रिज़र्व बैंक ने भारत सरकार के अस्थिर दर वाले बॉण्ड, 2031 संबंधी ब्याज दर की घोषणा की - आरबीआई - Reserve Bank of India
81065511
03 जून 2020
को प्रकाशित
रिज़र्व बैंक ने भारत सरकार के अस्थिर दर वाले बॉण्ड, 2031 संबंधी ब्याज दर की घोषणा की
3 जून 2020 रिज़र्व बैंक ने भारत सरकार के अस्थिर दर वाले बॉण्ड, 2031 संबंधी ब्याज दर की घोषणा की 7 जून 2020 से 6 दिसंबर 2020 तक छमाही के लिए भारत सरकार के अस्थिर दर वाले बॉण्ड, 2031 (जीओआई एफ़आरबी 2031) संबंधी लागू ब्याज दर 4.51 प्रतिशत प्रति वर्ष होगी। यह विदित हो कि एफ़आरबी, 2031 के कूपन की आधार दर भारत सरकार की 182 दिवसीय खजाना बिलों की अंतिम तीन नीलामियों (दर निर्धारित करने के दिन अर्थात् 7 जून 2020 से) के भारित औसत प्रतिफल (डब्ल्यूएवाई) अधिक एक निर्धारित स्प्रेड (1%) के समतुल्य होती है। भारित औसत प्रतिफल की गणना एक वर्ष में 365 दिन मानकर की जाती है । कूपन दर तदनुसार तय की गई है। (योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2019-2020/2446 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?