गैर-सरकारी गैर-बैंकिंग वित्तीय और निवेश कंपनियों का कार्यनिष्पादन, 2017-18 : आंकड़ों का प्रकाशन - आरबीआई - Reserve Bank of India
गैर-सरकारी गैर-बैंकिंग वित्तीय और निवेश कंपनियों का कार्यनिष्पादन, 2017-18 : आंकड़ों का प्रकाशन
26 अगस्त 2019 गैर-सरकारी गैर-बैंकिंग वित्तीय और निवेश कंपनियों का कार्यनिष्पादन, 2017-18 : आंकड़ों का प्रकाशन आज, भारतीय रिज़र्व बैंक ने अपनी वेबसाइट (https://dbie.rbi.org.in/DBIE/dbie.rbi?site=statistics#!2_43) पर वर्ष 2017-18 के लिए (बीमा और बैंकिंग कंपनियों को छोड़कर) गैर-सरकारी गैर-वित्तीय और निवेश (एनजीएनबीएफएंडआई) कंपनियों के कार्यनिष्पादन से संबंधित आंकड़े जारी किए। 16,278 एनजीएनबीएफएंडआई कंपनियों के लेखापरीक्षित वार्षिक लेखों के आधार पर आंकड़े संकलित किए गए हैं जो 31 मार्च 2018 को सभी एनजीएनबीएफएंडआई कंपनियों की कुल चुकता पूंजी (पीयूसी) का 86.6 प्रतिशत है। विवरणों से संबंधित व्याख्यात्मक टिप्पणियां अनुबंध में दी गई हैं। मुख्य अंश:
टिप्पणी: आंकड़ों का प्राथमिक स्त्रोत कारपोरेट कार्य मंत्रालय (एमसीए) है। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2019-2020/525 |