रिज़र्व बैंक वर्किंग पेपर सं. 15/2020: भारत में प्रवृत्ति मुद्रास्फीति मापना
28 दिसंबर 2020
रिज़र्व बैंक वर्किंग पेपर सं. 15/2020: भारत में प्रवृत्ति मुद्रास्फीति मापना
भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अपनी वेबसाइट पर भारतीय रिज़र्व बैंक वर्किंग पेपर श्रृंखला के तहत "भारत में प्रवृत्ति मुद्रास्फीति मापना" शीर्षक से एक वर्किंग पेपर रखा*। पेपर का लेखन हरेन्द्र कुमार बेहरा और माइकल देवव्रत पात्र ने किया है।
मौद्रिक नीति डिजाइन और संचालन के लिए केंद्रीय प्रवृत्ति मुद्रास्फीति की अवधारणा है, जिस स्तर पर वास्तविक मुद्रास्फीति के परिणामों को विभिन्न स्रोतों से अल्पावधि उतार-चढ़ाव के बाद अभिसारित होने की उम्मीद है। उक्त पेपर भारत में प्रवृत्ति मुद्रास्फीति का अनुमान लगाने का प्रयास करता है, जो एक प्रश्न के उत्तर को खोजने के लिए प्रयास करता है जो कि लचीली मुद्रास्फीति लक्ष्यीकरण (एफआईटी) की जड़ तक जाता है - क्या मुद्रास्फीति का लक्ष्य अपनी प्रवृत्ति के अनुरूप है?
यह पेपर पाता है कि 2014 के बाद से प्रवृत्ति मुद्रास्फीति में लगातार 4.1- 4.3 प्रतिशत की गिरावट देखी जा रही है। प्रवृत्ति के बहुत नीचे का निर्धारित लक्ष्य मौद्रिक नीति के लिए एक अपस्फीति पूर्वाग्रह प्रदान करता है क्योंकि यह लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अर्थव्यवस्था आंतरिक रूप से क्या सहन कर सकता है के सापेक्ष अत्यधिक विनाशकारी क्षमता (ओवरकिल) हो जाएगा। तुलनात्मक रूप से, एक लक्ष्य जो प्रवृत्ति के ऊपर तय किया गया है, वह मौद्रिक नीति को भी विस्तारित करता है और मुद्रास्फीति के झटके और असमान अपेक्षाओं से ग्रस्त है। इसलिए, मुद्रास्फीति लक्ष्य को 4 प्रतिशत पर बनाए रखना भारत के लिए उचित है।
(योगेश दयाल) मुख्य महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2020-2021/839
* रिज़र्व बैंक ने आरबीआई वर्किंग पेपर श्रृंखला की शुरुआत मार्च 2011 में की थी। ये पेपर रिज़र्व बैंक के स्टाफ सदस्यों द्वारा किए जा रहे अनुसंधान प्रस्तुत करते हैं और अभिमत प्राप्त करने और इस पर अधिक चर्चा के लिए इन्हें प्रसारित किया जाता है। इन पेपरों में व्यक्त विचार लेखकों के होते हैं, भारतीय रिज़र्व बैंक के नहीं होते हैं। अभिमत और टिप्पणियां कृपया लेखकों को भेजी जाएं। इन पेपरों के उद्धरण और उपयोग में इनके अनंतिम स्वरूप का ध्यान रखा जाए।
RbiTtsCommonUtility
प्ले हो रहा है
सुनें
LOADING...
0:062:49
संबंधित एसेट
आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक
RbiSocialMediaUtility
इस पेज को शेयर करें:
आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!
RbiWasItHelpfulUtility
क्या यह पेज उपयोगी था?धन्यवाद!
अधिक जानकारी देना चाहेंगे?
प्रतिक्रिया के लिए आपका धन्यवाद!प्रतिक्रिया के लिए आपका धन्यवाद!