भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा “अनुसूचित वाणिज्य बैंकों की जमाराशियां एवं ऋण की तिमाही सांख्यिकी – ‘मार्च 2015’ का प्रकाशन - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा “अनुसूचित वाणिज्य बैंकों की जमाराशियां एवं ऋण की तिमाही सांख्यिकी – ‘मार्च 2015’ का प्रकाशन
22 जून 2015 भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा “अनुसूचित वाणिज्य बैंकों की जमाराशियां एवं भारतीय रिज़र्व बैंक ने 31 मार्च 2015 को समाप्त तिमाही के लिए अनुसूचित वाणिज्य बैंकों की तिमाही सांख्यिकी नामक काल श्रेणी वेब प्रकाशन जारी किया है। यह डेटा https://dbie.rbi.org.in वेब साइट पर जाकर वेब-पेज https://dbie.rbi.org.in/DBIE/dbie.rbi?site=publications पर प्राप्त किया जा सकता है। यह प्रकाशन बैंको द्वारा मूलभूत सांख्यकी विवरणिया (मूसांवि-7) के माध्यम से प्रस्तुत आकड़ों पर आधारित है और अनुसूचित वाणिज्य बैंकों (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक सहित) की संकलित जमाराशियाँ और सकल बैंक ऋण के स्थानिक वितरणों को दर्शाता है। ये आंकड़े राज्य, जिला, केंद्र (तीन या अधिक शाखाओ वाले), जनसंख्या समूह और बैंक समूह के आधार पर वर्गीकृत किये गये हैं। प्रमुख तथ्य:
संगीता दास प्रेस प्रकाशनी: 2014-2015/2715 |