कार्यालय परिचारकों की भर्ती – 2020 : बैंक के नई दिल्ली कार्यालय में नियुक्ति हेतु अंतिम रूप से चुने गए उम्मीदवारों के रोल नंबर - आरबीआई - Reserve Bank of India
कार्यालय परिचारकों की भर्ती – 2020 : बैंक के नई दिल्ली कार्यालय में नियुक्ति हेतु अंतिम रूप से चुने गए उम्मीदवारों के रोल नंबर
बैंक के वेबसाईट www.rbi.org.in पर दिनांक 24 फरवरी 2021 को कार्यालय परिचारकों की भर्ती हेतु प्रकाशित विज्ञापन का संदर्भ लें। उम्मीदवारों की ऑनलाइन परीक्षा तथा भाषा दक्षता परीक्षा में प्रदर्शन एवं उनके फोटो व दस्तावेजों के सत्यापन के आधार पर उक्त पद के लिए अंतिम रूप से चुने गए उम्मीदवारों की सूची निम्न लिंक में दी गई है:
“अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवार के रोल नंबर”
उम्मीदवार द्वारा चिकित्सकीय दृष्टि से फिट घोषित होने तथा भर्ती के लिए उक्त विज्ञापन में उल्लिखित अन्य नियमों एवं शर्तों के पूरा होने तक उम्मीदवारों की बैंक में नियुक्ति नहीं की जाएगी। यह भी ध्यान रखा जाये कि उम्मीदवारों द्वारा वांछित प्रमाण पत्र/दस्तावेज़ों को बैंक में प्रस्तुत करना भी नियुक्ति हेतु अनिवार्य है।
अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को नई दिल्ली कार्यालय द्वारा नियुक्ति प्रस्ताव पत्र इस कार्यालय में उपलब्ध उनके पते/ई-मेल पर भेजी जाएगी | चयन प्रक्रिया के संबंध में बैंक के सभी निर्णय उम्मीदवारों पर अंतिम और बाध्य होंगे।
भारतीय रिज़र्व बैंक
मानव संसाधन प्रबंध विभाग
नई दिल्ली
अस्वीकरण:
1) हालांकि सफल उम्मीदवारों की सूची तैयार करते समय अत्यंत सावधानी बरती गई है, लेकिन बैंक किसी भी तरह से अनजाने में हुई त्रुटियों को सुधारने का अधिकार रखता है।
2) यह परीक्षा परिणाम, अमरावती में आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के समक्ष दायर सिविल रिट याचिका संख्या 8886/2021, (श्रीमती आर भाग्य रेखामणि बनाम भारतीय रिजर्व बैंक) एवं मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरई बेंच के समक्ष दायर सिविल रिट याचिका संख्या 16523/2021 (श्री बेंजामिन डानी राजा बनाम भारतीय रिजर्व बैंक) के परिणाम के अधीन है।