भारतीय रिज़र्व बैंक ने “भारत में बैंकों से संबंधित सांख्यिकीय तालिकाएँ: 2023-24” जारी किया - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने “भारत में बैंकों से संबंधित सांख्यिकीय तालिकाएँ: 2023-24” जारी किया
भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज 'भारत में बैंकों से संबंधित सांख्यिकीय तालिकाएँ: 2023-24’ शीर्षक से अपना वेब प्रकाशन जारी किया, जिसमें भारतीय बैंकिंग क्षेत्र की गतिविधियों को शामिल किया गया है। प्रकाशन में अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर) के संबंध में उनकी परिपक्वता प्रोफ़ाइल सहित देयताओं और आस्तियों के प्रमुख मदों पर इकाई-वार जानकारी; आय और व्यय; चुनिंदा वित्तीय अनुपातों, कर्मचारियों की संख्या और प्राथमिकता-प्राप्त क्षेत्र के अग्रिमों का विवरण प्रदान किया गया है। इसके अलावा, जोखिम भारित आस्तियों की तुलना में पूंजी अनुपात (सीआरएआर), अनर्जक आस्तियां (एनपीए), संवेदनशील क्षेत्रों का एक्सपोजर, आकस्मिक देयताएं और अदावी जमाराशियाँ शामिल हैं। यह ग्रामीण सहकारी बैंकों का समेकित तुलन पत्र का राज्य-वार वितरण भी प्रस्तुत करता है। इस प्रकाशन को भारतीय रिज़र्व बैंक की भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी डेटाबेस (डीबीआईई) (https://dbie.rbi.org.in) पोर्टल पर ‘प्रकाशन’ टैब के अंतर्गत देखा जा सकता है, जहां सभी चरों पर समय शृंखला को 2023-24 तक अद्यतन किया गया है।
अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2024-2025/1782 |