आरबीआई पॉलिसी चैलेंज का आंचलिक दौर 09 मार्च 2016 को - आरबीआई - Reserve Bank of India
आरबीआई पॉलिसी चैलेंज का आंचलिक दौर 09 मार्च 2016 को
02 मार्च 2016 आरबीआई पॉलिसी चैलेंज का आंचलिक दौर 09 मार्च 2016 को भारतीय रिज़र्व बैंक ने घोषित किया कि आरबीआई पॉलिसी चैलेंज – जो कि छात्र समुदाय के बीच वित्तीय, मौद्रिक और बैंकिंग मामलों के संबंध में ज्ञानवर्धन की दृष्टि से भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता है - के शुरुआती इडिशन का आंचलिक दौर 09 मार्च 2016 को आयोजित किया जाएगा। क्षेत्रीय दौर की विजेता टीमों के बीच आंचलिक दौर आयोजित किए जाएंगे। रिज़र्व बैंक के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों ने 29 फरवरी 2016 को संबंधित केंद्रों के लिए क्षेत्रीय दौरों के परिणाम घोषित किए। (केंद्रवार समेकित परिणामों के लिए यहां क्लिक करें) आरबीआई क्यू – जो कि स्कूली छात्रों के लिए एक वार्षिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता है - की सफलता के अनुरूप आरबीआई पॉलिसी चलैंज का लक्ष्य समूह है प्रतिष्ठित राज्य/केंद्रीय विश्वविद्यालयों या प्रतिष्ठित संस्थाओं, जैसे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, भारतीय प्रबंध संस्थान आदि में किसी भी विषय के स्नातक व स्नातकोत्तर छात्र। यह एक वार्षिक तीन स्तरीय प्रतियोगिता है, जिसमें प्रतिभागियों के निबंध-लेखन, समस्या का समाधान और प्रस्तुतिमूलक कौशल को परखने का एक प्रतिस्पर्धात्मक फार्मेट है। जनवरी 2016 को शुरु की गई इस प्रतियोगिता में तीन दौर होते हैं – क्षेत्रीय, आंचलिक और राष्ट्रीय। क्षेत्रीय दौर रिज़र्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा आयोजित किया जा चुका है, जिसमें 3 या 4 छात्रों वाले समूहों द्वारा संकाय परामर्शदाता के मार्गदर्शन में प्रस्तुत विषय पर निबंध लेखन शामिल है। विशेषज्ञ (विशेषज्ञों) द्वारा किए गए मूल्यांकन के अनुसार सर्वोत्तम निबंध लिखने वाली टीम अब आंचलिक दौर में भाग लेगी। आंचलिक दौर में क्षेत्रीय प्रतियोगिता के विजेताओं को विशेषज्ञ पैनल के सम्मुख पूर्व में दिए गए किसी मौद्रिक/आर्थिक मुद्दे पर आधारित एक यथार्थ जीवन की समस्या के प्रति अपने दृष्टिकोण पर प्रस्तुति दिया जाना है। अप्रैल 2016 में मंबई में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय दौर में पूर्वाह्न में सभी टीमों को मौद्रिक नीति के संबंध में एक विषय दिया जाएगा तथा उन्हें अपराह्न में रिज़र्व बैंक गवर्नर की अध्यक्षता वाले चयन पैनल के समक्ष 15-मिनट की एक प्रस्तुति देनी होगी। सर्वोत्तम पाई गई टीम को विजेता घोषित किया जाएगा। विजेता टीम को एक चल ट्राफी और एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। विजेता टीम को रिज़र्व बैंक में अपने पसंदीदा विभाग में तीन माह की अवधि के लिए इंटर्न का अवसर भी प्रदान किया जाएगा। दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीम को ₹ 50,000/- का नकद पुरस्कार और एक ट्राफी दी जाएगी, वहीं राष्ट्रीय स्तर पर अंतिम दौर पर पहुंचने वाली अन्य टीम को ₹ 25,000/- का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। क्षेत्रीय और आंचलिक प्रतियोगिताओं के विजेताओं को क्रमश: ₹ 10,000/- और ₹ 15,000/- का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। अल्पना किल्लावाला प्रेस प्रकाशनी: 2015-2016/2057 |