भारतीय रिज़र्व बैंक ने सोशल मीडिया पर परिचालित मुद्रा नोटों से संबंधित संदेश के बारे में इनकार किया - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने सोशल मीडिया पर परिचालित मुद्रा नोटों से संबंधित संदेश के बारे में इनकार किया
14 दिसंबर 2015 भारतीय रिज़र्व बैंक ने सोशल मीडिया पर परिचालित मुद्रा नोटों से संबंधित संदेश के बारे में इनकार किया भारतीय रिज़र्व बैंक ने सोशल मीडिया पर परिचालित इस प्रकार का कोई संप्रेषण जारी करने के बारे में आज इनकार किया है कि 1 जनवरी 2016 से बैंक उन मुद्रा नोटों को स्वीकार नहीं करेंगे जिन पर कुछ लिखा होगा। रिज़र्व बैंक ने बार-बार कहा है कि इसके द्वारा जारी सभी मुद्रा नोट वैध मुद्रा है और व्यक्ति स्वतंत्र रूप से और बिना किसी भय के इन्हें वस्तुओं और सेवाओं के बदले स्वीकार कर सकते हैं। आकृति 1: यह संदेश गलत है रिज़र्व बैंक ने यह भी कहा है कि वह अपनी स्वच्छ नोट नीति के अनुपालन में बैंकों और आमजनता से अनुरोध करता रहता है कि मुद्रा नोटों पर कुछ न लिखें क्योंकि इससे नोट गंदे हो जाते हैं और उनकी आयु कम हो जाती है। गवर्नर डॉ. रघुराम जी. राजन का ऑडियो जिसमें उन्होंने इस अफवाह का खण्डन किया है। अल्पना किल्लावाला प्रेस प्रकाशनी : 2015-2016/1400 |