भारतीय रिज़र्व बैंक ने सूचना सुरक्षा, इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग प्रौद्योगिकी, जोखिम प्रबंधन तथा साइबर धोखाधड़ियों पर कार्यदल की रिपोर्ट पर अभिमत आमंत्रित किया - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने सूचना सुरक्षा, इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग प्रौद्योगिकी, जोखिम प्रबंधन तथा साइबर धोखाधड़ियों पर कार्यदल की रिपोर्ट पर अभिमत आमंत्रित किया
1 फरवरी 2011 भारतीय रिज़र्व बैंक ने सूचना सुरक्षा, इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग प्रौद्योगिकी, जोखिम प्रबंधन तथा भारतीय रिज़र्व बैंक ने सभी हितधारकों एवं समग्रतः आम जनता से सूचना सुरक्षा, इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग प्रौद्योगिकी, जोखिम प्रबंधन तथा साइबर धोखाधड़ियों पर कार्यदल (अध्यक्ष: श्री जी गोपालकृष्ण, कार्यपालक निदेशक, भारतीय रिज़र्व बैंक) की रिपोर्ट पर अभिमत/सुझाव आमंत्रित किए हैं। कृपया अपने अभिमत/सुझाव/विचार अंतिम तारीख 14 फरवरी 2011 तक प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक, बैंकिंग पर्यवेक्षण विभाग, केंद्रीय कार्यालय, तीसरी मंजि़ल, विश्व व्यापार केंद्र, कफ परेड, मुंबई–400005 को भेजें अथवा ई-मेल करें। आपको यह याद होगा कि यह कार्यदल अप्रैल 2010 के मौद्रिक नीति वक्तव्य में की गई घोषणा के अनुसरण में किया गया था। इसका उद्देश्य सूचना प्रौद्योगिकी उपायों, साइबर धोखाधड़ियों, आईटी नियंत्रणों एवं संबंधित क्षेत्रों की प्रभावशीलता के बारे में आश्वासन से संबंधित रिज़र्व बैंक के दिशानिर्देशों को बढ़ावा देना है। यह रिपोर्ट 21 जनवरी 2011 को भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट पर जारी की गई थी। आर. आर. सिन्हा प्रेस प्रकाशनी : 2010-2011/1093 |