RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S3

Press Releases Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

80051944

बैंकिंग सेवाओं में अंतर्राष्‍ट्रीय कारोबार पर सर्वेक्षण: 2015-16

19 अक्टूबर 2016

बैंकिंग सेवाओं में अंतर्राष्‍ट्रीय कारोबार पर सर्वेक्षण: 2015-16

भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अपनी वेबसाइट पर बैंकिंग सेवाओं में अंतर्राष्‍ट्रीय कारोबार पर सर्वेक्षण: 2015-16 से संबंधित आंकड़े जारी किए जो विदेशों में परिचालनरत भारतीय बैंकों की शाखाओं/सहायक संस्‍थाओं तथा भारत में परिचालनरत विदेशी बैंकों की शाखाओं/ सहायक संस्‍थाओं के संबंध में जानकारी उपलब्‍ध कराते हैं। यह सर्वेक्षण ग्राहकों को प्रभारित स्‍पष्‍ट/अस्‍पष्‍ट शुल्‍क/कमीशन पर आधारित बैंकों द्वारा दी गई वित्‍तीय सहायक सेवाओं (इन सेवाओं के ब्‍यौरे अनुलग्‍नक में दिए गए हैं) पर आंकड़े प्राप्त किए जाते हैं। सर्वेक्षण के इस दौर में भारतीय बैंकों की 201 समुद्रपारीय शाखाओं और 249 समुद्रपारीय सहायक संस्‍थाओं तथा भारत में परिचालनरत विदेशी बैंकों की 317 शाखाओं को शामिल किया गया है।

मुख्‍य निष्‍कर्ष :

  • रोजगार वितरण और वृद्धि : वर्ष 2015-16 में विदेशों में परिचालनरत भारतीय बैंकों की शाखाओं ने स्‍थानीय स्रोतों से 63.1 प्रतिशत कर्मचारियों, भारत से 33.9 प्रतिशत और शेष 3.0 प्रतिशत कर्मचारियों को अन्‍य देशों से नियोजित किया है। इसके विपरीत, भारत में कार्यरत विदेशी बैंकों के मामले में कुल कर्मचरारियों में स्‍थानीय कर्मचारियों का हिस्‍सा 99.4 प्रतिशत रहा। वर्ष के दौरान भारतीय बैंकों की समुद्रपारीय शाखाओं और भारत में परिचालनरत विदेशी बैंकों कर्मचारियों की कुल संख्‍या क्रमशः 3.7 प्रतिशत और 4.4 प्रतिशत बढ़ी है (सारणी 1)।

  • ऋण और जमा वृद्धि : वर्ष 2015-16 के दौरान बैंकों के दोनों समूहों ने कारोबारी वृद्धि दर्ज की। विदेशों में परिचालनरत भारतीय बैंकों की शाखाओं ने 5.8 प्रतिशत की क्रेडिट वृद्धि के साथ मार्च 2016 में 8,813 बिलियन (132.9 बिलियन अमेरिकी डालर) ऋण दर्ज किया और भारत में परिचालनरत विदेशी बैंकों का उधार 12.4 प्रतिशत बढ़कर 3,776.6 बिलियन (56.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर) हो गया है। दूसरी तरफ, भारत में परिचालनरत विदेशी बैंकों जमाराशि 13.7 प्रतिशत बढ़कर मार्च 2016 में 4576.9 बिलियन (69.0 बिलियन अमेरिकी डॉलर) हो गई जबकि विदेशों में परिचालनरत भारतीय बैंकों की जमाराशि 0.9 प्रतिशत की हल्की गिरावट के साथ 5607.1 बिलियन (84.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर) हो गई (सारणी 2)।

