RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S1

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

75445257

भारतीय रिज़र्व बैंक मुंबई कार्यालय में ड्राइवर पद के लिए भर्ती

 

शुद्धिपत्र

भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई/ बैंक) पात्र उम्मीदवारों से भारतीय रिज़र्व बैंक, मुंबई कार्यालय – 400001 में श्रेणी IV संवर्ग में ‘ड्राइवर’ के 05 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करता है। पद के लिए चयन ऑनलाइन परीक्षा के बाद कौशल/ड्राइविंग परीक्षा के माध्यम से होगा। कृपया नोट करें कि उपर्युक्त विज्ञापन के संबंध में जारी शुद्धिपत्र, यदि कोई हो, केवल बैंक की वेबसाइट www.rbi.org.in पर प्रकाशित किया जाएगा।

विज्ञापन का संपूर्ण ब्‍यौरा बैंक की वेबसाइट (www.rbi.org.in) पर उपलब्ध है और एम्‍प्‍लायमेंट न्‍यूज/ रोजगार समाचार में भी प्रकाशित किया जा रहा है।

केवल बैंक की वेबसाइट www.rbi.org.in के माध्यम से प्रस्तुत ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार्य होंगे। आवेदन भेजने के लिए कोई अन्य तरीका उपलब्ध नहीं है।

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

वेबसाइट लिंक खुलना 27 मार्च 2023 से 16 अप्रैल 2023
परीक्षा शुल्क का भुगतान (ऑनलाइन) 27 मार्च 2023 से 16 अप्रैल 2023
ऑनलाइन परीक्षा की तिथियाँ (अनंतिम) अप्रैल/मई 2023 महीने में। ऑनलाइन परीक्षा सप्ताह के किसी भी दिन अथवा सप्ताह के अंतिम दिनों पर आयोजित की जा सकती है।
भारतीय रिज़र्व बैंक के पास आवेदनों की संख्या व अन्य संबन्धित कारकों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा की तिथि और माह में परिवर्तन करने का अधिकार सुरक्षित है।

ड्राइवर के पद के लिए भर्ती

भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई), मुंबई कार्यालय में “ड्राइवर” पद के लिए पात्र भारतीय नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्‍मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

“ड्राइवर पद के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म”

1. रिक्ति की स्थिति

आवेदन करने से पहले उम्‍मीदवारों को यह निश्चित कर लेना चाहिए कि वे इस पद के लिए निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं। उम्‍मीदवारों से अनुरोध है कि बैंक की वेबसाइट www.rbi.org.in पर ऑनलाइन आवेदन करें।

हेल्‍पलाइन: फॉर्म भरने में, फीस के भुगतान या कॉल लैटर प्राप्‍त करने में कोई समस्‍या हो तो उम्मीदवार http://cgrs.ibps.in/ पर शिकायत निवारण कक्ष से सम्‍पर्क करें।
ईमेल के सब्जेक्ट बॉक्स में ‘RBI Recruitment of Driver’ लिखना न भूलें।

पदों की संख्या और पात्रता मानदंड निम्नानुसार हैं-

पद भर्ती कार्यालय सामान्य / अनारक्षित अजा अजजा अपिव आपिव कुल भूतपूर्व सैनिक-2
ड्राइवर मुंबई 03 01 01 - - 05* 01

*आवश्यकता के अनुसार रिक्तियों की संख्या बढ़ाने / घटाने का अधिकार बैंक अपने पास सुरक्षित रखता है।

संक्षेपाक्षर इस प्रकार हैं: अजा – अनुसूचित जाति, अजजा – अनुसूचित जनजाति, अपिव – अन्‍य पिछड़ा वर्ग, आपिव – आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग, सामा – सामान्‍य, अर्थात अनारक्षित; भूतपूर्व सैनिक-2 – भूतपूर्व सैनिक (सामान्य)

परिणामों को अंतिम रूप देते समय सरकार के विद्यमान सरकारी दिशानिर्देशों के तहत विभिन्‍न वर्गों हेतु आरक्षण दिया जाएगा। भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षण क्षैतिज है और पद के लिए कुल रिक्तियों के भीतर है।

नोट (I) – ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए:

ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कोई रिक्ति आरक्षित नहीं की गई है। इसलिए ओबीसी/ईडब्ल्यूएस से संबंधित और ड्राइवर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी रियायत/छूट आदि के लिए पात्र नहीं होंगे। उम्मीदवारों को अनारक्षित उम्मीदवारों के समान आयु और शैक्षिक योग्यता के लिए पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा।

नोट (II) - यह पद पीडबल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए नहीं है।

2. भूतपूर्व सैनिक परिभाषा:

i) भूतपूर्व सैनिक:

केवल उन्हीं उम्मीदवारों को भूतपूर्व सैनिक माना जाएगा, जो भारत सरकार द्वारा निम्नानुसार संशोधित परिभाषा को पूरा करते हैं -

"भूतपूर्व सैनिक का अर्थ उस व्यक्ति से है, जिसने भारतीय संघ की नियमित सेना, नौसेना और वायु सेना में किसी भी रैंक (चाहे एक लड़ाकू या गैर-लड़ाकू के रूप में) में सेवा की हो, लेकिन इसमें वह व्यक्ति जिसने डिफेंस सिक्योरिटी कॉर्प, जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स, लोक सहायक सेना और अर्द्ध सैन्य बल में सेवा की हो और पेंशन अर्जित करने के बाद ऐसी सेवा से सेवानिवृत्त व्यक्ति शामिल नहीं है; या जिसे सैन्य सेवा या उसके नियंत्रण से परे परिस्थितियों के कारण चिकित्सा आधार पर ऐसी सेवा से निर्मुक्त किया गया है और चिकित्सा या अन्य दिव्याङ्गता पेंशन दी गई है; या जो ऐसी सेवा से अपने स्वयं के अनुरोध के अन्यथा स्थापना में कटौती के परिणामस्वरूप, निर्मुक्त किया गया है; या जिसे उसके स्वयं के अनुरोध पर या कदाचार या अक्षमता के कारण बर्खास्तगी या सेवामुक्ति के अन्यथा सेवा की विशिष्ट अवधि पूरी करने के बाद ऐसी सेवा से निर्मुक्त कर दिया गया हो और उपदान दिया गया है और इसमें निम्नलिखित श्रेणियों के प्रादेशिक सेना के कर्मी शामिल हैं, अर्थात् निरंतर सन्निहित सेवा के लिए पेंशन धारक ; सैन्य सेवा के कारण आयी विकलांगताग्रत व्यक्ति, और वीरता पुरस्कार विजेता।"

नोट:

