रिज़र्व बैंक वर्किंग पेपर सं. 12/2020: “भारत में बैंक पूंजी और मौद्रिक नीति संचरण” - आरबीआई - Reserve Bank of India
रिज़र्व बैंक वर्किंग पेपर सं. 12/2020: “भारत में बैंक पूंजी और मौद्रिक नीति संचरण”
16 अक्तूबर 2020 रिज़र्व बैंक वर्किंग पेपर सं. 12/2020: “भारत में बैंक पूंजी और मौद्रिक नीति संचरण” भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अपनी वेबसाइट पर भारतीय रिज़र्व बैंक वर्किंग पेपर श्रृंखला के तहत " भारत में बैंक पूंजी और मौद्रिक नीति संचरण " शीर्षक से एक वर्किंग पेपर रखा*। पेपर का लेखन सिलु मुदुली और हरेंद्र बेहरा ने किया है। यह पेपर वैश्विक वित्तीय संकट अवधि के पश्चात भारत में मौद्रिक नीति संचरण में बैंक पूंजी की भूमिका की जांच करता है। बैंक पूंजी चैनल बताता है कि मौद्रिक नीति कैसे किसी बैंक की समग्र पूंजी स्थिति को प्रभावित करके बैंक ऋण देने को प्रभावित कर सकती है। इस प्रकार, बैंकों के ऋण देने और उधार लेने की गतिविधि में पूंजी की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है। पेपर के प्रमुख निष्कर्ष हैं:
(योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2020-2021/502 * रिज़र्व बैंक ने आरबीआई वर्किंग पेपर श्रृंखला की शुरुआत मार्च 2011 में की थी। ये पेपर रिज़र्व बैंक के स्टाफ सदस्यों द्वारा किए जा रहे अनुसंधान प्रस्तुत करते हैं और अभिमत प्राप्त करने और इस पर अधिक चर्चा के लिए इन्हें प्रसारित किया जाता है। इन पेपरों में व्यक्त विचार लेखकों के होते हैं, भारतीय रिज़र्व बैंक के नहीं होते हैं। अभिमत और टिप्पणियां कृपया लेखकों को भेजी जाएं। इन पेपरों के उद्धरण और उपयोग में इनके अनंतिम स्वरूप का ध्यान रखा जाए। |