भारतीय रिज़र्व बैंक ने निजी क्षेत्र में नए बैंकों के प्रवेश के संबंध में चर्चा पेपर जारी किया - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने निजी क्षेत्र में नए बैंकों के प्रवेश के संबंध में चर्चा पेपर जारी किया
11 अगस्त 2010 भारतीय रिज़र्व बैंक ने निजी क्षेत्र में नए बैंकों के प्रवेश के संबंध में चर्चा पेपर जारी किया भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अपनी वेबसाइट पर ‘निजी क्षेत्र में नए बैंकों के प्रवेश’ पर चर्चा पेपर जारी किया। यह पेपर बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं, औद्योगिक गृहों, अन्य संस्थाओं तथा खासकर जनता से सुझाव/अभिमत प्राप्त करने के लिए जारी किया गया है। चर्चा पेपर में दिए गए निम्नलिखित पहलुओं पर सुझाव और अभिमत आमंत्रित है : 1. नए बैंकों के लिए न्यूनतम पूँजी आवश्यकता और प्रमोटरों का अंशदान 2. प्रमोटर की शेयरधारिता और अन्य शेयरधारकों पर न्यूनतम और अधिकतम सीमा 3. नए बैंकों में विदेशी शेयरधारिता 4. क्या औद्योगिक और व्यावसायिक गृहों को बैंकों को प्रमोट करने की अनुमति दी जाए 5. क्या गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को बैंकों में परिवर्तीत होने अथवा किसी बैंक को प्रमोट करने की अनुमति दी जानी चाहिए 6. नए बैंकों के लिए व्यवसाय प्रतिदर्श (मॉडल) कृपया अपने सुझाव तथा अभिमत अंतिम तारीख 30 सितंबर 2010 तक मुख्य महाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक, बैंकिंग परिचालन और विकास विभाग, केंद्रीय कार्यालय, पाँचवीं मंज़िल, विश्व व्यापार केंद्र-I, कफ परेड़, मुंबई-400005 को भेजें अथवा को इ-मेल करें। इस पेपर में चर्चा किए गए संभाव्य पहलूओं पर प्रतिसूचना, अभिमत और सुझाव प्राप्त करने तथा शेयरधारकों के साथ विस्तृत चर्चा के बाद नए बैंकों को लाइसेंस देने के लिए व्यापक दिशानिर्देश तैयार किए जाएंगे और नए बैंकों के गठन के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। अल्पना किल्लावाला प्रेस प्रकाशनी : 2010-2011/220 |