1) ऐसे उम्‍मीदवार जो सैन्‍य बलों से कार्यमुक्‍त/सेवानिवृत्‍त हुए हैं या जिनकी निर्धारित नियोजन अवधि (अर्थात एसपीई) 01/03/2024 को या उससे पहले पूरी होनी संभावित है, केवल वे ही इस भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। उनसे यह भी जरूरी होगा कि रिज़र्व बैंक में कार्य-ग्रहण करते समय कार्यमुक्ति का पत्र और स्‍व-घोषणा पत्र प्रस्‍तुत करें कि वह भारत सरकार के नियमों के अनुसार भूतपूर्व सैनिक को प्राप्‍य लाभों के लिए पात्र हैं। ऐसे उम्‍मीदवार जो अपने नियोजन की आरंभिक अवधि पहले ही पूरी कर चुके हों और विस्‍तारित नियोजन के तहत सेवा में हों उन्‍हें उस आशय का प्रमाणपत्र प्रस्‍तुत करना होगा। ऊपर बताए गए उम्‍मीदवारों का यदि चयन हो जाता है तो उन्‍हें 01/03/2024 को या उससे पहले कार्यमुक्‍त होकर रिज़र्व बैंक में कार्यभार ग्रहण करना होगा। ऐसे सभी उम्‍मीदवारों द्वारा प्रस्‍तुत किए जाने वाले प्रमाणपत्रों के प्रारूप अनुलग्‍नक-I में दिए गए हैं और ये प्रमाणपत्र कौशल परीक्षा/दस्तावेज़ सत्यापन/भर्ती के बाद के किसी चरण के समय बैंक में प्रस्‍तुत करने होंगे।

2) तारीख 15-11-1986 से टेरिटोरियल आर्मी कार्मिकों को भूतपूर्व सैनिक माना गया है।

3) यदि कोई भूतपूर्व सैनिक पुन: रोजगार प्राप्‍त करने के लिए मिलने वाले लाभों को प्राप्‍त करने के बाद सिविल साइड में सरकारी नौकरी प्राप्‍त कर चुका है, तो सरकारी सेवा में पुन: रोजगार के प्रयोजन से उसका भूतपूर्व सैनिक दर्जा समाप्‍त हो जाता है।

4) केंद्र सरकार के अधीन पुनः रोजगार प्राप्त भूतपूर्व सैनिकों के लिए लागू निम्नलिखित नियम ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होने वाले भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए लागू होंगे:

• जिन भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों ने केंद्र सरकार के अधीन समूह ‘ग’ और ‘घ’ में पहले ही रोजगार प्राप्त कर लिया है उन्हें केंद्र सरकार के अधीन उच्चतर ग्रेड या कैडर या समूह ‘ग’/‘घ’ में रोजगार प्राप्त करने के लिए भूतपूर्व सैनिकों के लिए निर्धारित आयु संबंधी छूट का लाभ दिया जाएगा। तथापि ऐसे उम्मीदवार केंद्र सरकार की सेवा में भूतपूर्व सैनिकों के लिए दूसरी बार आरक्षण के लाभ के लिए पात्र नहीं होंगे।

3. पात्रता मानदंड:

(क) आयु (01.03.2023 को):

आयु 28 और 35 वर्ष के बीच हो, अर्थात केवल वही उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र होंगे जिनका जन्‍म 02/03/1988 से पहले और 01/03/1995 के बाद (दोनों दिन शामिल हैं) नहीं हुआ हो।

उच्‍चतर आयु सीमा में रियायत:

उच्‍चतर आयु सीमा में निम्‍नानुसार रियायत दी जाएगी:

क्रमांक वर्ग उच्‍चतर आयु सीमा में छूट
(i) अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति (अजा /अजजा) 5 वर्ष अर्थात 40 वर्ष तक
(ii) भूतपूर्व सैनिक सशस्‍त्र सेनाओं में की गई कुल सेवा की अवधि में तीन वर्ष जोड़ते हुए, लेकिन अधिकतम आयु 50 वर्ष से अधिक नहीं।
(iii) विधवाएं/तलाकशुदा महिलाएं/कानूनी तौर पर अलग रह रही महिलाएं जिन्‍होंने फिर से विवाह नहीं किया है 35 वर्ष तक (अजा /अजजा के लिए 40 वर्ष तक)
(iv) उम्मीदवार जो भारतीय रिज़र्व बैंक का कार्य अनुभव रखते हों ऐसे अनुभव की कुल अवधि किंतु अधिकतम तीन वर्ष तक

नोट: उक्‍त प्रकारों या इनके साथ कोई और प्रकार मिलाते हुए आयु-सीमा में संचयी छूट नहीं दी जाएगी।

आयु में छूट चाहने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन / विनिर्दिष्ट तिथि के समय अभिहित / सक्षम प्राधिकारी से आवश्यक प्रमाणपत्र (त्रों) की प्रतियां प्रस्तुत करनी होंगी।

(ख) जाति संबंधी मानदंड:

i. अजा/अजजा के रूप में आरक्षण चाहने वाले उम्मीदवारों को केवल निर्धारित प्रपत्र में ही भारत सरकार के तहत पदों पर नियुक्ति के लिए पदनामित प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा जिसमें उम्मीदवार की जाति, अधिनियम/आदेश जिसके तहत जाति को अजा/अजजा के रूप में मान्यता दी गयी है और गाँव/कस्बा जिसका उम्मीदवार सामान्य रूप से निवासी है, का स्पष्ट रूप से उल्लेख होना चाहिए। उन्हें यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके जाति/समुदाय प्रमाणपत्र में उनकी जाति/समुदाय का नाम और उसकी वर्तनी ठीक वैसी ही हो जैसी केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर अधिसूचित की गयी है (अजजा श्रेणी के लिए प्रत्येक राज्य की जाति की सूची http://www.ncst.nic.in साइट पर उपलब्ध है अजा श्रेणी के लिए प्रत्येक राज्य की जाति की सूची http://www.socialjustice.nic.in साइट पर उपलब्ध है।) जाति प्रमाणपत्र में जाति के नाम में किसी अंतर की स्थिति में उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा।

ii. इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन में उम्मीदवार द्वारा पहले ही दर्शायी गयी समुदाय स्थिति में परिवर्तन की अनुमति नहीं होगी।

iii. आयु में रियायत चाहने वाले उम्‍मीदवारों को कौशल परीक्षा / दस्तावेज़ सत्यापन के समय अभिहित / सक्षम प्राधिकारियों से आवश्‍यक प्रमाणपत्रों की प्रतियां प्रस्तुत करनी होंगी।

आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए दिशानिर्देश:

