भारतीय रिज़र्व बैंक ने वित्तीय बेंचमार्क पर समिति का गठन किया - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने वित्तीय बेंचमार्क पर समिति का गठन किया
28 जून 2013 भारतीय रिज़र्व बैंक ने वित्तीय बेंचमार्क पर समिति का गठन किया वित्तीय बेंचमार्क से संबंधित हाल की वैश्विक गतिविधियों और विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों द्वारा कार्यान्वित किए गए संबंधित सुधारों के संदर्भ में भारत में प्रमुख वित्तीय बेंचमार्कों के परिकलन और प्रसार की प्रक्रिया, बेंचमार्कों और अन्य संबंधित मुद्दों के परिकलन में शामिल संस्थानों में अभिशासन तंत्रों की समीक्षा करने की आवश्यकता है। भारतीय रिज़र्व बैंक ने वित्तीय बेंचमार्कों से संबंधित विभिन्न मुद्दों का अध्ययन करने के लिए समिति गठित की है। इस समिति के अध्यक्ष कार्यपालक निदेशक श्री पी. विजय भास्कर होंगे और इसमें चयनित बाजार प्रतिभागियों, सीसीआईएल और शिक्षण संस्थाओं का प्रतिनिधित्व होगा। भारतीय रिज़र्व बैंक (वित्तीय बाजार विभाग, बैंकिंग परिचालन और विकास विभाग, विधि विभाग) के वरिष्ठ अधिकारी भी इस समिति के सदस्य होंगे। समिति के विचारार्थ विषय निम्नानुसार होंगे:
सुचेता वाझकर प्रेस प्रकाशनी : 2012-2013/2199 |