31 मार्च 2023 बैंक ऋण का क्षेत्र-वार अभिनियोजन – फरवरी 2023 फरवरी 20231 महीने के लिए 40 चुनिंदा अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों से जुटाए गए बैंक ऋण के क्षेत्र-वार अभिनियोजन संबंधी आंकड़ें, जो सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों द्वारा अभिनियोजित कुल खाद्येतर ऋण का लगभग 93 प्रतिशत होता है, विवरण I और II में दिए गए हैं। वर्ष-दर-वर्ष (व-द-व) आधार पर देखें तो, खाद्येतर बैंक ऋण2 में फरवरी 2023 में 15.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि एक वर्ष पहले यह 9.2 प्रतिशत थी। बैंक ऋण के क्षेत्र-वार अभिनियोजन की मुख्य बातें नीचे दी गई हैं:
-
फरवरी 2023 में कृषि और संबद्ध कार्यकलापों के लिए प्रदत्त ऋण में 14.9 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) की वृद्धि हुई, जबकि एक वर्ष पहले यह 10.3 प्रतिशत थी।
-
उद्योग क्षेत्र को प्रदत्त ऋण में फरवरी 2023 में 7.0 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि यह फरवरी 2022 में 6.7 प्रतिशत थी। आकार के अनुसार देखें तो, बड़े उद्योग को प्रदत्त ऋण में एक वर्ष पहले के 0.9 प्रतिशत की वृद्धि की तुलना में 5.0 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। मध्यम उद्योगों को प्रदत्त ऋण में 53.8 प्रतिशत की तुलना में 13.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई। सूक्ष्म और लघु उद्योगों को प्रदत्त ऋण में फरवरी 2023 में 13.2 प्रतिशत की वृद्धि (एक वर्ष पहले 24.0 प्रतिशत) दर्ज की गई।
-
उद्योग के भीतर, ‘सभी इंजीनियरिंग’, ‘मूल धातु और धातु उत्पादों’, ‘पेय पदार्थ और तंबाकू’, ‘सीमेंट और सीमेंट उत्पादों’, ‘रसायन और रासायनिक उत्पादों’, ‘निर्माण’, ‘कांच और कांच की वस्तुओं’, ‘खनन और उत्खनन’, ‘पेट्रोलियम, कोयला उत्पादों’और परमाणु ईंधन’, ‘वाहन, वाहन के पुर्जों और परिवहन उपकरण’ एवं ‘लकड़ी और लकड़ी के उत्पादों’ हेतु प्रदत्त ऋण वृद्धि में फरवरी 2023 में पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में बढ़ोत्तरी हुई। ‘खाद्य प्रसंस्करण’, ‘रत्न और आभूषण’, ‘अवसंरचना’, ‘चमड़ा और चमड़े के उत्पादों’, ‘कागज और कागज के उत्पादों’, ‘रबड़, प्लास्टिक और उसके उत्पादों’ एवं ‘कपड़ा’ की ऋण वृद्धि में गिरावट/कमी आई।
-
सेवा क्षेत्र को प्रदत्त ऋण एक वर्ष पहले के 6.2 प्रतिशत की तुलना में फरवरी 2023 में 20.7 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) पर मजबूत था, जिसका मुख्य कारण ‘गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी)’ द्वारा ऋण उठाव में सुधार था।
-
वैयक्तिक ऋण वृद्धि एक वर्ष पहले के 12.5 प्रतिशत की तुलना में फरवरी 2023 में बढ़कर 20.4 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) हो गई, जिसका मुख्य कारण ‘आवास ऋण’ था।
अजीत प्रसाद निदेशक (संचार) प्रेस प्रकाशनी: 2022-2023/1941
|