ए) विभिन्न श्रेणियों के लिए कुल मिलाकर कार्यालय वार रिक्तियां अर्थात यूआर, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के लिए निर्धारित रिक्तियों में भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षण की कुल रिक्तियों के 24.5% की दर से लागू किया जाएगा। जिसमें विकलांग भूतपूर्व सैनिकों के लिए 4.5% आरक्षण और कार्रवाई में मारे गए सैनिकों और आश्रितों को एक साथ शामिल किया जाएगा।

बी) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी (नॉन 'क्रीमी लेयर') से संबंधित आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार अनारक्षित रिक्तियों के समक्ष आवेदन कर सकते हैं यदि रिक्तियां उनकी श्रेणी के लिए आरक्षित नहीं की गई हैं। हालांकि, उन्हें अनारक्षित उम्मीदवारों के बराबर आयु और शैक्षिक योग्यता के लिए पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा। हालांकि, जहां भी लागू हो, वे शुल्क रियायत के लिए पात्र होंगे।

सी) ओबीसी श्रेणी से संबंधित लेकिन 'क्रीमी लेयर' में आने वाले उम्मीदवार ओबीसी आरक्षण के हकदार नहीं हैं। वे अपनी श्रेणी 'सामान्य' (अनारक्षित) के रूप में दर्शाएँ।

डी) परिणाम को अंतिम रूप देते समय विभिन्न श्रेणियों के तहत आरक्षण भारत सरकार के मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार होगा।

(ग) शैक्षिक योग्यता (01/03/2023 को):

i. उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं कक्षा (S.S.C./Matriculation) उत्तीर्ण होना चाहिए।

ii. उम्मीदवार का आरबीआई के मुंबई कार्यालय के भर्ती क्षेत्र के भीतर एक अधिवास होना चाहिए अर्थात महाराष्ट्र राज्य (विदर्भ* क्षेत्र को छोड़कर), गोवा तथा दादरा और नगर हवेली केंद्र शासित प्रदेश।

*केवल विदर्भ क्षेत्र के अनुसूचित जनजाति (एसटी) के उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

iii. उम्मीदवार को 01/03/2023 को स्नातक पूर्व होना चाहिए।

ध्यान दें: जिन उम्मीदवारों ने स्नातक की डिग्री पूरी कर ली है और उच्च योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र नहीं हैं।

iv. बैंक के पास उम्मीदवार के अधिवास की स्थिति के समर्थन में दस्तावेज मांगने का अधिकार सुरक्षित है।

v. भूतपूर्व सैनिक श्रेणी से संबंधित एक उम्मीदवार 10 वीं कक्षा (S.S.C./ मैट्रिकुलेशन) उत्तीर्ण होना चाहिए और कम से कम 15 वर्ष की रक्षा सेवा की होनी चाहिए, बशर्ते उन्होंने सशस्त्र बलों के बाहर स्नातक नहीं किया हो।

vi. पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा यानी मराठी (अर्थात भाषा पढ़ना, लिखना, बोलना और समझना आता है) में दक्ष होना चाहिए।

(घ) अनुभव:

उम्मीदवार के पास ड्राइवर के रूप में न्यूनतम 10 वर्ष का अनुभव और अच्छा ड्राइविंग रिकॉर्ड होना चाहिए। उसे मामूली मरम्मत करने में सक्षम होना चाहिए। उम्मीदवार के पास लाइट मोटर व्हीकल (LMV) के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

(ड़) कार्य अपेक्षाएँ:

i. बैंक वाहनों के बेड़े अर्थात मोटर कारों का संचालन।

ii. उम्मीदवार को मामूली मरम्मत करने में सक्षम होना चाहिए।

iii. स्थानीय भाषा यानी मराठी के अलावा अंग्रेजी और हिंदी में निर्बाध बातचीत करने में सक्षम होना चाहिए।

4. चयन योजना:

ड्राइवर के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा और कौशल/ड्राइविंग परीक्षा देनी होगी। ऑनलाइन परीक्षा और कौशल परीक्षा का विवरण नीचे दिया गया है। अनंतिम रूप से चुने गए उम्मीदवारों (ऑनलाइन परीक्षा और कौशल परीक्षा से) को दस्तावेज़ सत्यापन, पहचान सत्यापन और बैंक द्वारा तय की गई किसी भी अन्य प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करना होगा। उन्हें भर्ती पूर्व चिकित्सा जांच से भी गुजरना होगा। अंतिम चयन अधिसूचित रिक्तियों, आरक्षण आवश्यकताओं, दस्तावेज़ सत्यापन, पहचान सत्यापन और बैंक द्वारा तय की गई अन्य अनिवार्य प्रक्रियाओं के अधीन ऑनलाइन परीक्षा और कौशल परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। इस संबंध में बैंक का निर्णय अंतिम होगा।

(क) ऑनलाइन परीक्षा का विवरण:

क्रम संख्या परीक्षा का नाम प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक अवधि
1 यातायात चिह्नों/नियमों का ज्ञान 20 20 120 मिनट
2 ड्राइविंग कौशल 20 20
3 मोटर तंत्र और मामूली मरम्मत 20 20
4 तर्क ज्ञान 20 20
5 विस्तृत अंश (पैसेज)* (अंग्रेज़ी व मराठी भाषा)   40
  कुल   120

* अंग्रेजी और मराठी की परीक्षा के लिए एक-एक पैसेज

(i) विस्तृत पैसेज को छोड़कर उपर्युक्त ऑनलाइन परीक्षा/परीक्षाएं द्विभाषी, यानी अंग्रेजी और हिंदी में उपलब्ध होगी।

(ii) गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।

(iii) परीक्षा से संबंधित अन्य विस्तृत जानकारी एक सूचना हैंडआउट में दी जाएगी, जो उम्मीदवारों को कॉल लेटर के साथ प्रदान किया जाएगा।

ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर कौशल परीक्षा के लिए चुने गए उम्मीदवारों के रोल नंबर बैंक की वेबसाइट पर प्रदर्शित किए जाएंगे। कौशल परीक्षा के लिए कॉल लेटर सीधे उम्मीदवार की पंजीकृत ईमेल आईडी पर भेजे जाएंगे या बैंक की वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि वे सूचना जैसे कॉल लेटर आदि प्राप्त करने के लिए सम्पूर्ण भर्ती प्रक्रिया पूरी होने तक अपना ई-मेल आईडी/मोबाइल नंबर सक्रिय रखें। उम्मीदवार नियमित रूप से ई-मेल (स्पैम और जंक मेलबॉक्स सहित)/एसएमएस का अवलोकन करें। बैंक इलेक्ट्रॉनिक संदेश के गैर-पहुंच/गैर-वितरण के मामले में, किसी भी पत्राचार/शिकायत पर ध्यान नहीं देगा, बशर्ते कि वह बैंक द्वारा विधिवत भेजा गया हो।