  • आय और व्‍यय : वर्ष 2015-16 के दौरान विदेशों में कार्यरत भारतीय बैंकों की शाखाओं की कुल आय 19.7 प्रतिशत बढ़कर 452.0 बिलियन (6.8 बिलियन अमेरिकी डालर) हो गई जबकि भारत में परिचालनरत विदेशी बैंकों की आय 0.3 बिलियन की थोड़ी सी गिरावट के साथ 647.4 बिलियन (9.8 बिलियन अमेरिकी डालर) हो गई। भारतीय बैंकों की समुद्रपारीय शाखओं और भारत में परिचालनरत विदेशी बैंकों के व्यय की तुलना में कुल आय का अनुपात क्रमशः 109.2 प्रतिशत और 130.0 प्रतिशत रहा (सारणी 3)।

  • शुल्‍क आय का सृजन : भारतीय बैंकों की विदेशों में कार्यरत शाखाओं द्वारा सृजित शुल्‍क आय पिछले वर्ष के 94.3 बिलियन (1.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर) से घटकर वर्ष 2015-16 में 86.8 बिलियन (1.3 बिलियन अमरीकी डॉलर) हो गई। भारत में परिचालनरत विदेशी बैंकों की शुल्‍क आय भी पिछले वर्ष के 72.7 बिलियन (1.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर) से घटकर 70.8 बिलियन (1.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर) हो गई (सारणी 4)।

  • गतिविधि-वार बैंकिंग सेवाएं : विदेशों में कार्यरत भारतीय बैंकों की शाखाओं ने ऋण संबंधी सेवाएं, 'डेरिवेटिव, स्‍टॉक, प्रतिभूति, विदेशी मुद्रा कारोबार सेवाएं' तथा व्‍यापार वित्‍त संबंधी सेवाएं प्रदान करते हुए शुल्‍क आय का बड़ा हिस्‍सा प्राप्‍त किया। दूसरी तरफ, भारत में परिचालनरत विदेशी बैंकों के लिए शुल्‍क आय का प्रमुख स्रोत भुगतान और मुद्रा अंतरण सेवाएं, 'डेरिवेटिव, स्‍टॉक, प्रतिभूति, विदेशी मुद्रा कारोबार सेवाएं' तथा व्‍यापार वित्‍त संबंधी सेवाएं था (सारणी 4)।

  • देश-वार बैंकिंग सेवाएं : शुल्क आय के मामले में बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने में यूके में भारतीय बैंक सेवाओं का योगदान सबसे अधिक था, इसके बाद यूएई और हांग कांग थे (सारणी 5)।

वर्ष 2015-16 के लिए बैंकिंग सेवाओं में अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर सर्वेक्षण के परिणामों का विश्लेषण करने वाला आलेख भारतीय रिज़र्व बैंक बुलेटिन के नवंबर 2016 अंक में प्रकाशित किया जा रहा है।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी : 2016-2017/970


अनुबंध

तालिका 1: भारतीय बैंकों की समुद्रपारीय शाखाओं, सहायक संस्थाओं और भारत में परिचालित विदेशी बैंकों के रोजगार वितरण
  भारतीय बैंकों की विदेशों में कार्यरत शाखाएं विदेशी में कार्यरत भारतीय बैंकों की सहायक संस्थाएं भारत में विदेशी बैंकों की शाखांए
2014-15 2015-16 2014-15 2015-16 2014-15 2015-16
शाखाओं की कुल संख्या 178 201 235 249 313 317
कर्मचारियों की कुल संख्या 3,897 4,040 3,424 3,382 25,519 26,642
जिसमें से:            
स्थानीय 2,437 2,549 2,832 2,910 25,354 26,487
भारतीय 1,322 1,368 469 398 NA NA
अन्य 138 123 123 74 165 155
नोट्स (सभी तालिकाओं के लिए लागू) : एनए: लागू नहीं।
वित्तीय वर्ष -के अंत में भारतीय रिजर्व बैंक की संदर्भ दर का रुपया-अमेरिकी डॉलर रूपांतरण के लिए उपयोग किया जाता है।
कोष्ठकों में दिए गए आंकड़े संबंधित मद में वार्षिक वृद्धि का संकेत दशाते है।
वर्ष 2015-16 के लिए डेटा अनंतिम हैं।

