भारतीय रिज़र्व बैंक ने नई खुदरा भुगतान प्रणालियों के प्राधिकार पर टिप्पणियां मांगी - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने नई खुदरा भुगतान प्रणालियों के प्राधिकार पर टिप्पणियां मांगी
21 जनवरी 2019 भारतीय रिज़र्व बैंक ने नई खुदरा भुगतान प्रणालियों के प्राधिकार पर टिप्पणियां मांगी रिज़र्व बैंक ने अपनी वेबसाइट पर आम जनता की टिप्पणियों के लिए नई खुदरा भुगतान प्रणालियों पर नीति पत्र उपलब्ध कराया है। दूसरे द्विमासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य 2018-19 के साथ जारी विकासात्मक और विनियामकीय नीति वक्तव्य में, रिज़र्व बैंक ने घोषणा की थी कि रिज़र्व बैंक अखिल भारतीय भुगतान मंचों में भागीदारी करने और इन्हें बढ़ावा देने के लिए अधिक निवेशकों को प्रोत्साहित करेगा तथा 30 सितंबर 2018 तक आम जनता के परामर्श के लिए नीति पत्र लाएगा। इसका उद्देश्य वित्तीय स्थिरता दृष्टिकोण से खुदरा भुगतान बाजार में संकेंद्रण जोखिम को कम करना और नवोन्मेष तथा प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना था। रिज़र्व बैंक सभी स्टेकधारकों और आम जनता से 20 फरवरी 2019 तक नीति पत्र पर टिप्पणियां आमंत्रित करता है। टिप्पणियां डाक के माध्यम से मुख्य महाप्रबंधक, भुगतान और निपटान प्रणाली विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, केंद्रीय कार्यालय, 14वीं मंजिल, शहीद भगत सिंह मार्ग, मुंबई-400001 को भेजी जा सकती हैं या ई-मेल द्वारा प्रेषित की जा सकती है। जोस जे. कट्टूर प्रेस प्रकाशनी: 2018-2019/1708 |