(ख) कौशल/ड्राइविंग परीक्षा का विवरण:

(i) ऑनलाइन परीक्षा में अनंतिम रूप से चुने गए उम्मीदवारों को कौशल /ड्राइविंग परीक्षा से गुजरना होगा।

(ii) कौशल /ड्राइविंग परीक्षा बैंक की कार के साथ आयोजित की जाएगी।

(iii) कौशल परीक्षा में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों को यात्रा व्यय वहन करना होगा।

कौशल /ड्राइविंग परीक्षा के लिए केवल उतनी ही संख्या में उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा, जो ऑनलाइन परीक्षा के कुल अंकों के आधार पर मेरिट में पर्याप्त रूप से उच्च स्थान पर हों। इस तरह की मेरिट बैंक द्वारा भरे जाने वाले अधिसूचित रिक्तियों की संख्या के संबंध में तय की जाएगी।

कौशल परीक्षा अनिवार्य है। किसी भी उम्मीदवार को कौशल परीक्षा में सम्मिलित होने से किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जायेगी। अंतिम चयन अधिसूचित रिक्तियों, आरक्षण आवश्यकताओं, दस्तावेज़ सत्यापन, पहचान सत्यापन और बैंक द्वारा तय की गई अन्य अनिवार्य प्रक्रियाओं के अधीन ऑनलाइन परीक्षा और कौशल परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। इस संबंध में बैंक का निर्णय अंतिम होगा।

(ग) पहचान सत्यापन - बायोमेट्रिक डेटा कैप्चरिंग या अन्य मोड द्वारा

बैंक के पास चयन के दौरान या बाद में किसी भी समय बायोमेट्रिक सत्यापन/ अन्य तरीके से सत्यापन करने का अधिकार सुरक्षित है। यदि कोई अभ्यर्थी सही नहीं पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।

तदनुसार, बैंक, विभिन्न चरणों में, उम्मीदवारों के सत्यापन/बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए डिजिटल प्रारूप में उम्मीदवारों की फोटो/अंगूठे का निशान/आईआरआईएस स्कैन कैप्चर कर सकता है। उम्मीदवार यह सुनिश्चित करेंगे कि विभिन्न चरणों में उनकी सही फोटो/अंगूठे का निशान/आईआरआईएस स्कैन लिया गया है क्योंकि किसी भी तरह की विसंगति से उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि वे अपने कॉल लेटर में दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें।

यदि बैंक सत्यापन के उद्देश्य से बायो-मेट्रिक डेटा कैप्चर करने का निर्णय लेता है, तो उम्मीदवार को बायो-मेट्रिक सत्यापन प्रस्तुत करते समय उचित सावधानी बरतनी होगी। यदि लिए जाने वाले अंगूठे का निशान / आईआरआईएस स्कैन चोटिल/ क्षतिग्रस्त है, तो उम्मीदवार को तुरंत परीक्षा केंद्र में संबंधित प्राधिकारी को सूचित करना होगा। ऐसी स्थिति में, उम्मीदवार द्वारा घोषणा किए जाने पर, प्राधिकारी कुछ वैकल्पिक प्रावधान करेंगे; बायोमेट्रिक डेटा सत्यापन के लिए उम्मीदवार की अन्य उंगलियों, पैर की उंगलियों आदि की छाप ली जा सकती है। चयन प्रक्रिया के बाद के चरण में, बायोमेट्रिक डेटा ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर लिए गए मूल बायोमेट्रिक डेटा से मेल नहीं खाने की स्थिति में, बैंक किसी भी शिकायत/पत्राचार पर विचार नहीं करेगा।

बायोमेट्रिक डेटा सत्यापन प्राधिकारी का निर्णय उसकी स्थिति (अर्थात् मिलान या मिलान नहीं) के संबंध में अंतिम और उम्मीदवारों पर बाध्यकारी होगा।

5. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण:

बैंक भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों की सीमित संख्या के लिए संयुक्त परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण की व्यवस्था कर सकता है। उपर्युक्त श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवार जो इस तरह के प्रशिक्षण का लाभ उठाने के इच्छुक हैं, वे क्षेत्रीय निदेशक, मानव संसाधन प्रबंध विभाग, भर्ती अनुभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, मुंबई क्षेत्रीय कार्यालय, शहीद भगत सिंह रोड, फोर्ट, मुंबई – 400001 पर 16 अप्रैल 2023 तक लिख सकते हैं। मुंबई कार्यालय, भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा परीक्षा-पूर्व प्रशिक्षण का विकल्प चुनने वाले उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के विषय में सूचित किया जाएगा।

कृपया ध्यान दें कि प्रशिक्षण के लिए यात्रा, बोर्डिंग, लॉजिंग आदि से संबंधित सभी खर्च, यदि कोई हो उम्मीदवार द्वारा वहन किए जाएंगे। प्राप्त प्रतिक्रिया और प्रशासनिक व्यवहार्यता के आधार पर बैंक प्रशिक्षण के तरीके को रद्द/संशोधित करने या वैकल्पिक व्यवस्था करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।

परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप संलग्न है।

6. सेवा शर्तें / कैरियर की संभावनाएं:

(i) वेतनमान और भत्ते: ड्राइवरों को 17270 -590(4) - 19630- 690(3) - 21700 -840(3) - 24220 -1125(2) - 26470- 1400(4) -32070-1900(3) - 37770 (20 वर्ष) के वेतनमान में ₹17270/- प्रति माह का प्रारंभिक मूल वेतन और अन्य भत्ते अर्थात समय-समय पर स्वीकार्य महंगाई भत्ता, शहर प्रतिपूर्ति भत्ता, मकान किराया भत्ता, परिवहन भत्ता आदि मिलेंगे। वर्तमान में, ड्राइवरों के लिए आरंभिक मासिक सकल परिलब्धियां लगभग ₹35,962/- है।

यदि कर्मचारी बैंक के आवास में नहीं रहते हैं तो उन्हें वेतन के 15% की दर से आवास भत्ते का अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा

(ii) परिलब्धियां: पात्रता के अनुसार

भर्ती कर लिए गए उम्‍मीदवार ग्रेच्‍युटी के अलावा निश्चित अभिदान वाली नवीन पेंशन स्‍कीम द्वारा शासित होंगे।

7. आवेदन कैसे करें:

उम्मीदवारों को 27 मार्च 2023 से 16 अप्रैल 2023 तक वेबसाइट www.rbi.org.in का उपयोग करके केवल ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन का कोई अन्य माध्यम/तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए विस्तृत अनुदेश परिशिष्ट-I में उपलब्ध हैं, जो बैंक की वेबसाइट www.rbi.org.in पर उपलब्ध है। आवेदकों को सूचित किया जाता है कि केवल एक आवेदन प्रस्तुत करें; हालांकि, किसी अपरिहार्य स्थिति के कारण, यदि उम्मीदवार अन्य / एक से अधिक आवेदन पत्र प्रस्तुत करता है, तो उम्मीदवार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उच्च पंजीकरण आईडी (आरआईडी) वाला आवेदन हर तरह से पूर्ण हो, जैसे कि आवेदक का विवरण, परीक्षा केंद्र, फोटोग्राफ और हस्ताक्षर, शुल्क आदि। जो आवेदक एक से अधिक आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रहे हैं, उन्हें ध्यान देना चाहिए कि केवल उच्च आरआईडी वाले अंतिम पूर्ण आवेदनों पर ही बैंक द्वारा विचार किया जाएगा और एक आरआईडी के लिए भुगतान किए गए शुल्क को किसी अन्य आरआईडी के लिए समायोजित नहीं किया जाएगा।

आवेदन शुल्क / सूचना शुल्क (गैर-वापसी योग्य) 27 मार्च 2023 से 16 अप्रैल 2023 तक देय।

(ऑनलाइन भुगतान)

₹50/- + 18% जीएसटी एससी/एसटी/भूतपूर्व सैनिक के लिए (सूचना शुल्क)।

₹450/- + 18% जीएसटी ईडब्ल्यूएस/ओबीसी/सामान्य उम्मीदवारों के लिए (परीक्षा शुल्क + सूचना शुल्क)।

स्टाफ उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क और सूचना शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

परीक्षा शुल्क / सूचना शुल्क के ऑनलाइन भुगतान के लिए बैंक लेनदेन शुल्क उम्मीदवार को वहन करना होगा।

परीक्षा शुल्क/सूचना शुल्क में छूट केवल आरबीआई के उन कर्मचारियों (स्टाफ उम्मीदवारों) के लिए है जो बैंक के परिपत्र CO.HRMD.No.G-75/5599/05.01.01/2013-2014 दिनांक 20 दिसंबर 2013 के अनुसार अलग से निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं। स्टाफ उम्मीदवार के रूप में उनकी स्थिति कौशल परीक्षा/दस्तावेज सत्यापन के समय सत्यापित की जाएगी। यदि वे स्टाफ उम्मीदवारों के रूप में माने जाने के पात्र नहीं हैं (ऊपर संदर्भित एचआरएमडी परिपत्र के अनुसार), तो उन्हें सूचित किया जाता है कि वे स्वयं को गैर-स्टाफ उम्मीदवारों के रूप में इंगित करें और गैर-स्टाफ उम्मीदवारों के लिए लागू शुल्क/सूचना शुल्क का भुगतान करें।

8. परीक्षा केंद्र:

(i) ऑनलाइन परीक्षा मुंबई / ठाणे या नवी मुंबई/एमएमआर केंद्र में आयोजित की जा सकती है।

(ii) बैंक के विवेकानुसार परीक्षा केंद्र और तिथि (तिथियों) में परिवर्तन किया जा सकता है। किसी दिए गए केंद्र पर परीक्षा रद्द होने की स्थिति में, बैंक अपने विवेक से संबंधित उम्मीदवारों को वैकल्पिक केंद्र आवंटित कर सकता है। परीक्षा में प्रवेश पाने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र के माध्यम से परीक्षा की तिथि, समय सारिणी और परीक्षा स्थल की सूचना दी जाएगी। केंद्र बदलने के अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।

(iii) उम्मीदवार अपने जोखिम और खर्च पर ऑनलाइन परीक्षा के साथ-साथ कौशल परीक्षा में शामिल होंगे। बैंक उम्मीदवारों के बोर्डिंग / लॉजिंग की कोई व्यवस्था नहीं करता है। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की चोट या नुकसान आदि के लिए बैंक जिम्मेदार नहीं होगा।

(iv) ऑनलाइन परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद कौशल/ड्राइविंग परीक्षा के लिए स्थान की सूचना दी जाएगी।

9. सामान्य नियम/अनुदेश:

(i) उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन के समय बैंक को आवेदन प्रिंटआउट या किसी अन्य प्रमाण पत्र की प्रतियां प्रस्तुत करने/प्रेषित करने की आवश्यकता नहीं है। आवेदन में घोषित सूचना के आधार पर उनकी उम्मीदवारी पर विचार किया जाएगा। यदि किसी भी स्तर पर, यह पाया जाता है कि ऑनलाइन आवेदन में दी गई कोई भी जानकारी झूठी/गलत है या यदि बैंक के अनुसार उम्मीदवार पात्रता मानदंडों को पूरा नहीं करता है, तो उसकी उम्मीदवारी/नियुक्ति रद्द/समाप्त की जा सकती है।

(ii) सभी शैक्षिक योग्यताएं भारत में मान्यता प्राप्त बोर्डों/विश्वविद्यालयों/संस्थानों से प्राप्त की हुई होनी चाहिए। यदि अंकों के स्थान पर ग्रेड प्रदान किए गए हैं, तो उम्मीदवारों को स्पष्ट रूप से इसके समतुल्य संख्यात्मक अंक को इंगित करना होगा।

(iii) उम्मीदवारों को पद के लिए अपनी पात्रता के बारे में स्वयं को संतुष्ट होना चाहिए और बैंक उम्मीदवारों के आवेदन करने के लिए उनकी योग्यता के बारे में सलाह मांगने वाले अनुरोध पर विचार नहीं करेगा।

(iv) स्कूल छोड़ने के प्रमाण पत्र/स्थानांतरण प्रमाण पत्र/अधिवास प्रमाण पत्र/नगर निगम द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र में दर्ज जन्म तिथि को ही आयु प्रमाण के रूप में स्वीकार किया जाएगा।

