RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S1

Press Releases Marquee

आरबीआई की घोषणाएं
आरबीआई की घोषणाएं

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

81680075

यूनाइटेड वेस्टर्न बैंक लिमिटेड को अधिस्थगन के अंतर्गत रखा

2 सितंबर 2006

यूनाइटेड वेस्टर्न बैंक लिमिटेड को अधिस्थगन के अंतर्गत रखा

भारतीय रिज़र्व बैंक के आवेदन पर केंद्र सरकार ने यूनाइटेड वेस्टर्न बैंक लिमिटेड, के संबंध में आज अधिस्थगन आदेश जारी किया। केंद्र सरकार ने जन हित, जमाकर्ताओं और बैंकिंग प्रणाली के हित में यह अधिस्थगन आदेश जारी किया है।

यह अधिस्थगन शनिवार, 2 सितंबर 2006 को अपराह्न 2.00 बजे से 1 दिसंबर 2006 को सम्मिलित करके उस तारीख तक या यदि दूसरी व्यवस्थाएं की जाती हैं तो उसके पहले की तारीख तक प्रभावी होगा। इस अवधि के दौरान भारतीय रिज़र्व बैंक विभिन्न विकल्पों पर विचार करेगा - जैसे यूनाइटेड वेस्टर्न बैंक लिमिटेड का दूसरे किसी बैंक के साथ समामेलन और जन हित और सार्वजनिक जमाराशियों को सुरक्षित रखने की दृष्टि से योजना को अंतिम रूप देगा।

अधिस्थगन की अवधि के दौरान बैंक को केवल उन भुगतानों को देने की अनुमति होगी जो अधिस्थगन आदेश में निर्धारित किये गये हैं और यूनाइटेड वेस्टर्न बैंक लिमिटेड के जमाकर्ताओं को बैंक की किसी भी शाखा से अपने बचत बैंक खाता या चालू खाता या अन्य किसी जमा खाते से 10,000 रुपये (दस हजार रुपये मात्र) की उच्चतम सीमा के अधीन बकाया राशि आहरित करने की अनुमति होगी। वर्तमान के लिए इस बैंक के ग्राहक, बैंक के एटीएम/अन्य बैंकों के साथ सहभागी वाले एटीएम के माध्यम से राशि आहरित नहीं कर सकेंगे ताकि आस्थगन में निर्धारित मौद्रिक सीमा का प्रभाव बना रहे। तथापि, ग्राहक किसी भी शाखा से 10,000 रुपये तक की निर्धारित सीमा तक आहरण कर सकते हैं।

वर्ष 1936 में स्थापित यूनाइटेड वेस्टर्न बैंक लिमिटेड का मुख्यालय सातारा, महाराष्ट्र में है। बैंक के पास 230 शाखाओं, 12 विस्तार काउंटरों और 75 एटीएम का नेटवर्क है और उसके परिचालन मुख्यत: महाराष्ट्र में संकेंद्रित हैं। दिनांक 31 मार्च 2006 तक बैंक की जमाराशियां 6480.19 करोड़ रुपये और अग्रिम 4006.27 करोड़ रुपये थे। बैंक को वर्ष 2004-05 और 2005-06 के दौरान क्रमश: 98.64 करोड़ रुपये और 106.48 करोड़ रुपये का निवल घाटा हुआ। 31 मार्च 2006 को समकक्ष की निवल अनर्जक परिसंपत्तियां 1.97 प्रतिशत की तुलना में उसकी कुल अनर्जक परिसंपत्तियां 5.66 प्रतिशत थी। 30 जून 2006 को बैंक की जोखिम भारित परिसंपत्ति की तुलना में पूंजी का अनुपात (सीआरएआर) ऋणात्मक (-) 0.03 प्रतिशत हो गया। इससे जमाकर्ताओं का हित जोखिम में पड़ा। सीआरएआर के निर्धारित स्तर पर लाने के लिए नयी पूंजी जुटाने के लिए बैंक किसी विश्वसनीय योजना के साथ फिर से सामने नहीं आ सका।

भारतीय रिज़र्व बैंक ने जनता के सदस्यों की सहायता के लिए मुंबई में हेल्पलाईन चालु की है। वे भारतीय रिज़र्व बैंक के निम्नलिखित अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं -

श्री एम.के.समंत्रय
महाप्रबंधक
बैंकिंग परिचालन और विकास विभाग
भारतीय रिज़र्व बैंक
सेंटर 1, विश्व व्यापार केंद्र (5वीं मंज़िल)
मुंबई-400005

टेलिफोन नं. (कार्यालय) : 022 22189553
(निवास) : 022 28245344
फैक्स : 022 22160970
e-mail: mksamantray@rbi.org.in

श्री अशोक जोशी
उप महाप्रबंधक
बैंकिंग परिचालन और विकास विभाग
भारतीय रिज़र्व बैंक
सेंटर 1, विश्व व्यापार केंद्र (5वीं मंज़िल)
मुंबई-400005

टेलिफोन नं. (कार्यालय) : 022 22180343
(निवास) : 022 24360107
फैक्स : 022 22160970
e-mail: ashokjoshi@rbi.org.in

अल्पना किल्लावाला

मुख्य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी : 2006-2007/323

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?