भारतीय रिज़र्व बैंक ने अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों के जमा और ऋण पर सितंबर 2012 के तिमाही आंकड़े जारी किया
3 जून 2013 भारतीय रिज़र्व बैंक ने अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों के जमा और ऋण पर सितंबर 2012 के तिमाही आंकड़े जारी किया भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों के जमा और ऋण पर सितंबर 2012 के तिमाही आंकड़े जारी किया। इस प्रकाशन में 28 सितंबर 2012 तक आधारभूत सांख्यिकीय विवरणी (बीएसआर) –7 पर आधारित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) सहित अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों की कुल जमाराशियों और सकल बैंक ऋण के स्थानिक वितरण पर आंकड़े शामिल हैं। इन आंकड़ों का राज्यों, जिलों, केन्द्रों (शीर्ष 100 और 200 केन्द्रों), जनसंख्या समूहों और बैंक समूहों के अनुसार वर्गीकरण किया गया है। मुख्य-मुख्य बातें: -
सकल जमाराशियों और सकल बैंक ऋण दोनों की वृद्धि में (वर्ष-दर-वर्ष) पूर्ववर्ती तिमाही के साथ-साथ एक वर्ष पूर्व के उनके संबंधित स्तरों से सितंबर 2012 में 13.6 प्रतिशत और 15.1 प्रतिशत तक गिरावट हुई है। जबकि सकल जमाराशियों में गिरावट महानगरीय जनसंख्या समूह में अधिक प्रमुखता के साथ हुई थी, सकल बैंक ऋण में गिरावट महानगरीय और शहरी जनसंख्या समूहों दोनों में हुई थी। -
सकल जमाराशियों के आकार के अनुसार व्यवस्थित शीर्ष एक सौ केन्द्रों का सकल जमाराशियों हिस्सा 68.3 प्रतिशत तथा सकल बैंक ऋण के आकार के अनुसार व्यवस्थित शीर्ष 100 केन्द्रों का सकल बैंक ऋण में हिस्सा 77.4 प्रतिशत था। -
100 मिलियन रुपए अथवा इससे अधिक की जमाराशि वाले केन्द्रों में बैंक कार्यालयों का हिस्सा 70.8 प्रतिशत, सकल जमाराशियों में 97.7 प्रतिशत तथा सकल बैंक ऋण में 94.9 प्रतिशत था। 100 मिलियन रुपए या इससे अधिक बकाया ऋण वाले कार्यालयों में कार्यालयों का हिस्सा 47.9 प्रतिशत, जमाराशियों में 79.6 प्रतिशत और सकल बैंक ऋण में 95.6 प्रतिशत था। -
राष्ट्रीयकृत बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और इसके सहयोगी तथा निजी क्षेत्र के बैंकों का हिस्सा सकल जमाराशियों में क्रमशः 52.0 प्रतिशत, 22.3 प्रतिशत और 18.4 प्रतिशत था और सकल बैंक ऋण में क्रमशः 50.9 प्रतिशत, 22.1 प्रतिशत और 19.6 प्रतिशत था। -
सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (एससीबी) का 28 सितंबर 2012 तक ऋण जमा (सीडी) अनुपात 75.4 प्रतिशत रहा। बैंक समूह स्तर पर विदेशी बैंकों (85.0 प्रतिशत), नए निजी क्षेत्र के बैंकों (81.1 प्रतिशत) और पुराने निजी क्षेत्र के बैंकों (76.9 प्रतिशत) का ऋण जमा अनुपात अखिल भारतीय औसत से अधिक रहा। अजीत प्रसाद सहायक महाप्रबंधक प्रेस प्रकाशनी : 2012-2013/2023 |