(v) ऑनलाइन परीक्षा के प्रवेश पत्र (कॉल लेटर) डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा और इस आशय की सूचना ईमेल/एसएमएस के माध्यम से भी प्रेषित की जाएगी। एक बार जब उम्मीदवार संबंधित लिंक पर क्लिक करता है, तो वह कॉल लेटर डाउनलोड के लिए विंडो तक पहुंच सकता है। उम्मीदवार को कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए (ए) पंजीकरण संख्या / रोल नंबर, (बी) पासवर्ड / जन्म तिथि का उपयोग करना आवश्यक है। उम्मीदवार को कॉल लेटर पर हाल ही में पहचाने जाने योग्य फोटो को चिपकाना होगा, यथासंभव वही जो पंजीकरण के दौरान प्रदान किया गया था। उम्मीदवार परीक्षा केंद्र में (ए) कॉल लेटर (बी) खण्ड (xii) में निर्धारित अनुसार फोटो पहचान प्रमाण और कॉल लेटर के साथ उपस्थित हों। फोटोकॉपी के साथ मूल फोटो पहचान प्रमाण लाएँ।

(vi) परीक्षार्थियों को अपने खर्चे पर परीक्षा में शामिल होना होगा।

(vii) विलंब से अर्थात ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर पर विनिर्दिष्ट रिपोर्टिंग समय के बाद रिपोर्ट करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कॉल लेटर पर उल्लिखित रिपोर्टिंग समय परीक्षा शुरू होने के समय से पूर्व का समय है। हालांकि परीक्षा की अवधि 02 घंटे है, उम्मीदवारों को लगभग 3 से 4 घंटे (लगभग) के लिए परीक्षा स्थल पर रहना पड़ सकता है, जिसमें विभिन्न औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए आवश्यक समय शामिल है जैसे विभिन्न आवश्यक दस्तावेज लेना व सत्यापन और, पहचान सत्यापन, लॉग इन करना, अनुदेश देना आदि।

(viii) उम्मीदवारों को आयु/अर्हता/श्रेणी आदि से संबंधित दस्तावेज़ कौशल परीक्षा/दस्तावेज़ सत्यापन के समय या चयन प्रक्रिया के बाद के चरणों में प्रस्तुत करने होंगे।

(ix) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के रूप में आरक्षण चाहने वाले उम्मीदवार द्वारा सक्षम प्राधिकारी से निर्धारित प्रोफार्मा में प्रस्तुत जाति प्रमाण पत्र में स्पष्ट रूप से उम्मीदवार की जाति, अधिनियम/आदेश जिसके तहत जाति को अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के रूप में मान्यता दी गई है और उम्मीदवार मूल रूप से जिस गांव/शहर का निवासी है, का उल्लेख होना चाहिए।

(x) आयु में छूट चाहने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन / विनिर्दिष्ट तिथि के समय आवश्यक प्रमाण पत्र (त्रों) की प्रतियां प्रस्तुत करनी होंगी।

(xi) सरकारी क्षेत्र, सरकार के स्वामित्व वाले औद्योगिक उपक्रमों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/वित्तीय संस्थानों/बैंकों, सार्वजनिक उद्यमों या अन्य समान संगठनों में कार्य करने वाले सभी उम्मीदवारों, चाहे स्थायी या अस्थायी क्षमता में हों या आकस्मिक या दैनिक दर वाले कर्मचारियों के अलावा कार्य-प्रभारित के रूप में कार्यरत कर्मचारियों को बैंक को अपना ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने से पूर्व, इस भर्ती के लिए आवेदन करने के विषय में लिखित रूप में अपने नियोक्ता (कार्यालय/विभाग के प्रमुख) को सूचित करना आवश्यक है। ऑनलाइन आवेदन करते समय, ऐसे संगठनों में कार्यरत उम्मीदवारों को एक वचनबंध प्रस्तुत करना आवश्यक है कि उन्होंने इस भर्ती के लिए आवेदन करने के विषय में अपने कार्यालय/विभाग के प्रमुख को लिखित रूप में सूचित किया है। उम्मीदवार कृपया ध्यान दें कि यदि उनके नियोक्ता से बैंक को कोई संचार प्राप्त होता है, जिसमें उम्मीदवार को इस भर्ती के लिए आवेदन करने/परीक्षा में शामिल होने की अनुमति रोक दी जाती है, तो उनका आवेदन/उम्मीदवारी अस्वीकृत/रद्द कर दी जाएगी। ऐसे उम्मीदवार दस्तावेज़ सत्यापन के समय अपने संबंधित नियोक्ता द्वारा जारी वैध अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे।

कार्यग्रहण के समय, अनुशंसित उम्मीदवारों को अपने सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम/सरकारी/अर्द्ध-सरकारी नियोक्ता से उचित बिना शर्त कार्यमुक्ति पत्र लाना होगा।

(xii) परीक्षा (ऑनलाइन परीक्षा) हॉल साथ ही साथ कौशल परीक्षा में, कॉल लेटर के साथ उम्मीदवार की वर्तमान में मान्य फोटो पहचान जैसे फोटो के साथ आधार कार्ड /पैन कार्ड/पासपोर्ट/स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस/मतदाता कार्ड/फोटो युक्त बैंक पासबुक/आधिकारिक लेटरहेड पर राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी फोटो पहचान प्रमाण/आधिकारिक लेटरहेड पर जनप्रतिनिधि द्वारा जारी फोटो पहचान प्रमाण/मान्यता प्राप्त कॉलेज/विश्वविद्यालय द्वारा जारी वैध नया (हाल ही का) पहचान पत्र /कर्मचारी पहचान पत्र/बार काउंसिल पहचान पत्र की फोटोकॉपी (बिल्कुल वही नाम जो कॉल लेटर में लिखा हो) सत्यापन के लिए निरीक्षक को प्रस्तुत किए जाने चाहिए। उम्मीदवार की पहचान कॉल लेटर पर उसके विवरण, उपस्थिति सूची और प्रस्तुत किए गए आवश्यक दस्तावेजों और बायोमेट्रिक डेटा सत्यापन (व्यवहार्यता के आधार पर) के साथ सत्यापित की जाएगी। यदि उम्मीदवार की पहचान संदेहास्पद है तो उम्मीदवार को परीक्षा (ऑनलाइन और साथ ही साथ कौशल परीक्षा) में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

राशन कार्ड और लर्नर्स ड्राइविंग लाइसेंस को वैध पहचान प्रमाण नहीं माना जाएगा।

नोट: उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा में भाग लेने के दौरान मूल फोटो पहचान प्रमाण प्रस्तुत करना होगा और परीक्षा कॉल लेटर के साथ फोटो पहचान प्रमाण की फोटोकॉपी जमा करनी होगी, जिसके बिना उन्हें परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवार ध्यान दें कि कॉल लेटर (आवेदन पत्र में दिया गया) पर लिखित नाम फोटो पहचान प्रमाण पर लिखित नाम से बिल्कुल मेल खाना चाहिए। यदि कॉल लेटर और फोटो पहचान प्रमाण में दर्शाए गए नाम के बीच कोई विसंगति है, तो उम्मीदवार को परीक्षा (ऑनलाइन और कौशल परीक्षा) में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

