RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S3

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

49697142

(i) ग्रेड “बी” में विधि अधिकारी (ii) प्रबंधक (तकनीकी-सिविल) (iii) सहायक प्रबंधक (राजभाषा) (iv) ग्रेड “ए” में लाइब्रेरी प्रोफेशनल (सहायक लाइब्रेरियन) के पदों पर भर्ती - पैनल वर्ष 2022

“राष्ट्र निर्माण करें और कैरियर निर्माण भी।”

भारतीय रिज़र्व बैंक में कार्य करने का अवसर कोई सामान्य अवसर नहीं है बल्कि यह राष्‍ट्र की सेवा करने की प्रतिबद्धता है जहां आपके निर्णयों का देश की अर्थव्‍यवस्‍था और वित्‍तीय क्षेत्र के विकास पर प्रभाव पड़ता है।

यदि आपको एक ऐसे वातावरण की तलाश है जो आपको निरंतर सीखने और समान अवसरों को प्रोत्साहित करें तथा एक सहयोगी मानव संसाधन वातावरण और साथ ही आकर्षक आय संरचना भी प्रदान करे तो भारतीय रिज़र्व बैंक में आपका स्वागत है।

हम एक पूर्णसेवा केंद्रीय बैंक हैं जो विभिन्न प्रकार के कार्यों का निष्पादन करते हैं। अपनी पदस्थापना के आधार पर हमारे अधिकारी रोमांचक भूमिकाओं में अपना कार्यनिष्पादन करते हैं। इस पर अधिक जानकारी के लिए कृपया अपने ब्राउजर में निम्न URL /web/rbi/careers पर क्लिक करें।

महत्वपूर्ण अनुदेश

1. उम्मीदवार पदों के लिए अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लें:

(i) आवेदन करने से पहले उम्मीदवार सुनिश्चित कर लें कि वे विज्ञापित पदों के लिए पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं। भारतीय रिज़र्व बैंक सर्विसेज़ बोर्ड (इसके बाद इसे ‘बोर्ड’ कहा जाएगा) द्वारा पद के लिए अपेक्षित शुल्क/सूचना प्रभार (जहां कहीं भी लागू हो) के साथ आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन में दी गई जानकारी के आधार पर परीक्षाओं में प्रवेश दिया जाएगा तथा उनकी पात्रता का निर्धारण केवल अंतिम स्तर अर्थात् साक्षात्कार के लिए बुलाए जाने के समय ही किया जाएगा। उस स्तर पर यदि यह पाया गया कि ऑनलाइन आवेदन में दी गई कोई भी जानकारी मिथ्या/गलत है या बोर्ड के अनुसार उम्मीदवार पद के लिए पात्रता मानदंडों को पूरा नहीं करतें हैं तो उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी तथा उन्हें साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी, यात्रा भत्ते के दावे की प्रतिपूर्ति नहीं की जाएगी तथा यदि वे पहले से बैंक में सेवारत है तो उन्हें बिना सूचना दिए सेवा से हटाया जा सकता है।

(ii) उम्मीदवार को निम्नांकित में से एक होना चाहिए:

(क) भारत का नागरिक होना चाहिए, अथवा

(ख) नेपाल की प्रजा, अथवा

(ग) भूटान की प्रजा, अथवा

(घ) ऐसा तिब्बती शरणार्थी जो भारत में स्थायी रूप से बसने के इरादे से 1 जनवरी 1962 से पहले भारत आया हो, अथवा

(ङ) कोई भारतीय मूल का व्यक्ति जो भारत में स्थायी रूप से बसने के इरादे से पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका, पूर्वी अफ्रीकी देश यथा केन्या, युगांडा, संयुक्त गणराज्य तंजानिया, जाम्बिया, मालावी, जायरे, इथियोपिया तथा विएतनाम से प्रव्रजन करके आया हो।

बशर्ते कि उम्मीदवार यदि उक्त (ख) (ग) (घ) और (ङ) में से किसी वर्ग से हो तो उनके पक्ष में भारत सरकार द्वारा जारी किया गया पात्रता प्रमाणपत्र होना चाहिए।

