रिज़र्व बैंक ने मांग पर लक्षित दीर्घावधि रेपो परिचालनों की घोषणा की - आरबीआई - Reserve Bank of India
रिज़र्व बैंक ने मांग पर लक्षित दीर्घावधि रेपो परिचालनों की घोषणा की
21 अक्तूबर 2020 रिज़र्व बैंक ने मांग पर लक्षित दीर्घावधि रेपो परिचालनों की घोषणा की 09 अक्टूबर 2020 को विकासात्मक और विनियामक नीतियों के वक्तव्य में घोषित किए अनुसार, पॉलिसी रेपो दर से सहलग्न अस्थायी दर पर कुल ₹1,00,000 करोड़ तक की राशि के लिए तीन वर्षों तक के लक्षित दीर्घावधि रेपो परिचालनों को मांग पर संचालित करने का निर्णय लिया है। 2. इस योजना के तहत बैंकों द्वारा प्राप्त चलनिधि को संस्था द्वारा विशिष्ट क्षेत्रों (अनुबंध 1) के लिए जारी कॉरपोरेट बॉन्ड, वाणिज्यिक पेपर और गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर में नियोजित किया जाना चाहिए जो 30 सितंबर 2020 को ऐसे लिखतों में अपने निवेश के बकाया स्तर के अलावा हो। इस योजना के तहत प्राप्त चलनिधि का उपयोग इन क्षेत्रों के ऋणों और अग्रिमों को बढ़ाने के लिए भी किया जा सकता है। 3. इस सुविधा के तहत बैंकों द्वारा किए गए निवेश को परिपक्वता तक धारित (एचटीएम) के रूप में वर्गीकृत किया जाएगा, यहां तक कि कुल निवेश का 25 प्रतिशत से अधिक एचटीएम पोर्टफोलियो में शामिल करने की अनुमति है। इस सुविधा के तहत सभी एक्सपोज़र को बड़े एक्सपोज़र फ्रेमवर्क (एलईएफ) के तहत गणना से छूट दी जाएगी। 4. योजना का परिचालन ब्यौरा अनुबंध 2 में दिया गया है। (योगेश दयाल) प्रेस प्रकाशनी: 2020-2021/520 |