(xiii) उम्मीदवारों को उनके स्वयं के हित में सूचित किया जाता है कि वे ऐसा कोई विवरण प्रस्तुत न करें जो झूठा, छेड़छाड़ युक्त या मनगढ़ंत हो और ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करते समय किसी भी महत्वपूर्ण जानकारी को नहीं छिपाएँ।

परीक्षा के समय (ऑनलाइन और साथ ही कौशल परीक्षा) या बाद की चयन प्रक्रिया में, यदि कोई उम्मीदवार दोषी पाया जाता है (या पाया गया है) -

(ए) अनुचित साधनों का उपयोग करते हुए’ या

(बी) प्रतिरूपण करना या किसी व्यक्ति द्वारा प्रतिरूपण प्राप्त करना या

(सी) ऑनलाइन परीक्षा साथ ही साथ कौशल परीक्षा में दुर्व्यवहार करने या किसी प्रयोजन के लिए परीक्षा(ओं) की विषय-वस्‍तु या उसमें दी गई कोई भी जानकारी पूरी तरह या उसके किसी भाग को किसी भी माध्‍यम से, मौखिक या लिखित, इलेक्‍ट्रानिक या मेकैनिकल रूप से बताना, प्रकाशित करना, पुन: प्रस्‍तुत करना, प्रसारित करना, इकट्ठा करना या प्रसार करने या इकट्ठा करने में सहायता करना या

(डी) अपनी उम्‍मीदवारी के संबंध में किसी असंगत या अनुचित तरीके का सहारा लेने; या

(ई) अनुचित तरीके से अपनी उम्मीदवारी के लिए समर्थन प्राप्त करना, या

एफ) परीक्षा हॉल/कौशल परीक्षा में मोबाइल फोन या इसी प्रकार के इलेक्‍ट्रानिक संचार उपकरण लाने वाले उम्‍मीदवार आपराधिक कार्रवाई के अलावा निम्‍नलिखित के भागी होंगे :

(I) उस परीक्षा से अयोग्य घोषित किया जाना जिसके लिए उम्मीदवार उपस्थित होता है।

(II) भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा आयोजित किसी परीक्षा से स्‍थायी रूप से या विनिर्दिष्‍ट अवधि के लिए उसे प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।

(III) यदि उम्‍मीदवार ने बैंक में पहले ही कार्यभार ग्रहण कर लिया है तो उसकी सेवाएं समाप्‍त कर दी जाएंगी।

(xiv) उम्मीदवार की पहचान स्थापित करने के लिए उम्मीदवार के बायोमेट्रिक डेटा को कौशल परीक्षा के समय या बाद की चयन प्रक्रिया में सत्यापित किया जा सकता है। यदि उम्मीदवार का बायोमेट्रिक डेटा परीक्षा केंद्र (पहली बार) में लिए गए डेटा से मेल नहीं खाता है, तो उम्मीदवार को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा और उसकी उम्मीदवारी रद्द मानी जाएगी। बैंक इस संबंध में कोई पत्राचार नहीं करेगा।

(xv) आरबीआई सही और गलत उत्तरों की समानता के पैटर्न का पता लगाने के लिए अन्य उम्मीदवारों के साथ व्यक्तिगत उम्मीदवारों की प्रतिक्रियाओं (उत्तरों) का विश्लेषण करेगा। यदि इस संबंध में अपनाई गई विश्लेषणात्मक प्रक्रिया में, यह अनुमान/निष्कर्ष निकलता है कि प्रतिक्रियाओं को साझा किया गया है और प्राप्त अंक वास्तविक/वैध नहीं हैं, तो आरबीआई संबंधित उम्मीदवारों की उम्मीदवारी रद्द करने और ऐसे उम्मीदवारों (अयोग्य) के परिणाम रोकने का अधिकार सुरक्षित रखता है।

(xvi) किसी भी रूप में पक्ष पुष्टि के लिए उपार्थना अनर्हता की ओर अग्रसर करेगी।

(xvii) बैंक के साथ सभी पत्राचार में, आवेदन जमा करने पर प्राप्त पंजीकरण संख्या और 'कॉल लेटर' में इंगित रोल नंबर उद्धृत किए जाने चाहिए।

(xviii) पात्रता, ऑनलाइन और कौशल परीक्षा आयोजन, रिक्तियों की संख्या के सापेक्ष ऑनलाइन/कौशल परीक्षा में न्यूनतम अर्हता मानकों को निर्धारित करने और परिणाम की सूचना से संबन्धित सभी मामलों में, आरबीआई का निर्णय अंतिम और उम्मीदवारों के लिए बाध्यकारी होगा और इस संबंध में कोई पत्राचार स्वीकार नहीं किया जाएगा।

(xix) परीक्षा प्रबंध में कुछ समस्या होने की संभावना को पूरी तरह से खारिज नहीं किया जा सकता है जो परीक्षा वितरण और/या परिणाम जनरेट करने को प्रभावित कर सकता है। उस स्थिति में, समस्या को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा, जिसमें उम्मीदवारों को अन्य केंद्रों पर स्थानांतरित करना या यदि आवश्यक हो तो एक और परीक्षा आयोजित करना शामिल हो सकता है। इस संबंध में आरबीआई का निर्णय अंतिम होगा। ऐसे परिवर्तन को स्वीकार नहीं करने वाले उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए अपनी उम्मीदवारी खो देंगे।

(xx) यदि परीक्षा एक से अधिक सत्र में आयोजित की जाती है, तो विभिन्न सत्रों में उपयोग की जाने वाली विभिन्न परीक्षा बैटरियों के कठिनाई स्तर में मामूली अंतर को समायोजित करने के लिए विभिन्न सत्रों के स्कोर को समीकृत किया जाएगा। यदि नोड्स की क्षमता कम है या किसी केंद्र पर या किसी उम्मीदवार के लिए कुछ तकनीकी व्यवधान होता है तो एक से अधिक सत्र की आवश्यकता होती है।

(xxi) जिस परिसर में परीक्षा आयोजित की जा रही है, उस परिसर के अंदर मोबाइल फोन, पेजर या कोई अन्य संचार उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं है। इन अनुदेशों का कोई भी उल्लंघन भविष्य में होने वाली परीक्षाओं से प्रतिबंध सहित अनर्हता का कारण बनेगा।

(xxii) उम्मीदवारों को परीक्षा परिसर में कैलकुलेटर का उपयोग करने या रखने की अनुमति नहीं है।

(xxiii) उम्मीदवारों को उनके स्वयं के हित में सूचित किया जाता है कि वे परीक्षा स्थल पर मोबाइल फोन/पेजर सहित कोई भी प्रतिबंधित वस्तु न लाएं, क्योंकि सुरक्षित रखने की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की जा सकती है।

(xxiv) बैंक उम्मीदवारों को मार्कशीट प्रस्तुत नहीं करेगा। हालांकि, उपर्युक्त परीक्षाओं के लिए एक उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंक और श्रेणीवार कट-ऑफ, चयन प्रक्रिया पूरी होने और भर्ती के अंतिम परिणामों की घोषणा के बाद बैंक की वेबसाइट पर प्रदर्शित किए जाएंगे।

(xxv) यह पद बैंक के कर्मचारियों (कर्मचारी उम्मीदवारों) के लिए भी खुला है जो पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं और वे आयु में छूट के पात्र होंगे। बैंक के अंशकालिक कर्मचारियों को स्टाफ उम्मीदवार नहीं माना जाएगा।

(xxvi) इस विज्ञापन और/या उसके जवाब में आवेदन से उत्पन्न होने वाले किसी भी दावे या विवाद के संबंध में कोई कानूनी कार्यवाही केवल मुंबई में ही शुरू की जा सकती है और केवल मुंबई में स्थित अदालतों/न्यायाधिकरणों/मंचों के पास किसी भी कारण / विवाद को सुलझाने / संचालित करने के लिए एकमात्र और अनन्य अधिकार क्षेत्र होगा।

(xxvii) परीक्षा/कौशल परीक्षा/दस्तावेज़ सत्यापन/बायोमीट्रिक सत्यापन में उम्मीदवार का प्रवेश पूर्णत: अनंतिम है। केवल यह तथ्य कि उम्मीदवार को इन प्रक्रियाओं में शामिल होने के लिए कॉल लेटर/सूचना दी गई है, इसका अर्थ यह नहीं है कि बैंक द्वारा उसकी उम्मीदवारी को अंतिम रूप से मंजूरी दे दी गई है।

(xxviii) उम्मीदवार की पहचान स्थापित करने के लिए उम्मीदवार के बायोमेट्रिक डेटा को कौशल परीक्षा के समय या बाद की चयन प्रक्रिया में सत्यापित किया जा सकता है। यदि उम्मीदवार का बायोमेट्रिक डेटा परीक्षा केंद्र (ऑनलाइन परीक्षा) में लिए गए डेटा से मेल नहीं खाता है, तो उम्मीदवार को अनर्ह (अयोग्य) घोषित कर दिया जाएगा और उसकी उम्मीदवारी को रद्द माना जाएगा। बैंक द्वारा इस संबंध में किसी पत्राचार पर विचार नहीं किया जाएगा।

(xxix) यदि भर्ती के किसी भी स्तर पर यह पाया जाता है कि उम्मीदवार पात्रता मानदंडों को पूरा नहीं करता है और/या उसने कोई गलत/झूठी जानकारी दी है या किसी महत्वपूर्ण तथ्य(यों) को छुपाया है, तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। यदि नियुक्ति के बाद भी इनमें से कोई कमी पाई जाती है तो उसकी सेवाएं समाप्त की जा सकती हैं। पात्रता, लिखित परीक्षा के आयोजन, अन्य परीक्षाओं और चयन से संबंधित सभी मामलों में बैंक का निर्णय अंतिम और सभी उम्मीदवारों पर बाध्यकारी होगा। इस संबंध में बैंक द्वारा किसी भी अभ्यावेदन या पत्राचार पर विचार नहीं किया जाएगा।

(xxx) पंजीकृत उम्मीदवार की उम्मीदवारी भर्ती प्रक्रिया के किसी भी स्तर पर या भर्ती होने या कार्यग्रहण करने के बाद भी खारिज की जा सकती है यदि उम्मीदवार द्वारा प्रदान की गई कोई भी जानकारी झूठी पाई जाती है या विज्ञापन में उल्लिखित पात्रता मानदंड के अनुरूप नहीं पाई जाती है। इसके अलावा, आवेदकों को केवल ऑनलाइन आवेदन करना होगा। कोई मैनुअल/कागजी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम होगी और मूल दस्तावेजों के साथ पात्रता शर्तों के सत्यापन के अधीन होगी। स्क्रीनिंग और चयन उम्मीदवार द्वारा प्रदान किए गए विवरण के आधार पर होगा। अतः यह आवश्यक है कि आवेदक ऑनलाइन आवेदन में परिशुद्ध, पूर्ण एवं सही सूचना प्रस्तुत करें। उम्मीदवार द्वारा गलत या झूठी सूचना प्रस्तुत करने की स्थिति में चयन प्रक्रिया के किसी भी स्तर पर उसकी उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है। ऑनलाइन आवेदन में दिए गए मेल एड्रेस, घोषित श्रेणी में परिवर्तन के अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।

नोट: कृपया ध्यान दें कि उपर्युक्त विज्ञापन के लिए जारी शुद्धिपत्र, यदि कोई हो, केवल बैंक की वेबसाइट www.rbi.org.in पर प्रकाशित किया जाएगा।

Caution

सावधानी

यह भारतीय रिज़र्व बैंक के ध्यान में आया है कि कुछ धोखेबाज बैंक में नौकरी प्रदान करने के लिए झूठे वादा कर रहे हैं, वे नकली डोमेन का उपयोग करके ईमेल के माध्यम से अपॉइंटमेंट लेटर भेज रहे हैं, जो भारतीय रिज़र्व बैंक से संबंधित नहीं हैं, लेकिन ये आरबीआई, रिज़र्वबैंक आदि जैसे शब्दों के उपयोग से संबंधित समान हो सकते हैं. यह स्पष्ट किया जाता है कि बैंक द्वारा भरी गई विभिन्न पोस्ट के लिए भर्ती का विज्ञापन हमारी आधिकारिक वेबसाइट पर किया जाता है. इसके अलावा, भर्ती से संबंधित सभी विवरण जैसे कॉल लेटर, इंटरव्यू शिड्यूल, अंतिम परिणाम आदि केवल हमारी आधिकारिक वेबसाइट https://opportunities.rbi.org.in पर प्रकाशित किए जाते हैं. इसे देखते हुए, भारतीय रिज़र्व बैंक सार्वजनिक सदस्यों को बैंक में नौकरी का आशा करने वाले धोखेबाजों द्वारा जारी नकली नियुक्ति पत्रों के बारे में जानकारी प्रदान करता है. अन्य स्रोतों से किसी भी विज्ञापन/संचार को वेबसाइट से प्रामाणिकता के लिए सत्यापित किया जाना चाहिए.

Web Content Display (Global)

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?