भारतीय रिज़र्व बैंक ने निवासियों द्वारा पण्य-वस्तुओं के मूल्य जोखिम की हेजिंग संबंधी कार्यसमूह की रिपोर्ट पर अभिमत/फीडबैक मांगे - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने निवासियों द्वारा पण्य-वस्तुओं के मूल्य जोखिम की हेजिंग संबंधी कार्यसमूह की रिपोर्ट पर अभिमत/फीडबैक मांगे
16 नवंबर 2017 भारतीय रिज़र्व बैंक ने निवासियों द्वारा पण्य-वस्तुओं के मूल्य जोखिम की हेजिंग संबंधी भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अपनी वेबसाइट पर निवासियों द्वारा पण्य-वस्तुओं के मूल्य जोखिम की हेजिंग संबंधी कार्यसमूह (अध्यक्षः श्री चंदन सिन्हा, पूर्व कार्यपालक निदेशक, आरबीआई) की रिपोर्ट उपलब्ध कराई है। इस रिपोर्ट पर सुझाव/अभिमत, यदि कोई हो, निम्नलिखित को 15 दिसंबर 2017 तक भेजे जा सकते हैं: मुख्य महाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक, या विषय लाइनः पण्य-वस्तुओं के मूल्य जोखिम की हेजिंग पर फीडबैक के साथ ई-मेल किए जा सकते हैं। पृष्ठभूमि: भारतीय अर्थव्यवस्था के विश्व अर्थव्यवस्था के साथ बढ़ते एकीकरण और बढ़ते सीमापार व्यापार से पण्य-वस्तुओं के मूल्य जोखिम पर भारतीय संस्थाओं का एक्सपोज़र बढ़ गया है। भारतीय रिज़र्व बैंक हमारी घरेलू पण्य-वस्तु डेरिवेटिव बाजार के विकास चरण के दौरान समुद्रपारीय बाजारों में निवासियों द्वारा पण्य-वस्तुओं के मूल्य जोखिम की हेजिंग के लिए दिशानिर्देशों की समीक्षा करने हेतु एक कार्यसमूह का गठन किया है जिसके विचारार्थ विषय निम्नानुसार होंगे:
जोस जे. कट्टूर प्रेस प्रकाशनी: 2017-2018/1358 |