RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S1

Press Releases Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

81167899

भारतीय रिज़र्व बैंक अपनी वेबसाइट पर समुद्रपारीय प्रत्यक्ष निवेश पर आँकड़े डालेगा

22 जून 2011

भारतीय रिज़र्व बैंक अपनी वेबसाइट पर समुद्रपारीय प्रत्यक्ष निवेश पर आँकड़े डालेगा

भारतीय रिज़र्व बैंक ने यह निर्णय लिया है कि वह जुलाई 2011 से भारतीय कंपनियों /फॉर्म ओडीआइ में प्रधिकृत व्यापरियों द्वारा यथा रिपोर्ट की गई पर्टियों द्वारा समुद्रपारीय प्रत्यक्ष निवेश के कारण बहिर्वाह को मासिक आधार पर अपनी वेबसाइट पर डालेगा। इस रिपोर्ट में निम्नलिखित क्षेत्र अर्थात् भारतीय कंपनी/पार्टी का नाम, संयुक्त उद्यम/पूर्ण रूप से स्वाधिकृत सहायक कंपनी (जेवी/डब्ल्यूओएस), उस देश का नाम जहाँ निवेश किया गया है, संयुक्त उद्यम/पूर्ण रूप से स्वाधिकृत सहायक कंपनी (जेवी/डब्ल्यूओएस) की प्रमुख गतिविधि, इक्विटी को शामिल करते हुए संयुक्त उद्यम/पूर्ण रूप से स्वाधिकृत सहायक कंपनी (जेवी/ डब्ल्यूओएस) में मूल कंपनी की वित्तीय प्रतिबद्धता, मिलियन अमरीकी डॉलर में निर्गत ऋण और गारंटियाँ शामिल होंगी। पूर्व अवधि के संबंध में जुलाई 2007 से मई 2011 तक के आँकड़े भी जारी किए जा रहे हैं।

भारतीय रिज़र्व बैंक और सरकार के प्रयत्न के एक भाग के रूप में यह प्रयास किया गया है कि सूचना का व्यापक प्रसारण हो तथा अधिक पारदर्शिता लायी जाए क्योंकि संयुक्त उद्यम/पूर्ण रूप से स्वाधिकृत सहायक कंपनी (जेवी/डब्ल्यूओएस) को भारत तथा दूसरे देशों के बीच आर्थिक सहयोग के एक व्यापक माध्यम के रूप में देखा जा रहा है। ऐसे समुद्रपारीय निवेश हमारे आयात में वृद्धि, प्रौद्योगिकी और कौशल के अंतरण, आर एण्ड डी के परिणामों की सहभागिता, व्यापक वैश्विक बाजार तक पहुँच, ब्रॉण्ड छवि को प्रोत्साहन, भारत तथा मेज़बान देश में रोजगार का उत्पादन एवं उपलब्ध कच्चे माल के उपयोग को उत्प्रेरित करते हैं।

भारतीय समुद्रपारीय निवेश नीतियों को एक वैश्वीकृत वातावरण में विकसित हो रही अर्थव्यवस्था की परिवर्तित जरूरतों को पूरा करने के लिए क्रमिक रूप से उदारीकृत और सरलीकृत किया गया है। वह नीति जो निर्यात प्रोत्साहन तथा दूसरे देशों के साथ आर्थिक सहबद्धता की सुदृढ़ता की एक रणनीति के रूप में विकसित की गई थी उसके  क्षेत्र और आकार को खासकर, जून 2000 में विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम (फेमा) लागू किए जाने के बाद उल्लेखनीय रूप से अनुरूप बनाया गया है। वर्ष 2003 के बाद की अवधि में इस नीति ने कार्पोरेट संस्थाओं और पंजीकृत सहभागिताओं को स्वचालित मार्ग के अंतर्गत वर्तमान में उनकी निवल संपत्ति के 400% की सीमा तक विदेश में वास्तविक व्यापार में निवेश के लिए सहायता प्रदान की है। पिछले चार वर्षों में समुद्रपारीय निवेश के सकल आँकड़े नीचे दिए गए है:

अप्रैल 2007 से 31 मई 2011 की अवधि में भारत से बहिर्वाह प्रत्यक्ष विदेशी निवेश

(आँकड़े मिलियन अमरीकी डॉलर में)

अवधि

वित्तीय प्रतिबद्धता

अप्रैल-मार्च

इक्विटी

ऋण

जारी गारंटियाँ

योग

2007-2008

11269.18

2718.02

6959.96

20947.16

2008-2009

10732.26

3329.00

3104.88

17166.14

2009-2010

6763.27

3620.19

7603.79

17987.25

2010-2011

9351.77

7346.89

27230.52

43929.18

अप्रैल से मई 2011

731.41

3193.24

1166.23

5090.88

फॉर्म ओडीआइ में प्राधिकृत व्यापारियों द्वारा की गई रिपोर्ट के अनुसार

अजीत प्रसाद
सहायक महाप्रबंधक

प्रेस पकाशनी:2010-2011/1855   

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?