भारतीय रिज़र्व बैंक ने आयात आंकड़ा प्रोसेसिंग और निगरानी प्रणाली (आडीपीएमएस) पर कार्यसमूह की रिपोर्ट जारी की
21 अप्रैल 2016 भारतीय रिज़र्व बैंक ने आयात आंकड़ा प्रोसेसिंग और निगरानी प्रणाली (आडीपीएमएस) भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अपनी वेबसाइट पर आयात आंकड़ा प्रोसेसिंग और निगरानी प्रणाली (अध्यक्षः श्री ए.के. पांडे, प्रधान मुख्य महाप्रबंधक, एफईडी, आरबीआई) पर कार्यसमूह की रिपोर्ट उपलब्ध कराई है। चालू आयात संबंधी अनुवर्ती कार्रवाई और निगरानी प्रक्रियाओं में अंतराल की जांच करने के लिए यह कार्यसमूह अक्टूबर 2015 में गठित किया गया था जिसमें केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) राजस्व विभाग (डीओआर), विदेशी व्यापार महानिदेशक (डीजीएफटी), विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय (एमओसीआई), भारतीय विदेशी मुद्रा व्यापारी संघ (एफईडीएआई) और चयनित सार्वजनिक तथा निजी क्षेत्र के बैंकों के प्रतिनिधि शामिल थे। 11 मार्च 2016 को प्रस्तुत अपनी रिपोर्ट में कार्यसमूह ने सिफारिश की है कि मौजूदा आंकड़ा प्रोसेसिंग और निगरानी प्रणाली (ईडीपीएमएस) के सदृश एक मजबूत और प्रभावी आईटी आधारित आयात निगरानी प्रणाली शुरू की जाए। कार्यसमूह ने आईटी आधारित समाधान की सिफारिश की है जिससे कि अंतरालों को प्रभावी ढ़ंग से भरा जा सके और आयात लेनदेन करते समय किसी प्रकार की बोझिल प्रक्रियाओं को जोड़े बिना मौजूदा प्रणालियों और प्रक्रियाओं में कमजोरी को दूर किया जा सके। प्रस्तावित आईडीपीएमएस की मुख्य विशेषताएं निम्नानुसार हैं:
भारतीय रिज़र्व बैंक सीमाशुल्क और अन्य स्टेकहोल्डरों के संयुक्त तत्वावधान में सूचित आईटी आधारित प्रसंस्करण व निगरानी प्रणाली पर कार्य करना शुरू किया है तथा नई प्रणाली के कार्यान्वयन की तारीख अलग से अधिसूचित की जाएगी। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2015-2016/2468 |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: