रिज़र्व बैंक ने अस्थिर दर बॉण्ड, 2020 संबंधी ब्याज दर घोषित की - आरबीआई - Reserve Bank of India
80913310
20 जून 2019
को प्रकाशित
रिज़र्व बैंक ने अस्थिर दर बॉण्ड, 2020 संबंधी ब्याज दर घोषित की
20 जून 2019 रिज़र्व बैंक ने अस्थिर दर बॉण्ड, 2020 संबंधी ब्याज दर घोषित की 21 जून 2019 से 20 दिसंबर 2019 तक छमाही के लिए अस्थिर दर बॉण्ड, 2020 (एफ़आरबी 2020) संबंधी लागू ब्याज दर 6.13 प्रतिशत प्रति वर्ष होगी। आपको याद होगा कि एफ़आरबी, 2020 संबंधी ब्याज दर भारत सरकार की 182 दिवसीय खजाना बिलों की पिछली तीन नीलामियों की कट-ऑफ मूल्य पर निहित प्रतिफल(दो दशमलव स्थान तक पूर्णांक) के औसत पर निर्धारित की गयी है, इन खजाना बिलों को कूपन पुनर्निर्धारित तारीख अर्थात् 21 जून से एक दिन पहले तक धारित किया गया था। निहित प्रतिफल की गणना एक वर्ष में 365 दिन मानकर की जाएगी। तदनुसार कूपन दर तय की गई है। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2018-2019/3002 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?