भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारत सरकार के 33-दिवसीय नकदी प्रबंध बिलों की नीलामी की घोषणा की - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारत सरकार के 33-दिवसीय नकदी प्रबंध बिलों की नीलामी की घोषणा की
9 अगस्त 2019 भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारत सरकार के 33-दिवसीय भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारत सरकार के 33-दिवसीय नकदी प्रबंध बिलों की नीलामी की घोषणा की है जिसका विवरण निम्नानुसार है।
उक्त नीलामी “एकाधिक मूल्य नीलामी” पद्धति से आयोजित की जाएगी। प्रतिस्पर्धी बोलियां, भारतीय रिज़र्व बैंक कोर बैंकिंग समाधान (ई-कुबेर) प्रणाली पर इलेक्ट्रॉनिक फार्मेट में पूर्वाह्न 10.30 बजे से मध्याह्र 12.00 बजे के बीच प्रस्तुत की जानी चाहिए। परिणामों की घोषणा उसी दिन की जाएगी। नकदी प्रबंध बिलों का खज़ाना बिल वर्गीय स्वरूप होगा और उनकी बिक्री भारत सरकार द्वारा 27 मार्च 2018 को जारी और समय-समय पर यथा संशोधित सामान्य अधिसूचना सं.एफ.4(2)-डब्ल्यूएण्डएम/2018 में विनिर्दिष्ट शर्तों के अधीन होगी। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2019-2020/405 |