भारतीय रिज़र्व बैंक ने वित्तीय क्षेत्र में ‘समान कार्य मंच और विनियामक अभिसरण संबंधी प ारूप रिपोर्ट जारी की - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने वित्तीय क्षेत्र में ‘समान कार्य मंच और विनियामक अभिसरण संबंधी प ारूप रिपोर्ट जारी की
13 मार्च 2006
भारतीय रिज़र्व बैंक ने वित्तीय क्षेत्र में ‘समान कार्य मंच’ और विनियामक अभिसरण संबंधी प्रारूप रिपोर्ट जारी की
भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज वित्तीय क्षेत्र में ‘समान कार्य मंच’, विनियामक अभिसरण एवं विनियामक विवाचन से संबंधित मामलों पर आंतरिक समूह की प्रारूप रिपोर्ट जारी की।
गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (एनबीएफसी) जोकि वित्तीय प्रणाली का एक अंग हैं, ऋण संवितरण व्यवस्था के दायरे को बढ़ाकर आर्थिक विकास में अपना योगदान दे रही हैं। कुछ गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां जमाराशि स्वीकार करती हैं और कई जमाराशियां स्वीकार किये बिना ही वित्तीय गतिविधियां संचालित करती हैं। हर तरफ से अर्थव्यवस्था विकसित हो रही है अत: इसके मद्देनज़र कंपनियां, बैंक तथा विदेशी संस्थाएं गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां खोलने में काफी रूचि ले रही हैं। हालांकि बैंक तथा गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां एक ही प्रकार के कारोबार में प्रतिस्पर्धा करते हैं किंतु उन्हें नियंत्रित करने वाले विनियम भिन्न हैं। हालांकि जमाराशियां स्वीकार करने वाली गैर-बैंकिंग कंपनियों तथा बैंकों को नियंत्रित करने वाले विनियम के बीच काफी अच्छा अभिसरण है फिर भी बैंकों की तुलना में उनमें कई महत्त्वपूर्ण विनियामक भिन्नताएं हैं जो विनियामक विवाचन की ओर जाती हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक ने यह आवश्यक समझा है कि बैंकों द्वारा प्रायोजित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों और अन्य गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के बीच समान कार्य भूमि का अध्ययन किया जाए और विनियमक अभिसरण तथा समान कार्य मंच बनाया जाए। इन विषयों का अध्ययन करके अपनी सिफारिशें देने के लिए एक समूह गठित किया गया था। संपूर्ण विनियमों पर कई बैठकें एवं चर्चा करने के बाद इस समूह ने अपनी ड्राफ्ट रिपोर्ट प्रस्तुत की।
अध्ययन के लिए इस समूह की ड्राफ्ट रिपोर्ट भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट (www.rbi.org.in) पर उपलब्ध है। कृपया इस पर अपने अभिमत mksamantray@rbi.org.in या gramesh@rbi.org.in पर प्रेषित करें।
अल्पना किल्लावाला
मुख्य महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2005-2006/1161