तालिका 2: भारतीय बैंकों की समुद्रपारीय शाखाओं, सहायक संस्थाओं और भारत में परिचालित विदेशी बैंकों के बैलेंस शीट की मदें (मार्च अंत तक)
मदें राशि बिलियन में राशि यूएस$ बिलियन में
2014-15 2015-16 2014-15 2015-16
भारतीय बैंकों की विदेशों में कार्यरत शाखाएं
बढ़ाया हुआ क्रेडिट 8,331.5 8,813.0 133.1 132.9
जुटाई गई जमाराशि 5,659.3 5,607.1 90.4 84.5
कुल आस्तियां/देयताएं 14,520.0 15,101.7 232.0 227.7
विदेशी में कार्यरत भारतीय बैंकों की सहायक संस्थाएं
बढ़ाया हुआ क्रेडिट 756.3 895.5 12.1 13.5
जुटाई गई जमाराशि 621.8 714.0 9.9 10.8
कुल आस्तियां/देयताएं 1,069.5 1,289.0 17.1 19.4
भारत में विदेशी बैंकों की शाखाएं
बढ़ाया हुआ क्रेडिट 3,359.9 3,777.6 53.7 56.9
जुटाई गई जमाराशि 4,025.3 4,576.9 64.3 69.0
कुल आस्तियां/देयताएं 7,497.6 8,172.7 119.8 123.2

तालिका 3: भारतीय बैंकों की समुद्रपारीय शाखाओं, सहायक संस्थाओं और भारत में विदेशी बैंकों की शाखाओं की आय और व्यय
(राशि बिलियन में)
मदें भारतीय बैंकों की विदेशों में कार्यरत शाखाएं विदेशी में कार्यरत भारतीय बैंकों की सहायक संस्थाएं भारत में विदेशी बैंकों की शाखाएं
2014-15 2015-16 2014-15 2015-16 2014-15 2015-16
आय 432.3 452.0 59.0 63.3 647.7 647.4
  (8.1) (4.56) (5.2) (7.29) (10.3) (-0.05)
जिसमें से;            
ब्याज आय 372.1 387.8 47.0 52.0 499.9 522.6
  (14.5) (4.22) (1.5) (10.64) (10.4) (4.54)
व्यय 318.8 413.9 48.4 59.8 489.5 498.1
  (4.0) (29.83) (5.7) (23.55) (9.6) (1.76)
             
जिसमें से; 244.9 259.7 22.6 24.7 236.7 240.9
ब्याज व्यय (16.2) (6.04) (-0.9) (9.29) (12.7) (1.77)

तालिका 4: भारतीय बैंकों की समुद्रपारीय शाखाओं और भारत में परिचालित विदेशी बैंकों की शाखाओं के बैंकिंग सेवा से शुल्क आय की गतिविधि-वार संरचना
(राशि बिलियन में)
बैंकिंग सेवा भारतीय बैंकों की विदेशों में कार्यरत शाखाएं भारत में परिचालित विदेशी बैंकों की शाखाएं
2014-15 2015-16 2014-15 2015-16
जमा खाता प्रबंधन सेवाएं 1.1 1.2 2.0 1.2
क्रेडिट से संबंधित सेवाएं 26.6 26.2 8.7 8.6
वित्तीय लीजिंग सेवाएँ 0.0 0.0 0.0 0.0
व्यापार वित्त संबंधित सेवाएं 15.1 13.7 12.1 11.9
भुगतान और धन प्रेषण सेवाएं 3.4 3.3 13.3 14.8
फंड प्रबंधन सेवाएं 0.0 0.0 4.1 4.5
वित्तीय कंसल्टेंसी और सलाहकार सेवाएं 1.2 0.7 12.5 6.8
हामीदारी सेवाएं 0.0 0.0 0.4 0.5
समाशोधन और निपटान सेवाएँ 0.5 0.5 0.5 0.8
डेरिवेटिव, स्टॉक, प्रतिभूति, विदेशी मुद्रा व्यापार सेवाएं 19.6 20.3 14.8 13.4
अन्य वित्तीय सेवाएं 26.8 20.9 4.3 8.3
कुल 94.3 86.8 72.7 70.8
(5.2) (-8.0) (-7.7) (-2.6)

