भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारत सरकार की दिनांकित प्रतिभूतियों की ओएमओ बिक्री नीलामी को वापस लिया - आरबीआई - Reserve Bank of India
80118451
17 नवंबर 2017
को प्रकाशित
भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारत सरकार की दिनांकित प्रतिभूतियों की ओएमओ बिक्री नीलामी को वापस लिया
17 नवंबर 2017 भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारत सरकार की दिनांकित प्रतिभूतियों की हाल की बाजार की गतिविधियों और वर्तमान तथा उभरती चलनिधि स्थितियों के आधार पर यह निर्णय लिया गया है कि 23 नवंबर 2017 (गुरुवार) के लिए खुला बाजार बिक्री परिचालन वापस ले लिया जाए। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2017-2018/1378 |
प्ले हो रहा है
सुनें
क्या यह पेज उपयोगी था?