4 अक्टूबर 2018 को ₹ 11,000 करोड़ की सरकारी प्रतिभूतियों के लिए हामीदारी नीलामियां - आरबीआई - Reserve Bank of India
4 अक्टूबर 2018 को ₹ 11,000 करोड़ की सरकारी प्रतिभूतियों के लिए हामीदारी नीलामियां
3 अक्टूबर 2018 4 अक्टूबर 2018 को ₹ 11,000 करोड़ की भारत सरकार ने 5 अक्टूबर 2018 को आयोजित की जाने वाली नीलामियों के माध्यम से निम्नलिखित सरकारी स्टॉक की बिक्री (निर्गम/पुनर्निर्गम) की घोषणा की है। दिनांक 14 नवंबर 2007 को अधिसूचित संशोधित हामीदारी योजना के अनुसार प्रत्येक प्राथमिक व्यापारी(पीडी) के लिए लागू हामीदारी नीलामियों में न्यूनतम हामीदारी वचनबद्धता (एमयूसी) तथा अतिरिक्त स्पर्धात्मक हामीदारी (एसीयू) के अंतर्गत न्यूनतम बोली वचनबद्धता की राशियाँ निम्नानुसार होंगी:
हामीदारी नीलामियां 4 अगस्त 2018 (गुरुवार) को एकाधिक मूल्य आधारित नीलामी पद्धति का उपयोग करते हुए आयोजित की जाएंगी। प्राथमिक व्यापारी (पीडी) एसीयू नीलामियों के लिए अपनी बोलियां भारतीय रिज़र्व बैंक कोर बैंकिंग सोल्यूशन (ई-कुबेर) प्रणाली का उपयोग करते हुए इलेक्ट्रॉनिक स्वरूप में हामीदारी नीलामी के दिन पूर्वाह्न 10.30 बजे से मध्याह्न 12.00 बजे तक प्रस्तुत कर सकते हैं। हामीदारी कमीशन, प्रतिभूति जारी करने की तारीख को भारतीय रिज़र्व बैंक, फोर्ट, मुंबई में संबंधित प्राथमिक व्यापारी के चालू खाते में जमा किया जाएगा। अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी: 2018-2019/764 |