भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारत में अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों की मूलभूत सांख्यिकीय विवरणियां – 42वां खंड, मार्च 2013 प्रकाशित की - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारत में अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों की मूलभूत सांख्यिकीय विवरणियां – 42वां खंड, मार्च 2013 प्रकाशित की
28 अक्टूबर 2014 भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारत में अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों की भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अपनी वेबसाइट पर भारत में अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों की मूलभूत सांख्यिकीय विवरणियां प्रकाशित की। श्रृंखला में वर्तमान 42 वां खंड अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों के 31 मार्च 2013 के आंकड़े प्रस्तुत करता है। इस वर्ष से ये आंकड़े भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट पर केवल इलैक्ट्रॉनिक रूप में उपलब्ध होंगे। यह प्रकाशन बैंकिंग क्षेत्र में जमाराशियों और ऋण के विभिन्न आयामों पर कणीय आंकड़े प्रस्तुत करता है। मूलभूत सांख्यिकीय विवरणियों 1 और 2 (बीएसआर 1 और 2) के माध्यम से वार्षिक आधार पर बैंकों की शाखाओं से जानकारी संग्रहित की गई है। मूलभूत सांख्यिकी विवरणी 1 में उधारकर्ता का व्यवसाय/कार्यकलाप तथा संगठनात्मक क्षेत्र, खाते का प्रकार, ब्याज दर, ऋण सीमा और सभी ऋण खातों में बकाया राशि के खाता स्तरीय आंकड़े जबकि मूलभूत सांख्यिकी विवरणी 2 में जमाराशियों के प्रकार और मीयादी जमाराशियों की परिपक्वता का स्वरूप और कर्मचारियों की संख्या संबंधी शाखावार आंकड़े संग्रहित किया जाते हैं। इस प्रकाशन में ऐसी सूचना जनसंख्या समूह, बैंक समूह और राज्य स्तर पर एकत्र की जाती है। इस प्रकाशन की एक विशेषता यह है कि इसमें ऋण की मंजूरी और इसके उपयोग के संबंध में स्थानिक वितरण को शामिल किया जाता है। महत्वपूर्ण विशेषताएं:
अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2014-2015/859 |