23 सितंबर 2013 भारतीय रिज़र्व बैंक ने लघु कारोबार और कम-आय परिवारों के लिए व्यापक वित्तीय सेवा समिति नियुक्त की भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज श्री नचिकेत मोर, केन्द्रीय निदेशक मंडल सदस्य, भारतीय रिज़र्व बैंक की अध्यक्षता में लघु कारोबार और कम-आय परिवारों के लिए व्यापक वित्तीय सेवा समिति की नियुक्ति की घोषणा की। विचारार्थ विषय
-
भारत में वित्तीय समावेशन और वित्तीय गहनता के लिए स्पष्ट और व्यापक विज़न तैयार करना।
-
डिजाइन सिद्धांतों का सेट निर्धारित करना जो वित्तीय समावेशन और वित्तीय गहनता हासिल करने के लिए संस्थागत ढांचों के विकास और विनियमन में मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
-
वर्तमान कार्यनीतियों की समीक्षा करना और नई कार्यनीतियां विकसित करना जो प्रगति की विशेष बाधाओं को सुलझाती हैं और जो डिजाइन सिद्धांतों के अनुरूप वित्तीय समावेशन और वित्तीय गहनता हासिल करने के लिए तेजी से कार्य करने के लिए सहभागियों को प्रोत्साहित करती हैं।
-
राष्ट्रव्यापी आधार पर वित्तीय समावेशन और गहनता के प्रयासों की प्रगति का पता लगाने के लिए व्यापक निगरानी ढांचा विकसित करना।
-
कोई अन्य संबंधित मुद्दे जिस पर समिति अपनी राय देना चाहती हो।
समिति के अध्यक्ष: डॉ. नचिकेत मोर, केन्द्रीय निदेशक मंडल सदस्य, भारतीय रिज़र्व बैंक समिति के सदस्य:
-
सुश्री बिंदु अनंथ, अध्यक्ष, आईएफएमआर ट्रस्ट
-
डॉ. प्रकाश बक्शी, अध्यक्ष, नाबार्ड
-
श्री भरत दोशी, अध्यक्ष, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा फाइनेंसिएल सर्विसेज
-
श्री ए.पी. होता, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम
-
श्री सुनील कौशल, सीईओ, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक इंडिया
-
सुश्री रूपा कुदवा, प्रबंध निदेशक और सीईओ, क्रिसिल लिमिटेड
-
श्रीमती जिया मोदी, प्रबंध सहभागी, एजैडबी एंड पार्टनर्स
-
श्री एस.एस. मुंद्रा, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, बैंक ऑफ बडौदा
-
डॉ. विक्रम पंडित, पूर्व सीईओ, सिटीग्रूप (2007-2012)
-
श्री रमेश रामानाथन, अध्यक्ष, जनालक्ष्मी फाइनेंसिएल सर्विसेज
-
श्रीमती शिखा शर्मा, प्रबंध निदेशक और सीईओ, एक्सिस बैंक
-
श्री ए. उद्गाता, प्रधान मुख्य महाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक – सदस्य सचिव
श्री एस. करुप्पासामी और डॉ. दीपाली पंत जोशी, कार्यपालक निदेशक, भारतीय रिज़र्व बैंक विशेषज्ञ पर्यवेक्षक रहेंगे। सचिवालय सहायता ग्रामीण आयोजना और ऋण विभाग (आरपीसीडी), भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा दी जाएगी। यह समिति अपनी अंतिम रिपोर्ट 31 दिसंबर 2013 तक प्रस्तुत करेगी। अल्पना किल्लावाला प्रधान मुख्य महाप्रबंधक प्रेस प्रकाशनी : 2013-2014/619 |