तालिका 5: भारतीय बैंकों की समुद्रपारीय शाखाओं और भारतीय बैंकों की सहायक संस्थाओं द्वारा प्रदान की जानेवाली देश-वार और गतिविधि-वार बैंकिंग सेवा
(राशि बिलियन में)
देश बैंकिंग सेवाओं में व्यापार कुल
डीएएम सीआरएस टीएफआर पीएमटी डीईआर अन्य सेवाएं सभी सेवाएं
2014-15 2015-16 2014-15 2015-16 2014-15 2015-16 2014-15 2015-16 2014-15 2015-16 2014-15 2015-16 2014-15 2015-16
भारतीय बैंकों की विदेशों में कार्यरत शाखाएं
बहरीन 0.0 0.0 1.9 1.1 1.5 1.4 0.0 0.0 0.4 0.2 1.4 1.0 5.2 3.9
हांगकांग 0.1 0.1 3.1 2.8 3.2 2.6 0.2 0.2 0.8 0.7 0.8 0.7 8.2 7.2
जापान 0.0 0.0 0.6 0.5 0.1 0.2 0.0 0.0 0.1 0.1 0.0 0.0 0.8 0.9
सिंगापुर 0.0 0.0 3.1 3.2 2.1 1.9 0.7 0.3 0.4 0.7 1.0 0.7 7.3 6.8
श्रीलंका 0.0 0.0 0.1 0.1 0.2 0.1 0.0 0.0 0.1 0.0 0.0 0.0 0.4 0.3
यूएई 0.6 0.7 3.8 3.7 3.4 3.0 0.2 0.2 1.1 0.8 0.8 0.8 9.9 9.0
यूके 0.1 0.1 9.7 10.4 1.7 1.6 0.1 0.1 16.3 17.4 24.4 18.5 52.3 48.0
यूएसए 0.1 0.1 1.5 1.5 1.1 1.1 1.3 1.3 0.0 0.0 0.1 0.2 4.1 4.1
अन्य देश 1.1 0.3 2.5 2.9 1.9 1.9 0.9 1.1 0.4 0.3 0.0 0.2 6.0 6.6
कुल 1.1 1.2 26.6 26.2 15.1 13.7 3.4 3.3 19.6 20.3 28.5 22.1 94.3 86.8
भारतीय बैंकों की विदेशों में कार्यरत सहायक संस्थाएं
बोस्तवाना 0.1 0.5 0.5 0.1 0.3 0.1 0.0 0.1 0.0 0.0 0.0 0.0 0.5 0.7
कनाडा 0.1 0.1 0.4 0.4 0.3 0.1 0.0 0.1 0.0 0.0 0.0 0.0 0.6 0.7
रशिया 0.0 0.0 0.1 1.1 0.0 0.3 0.0 0.2 0.0 0.3 0.0 2.1 0.1 3.9
युके 0.0 0.0 0.9 0.1 0.3 0.0 0.1 0.0 0.3 0.0 2.3 0.0 3.1 0.1
अन्य देश 0.0 0.3 0.6 0.6 4.3 0.2 1.1 1.0 0.4 0.6 0.9 1.6 8.7 4.4
कुल 0.2 0.9 2.5 2.3 5.2 0.6 1.2 1.3 0.7 1.0 3.2 3.7 13.0 9.8

डीएएम: जमा खाता प्रबंधन सेवाएं
सीआरएस: क्रेडिट संबंधित सेवाएँ
टीएफआर: व्यापार वित्त संबंधित सेवाएं
पीएमटी: भुगतान और धन प्रेषण सेवाएं
डीईआर: डेरिवेटिव, स्टॉक, प्रतिभूति, विदेशी मुद्रा व्यापार सेवाएं

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?