वारा जारी 10/- रुपये के नए सिक्के (द्विधात्विक) शीघ्र परिचालित करेगा :- | ||||||||||||||||
"विविधता में एकता ’’ | ||||||||||||||||
| ||||||||||||||||
अभिकल्प : | ||||||||||||||||
मुखभाग : | ||||||||||||||||
सिक्के का वह भाग तीन भागों में विभाजित होगा। केंद्रीय भाग पर अशोक स्तंभ का "सिंह शीर्ष" होगा जिसके नीचे "सत्यमेव जयते" इबारत अंतर्लिखित होगी और मूल्य वर्ग का उल्लेख करते हुए प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय अंक "10" प्रदर्शित होगा। ऊपरी भाग पर हिन्दी में "भारत" शब्द और अंग्रेजी में "INDIA" शब्द होगा और निचले भाग पर अंतर्राष्ट्रीय अंकों में वर्ष अंकित होगा। | ||||||||||||||||
पृष्ठ भाग : | ||||||||||||||||
सिक्के के इस भाग पर हमारे देश की परिभाषित विशिष्टता "विविधता में एकता" दृश्य का प्रतिनिधित्व शैलीगत रूप में प्रदर्शित होगा। प्रतीक एक सामान्य शरीर में चार सिर के रूप में दर्शित होगा। इससे यह माना जाएगा कि देश के सभी चार भागों से आए लोग एक साथ एक झंडे के अधीन आ गए हैं और एक देश के रूप में पहचाने आते हैं। दृश्य कोड अलग मूल्यवर्ग को उपयोगकर्ता के साथ संबद्ध करने में सहायता करेगा जिससे पहचान की प्रक्रिया तेज होगी। दायीं ऊपर परिधि पर हिंदी में "दस रुपए" और अंग्रजी में "Ten Rupees" शब्द होंगे। | ||||||||||||||||
दस रुपये का यह सिक्का निर्माण अधिनियम 1906 में यथाउद्धृत एक वैध मुद्रा होगा। | ||||||||||||||||
अजीत प्रसाद | ||||||||||||||||
प्रबंधक | ||||||||||||||||
प्रेस प्रकाशनी : 2008-2009/1594 |