नेदुंगडी बैंक लिमिटेड का पंजाब नेशनल बैंक - आरबीआई - Reserve Bank of India
नेदुंगडी बैंक लिमिटेड का पंजाब नेशनल बैंक
नेदुंगडी बैंक लिमिटेड का पंजाब नेशनल बैंक
के साथ प्रस्तावित समामेलन: जनता के लिए जानकारी
16 नवम्बर 2002
नेदुंगडी बैंक लिमिटेड के शेयर मूल्यों में उतार चढ़ाव के संबंध में प्रेस रिपोर्टों को देखते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक ने जनता का ध्यान नेदुंगडी बैंक लिमिटेड के पंजाब नेशनल बैंक के साथ समामेलन की प्रारूप योजना के एक खंड डअध्याय IV के खंड 7 (1) की ओर दिलाया है जिसमें यह व्यवस्था की गयी है कि नेदुंगडी बैंक लिमिटेड की चुकता पूंजी तथा प्रारक्षित निधियों की पूरी राशि बैंक के अशोध्य तथा संदेहास्पद ऋणों तथा मूल्य ह्रास और अन्य आस्तियों के लिए प्रावधान के रूप में मानी जायेगी ।
रिज़र्व बैंक ने यह भी स्पष्ट किया है कि प्रारूप योजना के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक पहले नेदुंगडी बैंक की आस्तियों का, उनके टेक ओवर के लिए मूल्यांकन करेगा तथा उसकी देयताओं का निर्धारण करेगा (धारा 5, अध्याय II)। जब पंजाब नेशनल बैंक, नेदुंगडी बैंक लिमिटेड की आस्तियों तथा देयताओं के मूल्यांकन की कार्य पूरा कर लेगा तो पंजाब नेशनल बैंक, जमाकर्ताओं तथा उधारकर्ताओं को उनकी शेष राशियों की सीमा तक भुगतान करेगा (खंड 6 अध्याय III)। यह भी कि बैंक के शेयर धारक उसी स्थिति में शेयरों के यथा मूल्य के भुगतान के लिए पात्र होंगे यदि जमाकर्ताओं तथा उधारकर्ताओं को अदायगी कर देने के बाद कोई अतिरिक्त शेष राशियां बच जाती है (खंड 8 अध्याय IV)। यह महत्वपूर्ण बात है कि समामेलन की प्रारूप योजना में पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों को नेदुंगडी बैंक के शेयरधारकों को आबंटित करने की कोई कल्पना नहीं की गयी है।
आपको याद होगा कि भारतीय रिज़र्व बैंक ने 13 नवम्बर 2002 को नेदुंगडी बैंक लिमिटेड के पंजाब नेशनल बैंक के साथ समामेलन की प्रारूप योजना अधिसूचित की थी। समामेलन की प्रारूप योजना रिज़र्व बैंक की वेबसाइट
www.rbi.org.in पर उपलब्ध है।अजित प्रसाद
प्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी: 2002-2003/518