ऐसे उम्मीदवार को भी परीक्षा में प्रवेश दिया जा सकता है जिनके मामले में पात्रता प्रमाणपत्र आवश्यक हो किंतु भारत सरकार द्वारा उसके संबंध में पात्रता प्रमाणपत्र जारी किए जाने के बाद ही उसको नियुक्ति प्रस्ताव भेजा जाएगा।

2. आवेदन करने का तरीका:

उम्मीदवारों से अपेक्षित है कि वे केवल बैंक की वेबसाइट www.rbi.org.in से ही ऑनलाइन आवेदन करें। आवेदन प्रस्तुत करने का कोई अन्य विकल्प उपलब्ध नहीं होगा।

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म’ भरने के लिए संक्षिप्त अनुदेश परिशिष्ट–I में दिए गए।

3. महत्‍वपूर्ण तिथियां:

गतिविधियां महत्‍वपूर्ण तिथियां**
आवेदनों के ऑनलाइन पंजीकरण और शुल्क/सूचना प्रभार के भुगतान के लिए वेबसाइट का लिंक निम्नानुसार खुला रहेगा 29 मई 2023 से 20 जून 2023
(सांय 06:00 बजे तक)
परीक्षा तिथि
(ग्रेड 'ए' में सहायक लाइब्रेरियन के अतिरिक्त)
23 जुलाई 2023
** बोर्ड इन तिथियों में किसी भी तरह का परिवर्तन करने का अधिकार रखता है।

4. सहायता केंद्र की सुविधा: प्रपत्र भरने, शुल्क/सूचना प्रभार का भुगतान करने अथवा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में कोई समस्या आने पर समाधान हेतु https://cgrs.ibps.in लिंक के माध्यम से पूछताछ की जा सकती है।

5. मोबाइल फोन तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्रयोग पर प्रतिबंध:

(i) परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन (स्विच ऑफ मोड में भी) या अन्‍य किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या प्रोग्रामेबल उपकरण या संग्रहण के साधन जैसे - पेन ड्राइव, स्मार्ट-वॉच आदि या कैमरा या ब्लूटूथ उपकरण या किसी अन्य उपकरण या संबंधित उपकरण जिसका प्रयोग संचार उपकरण के रूप में हो सकता है, चालू अथवा स्विच ऑफ मोड में प्रयोग करने की अनुमति नहीं होगी। इन अनुदेशों का उल्लंघन किया जाता है तो अनुशासनिक कार्रवाई किए जाने के साथ-साथ भविष्य में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं से भी प्रतिबंधित किया जा सकता है।

(ii) उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि यह उनके हित में है कि वे मोबाइल फोन सहित प्रतिबंधित वस्तुएं और कोई मूल्यवान/महंगी वस्तुएं परीक्षा केंद्र पर न लाएं क्योंकि उनके सुरक्षा इंतजाम का आश्वासन नहीं दिया जा सकता। इस संबंध में हुए किसी भी नुकसान के लिए बोर्ड उत्तरदायी नहीं होगा।

6. शुद्धिपत्र: कृपया नोट करें कि यदि उपर्युक्त विज्ञापन के संबंध में कोई शुद्धिपत्र जारी किया जाता है तो उसे केवल बैंक की वेबसाइट www.rbi.org.in पर प्रकाशित किया जाएगा।


विस्तृत सूचना

1. भारतीय रिज़र्व बैंक सर्विसेज़ बोर्ड (बोर्ड) भारतीय रिज़र्व बैंक (भारिबैं/बैंक) में निम्नलिखित पदों के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित करता है:

पद रिक्तियों की संख्या
अनारक्षित/ सामान्य (अना/सामा) आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग
(ईडबल्यूएस)$
अनुसूचित जाति (अजा) अनुसूचित जनजाति (अजजा) अन्य पिछड़ा वर्ग (अपिव)@ कुल पीडबल्यूबीडी श्रेणी#
ग्रेड ‘बी’ में विधि अधिकारी 1 - - - - 1 - - - -
प्रबंधक (तकनीकी-सिविल) 1 - 1(1) 1(1) - 3(2) - - - -
सहायक प्रबंधक (राजभाषा) 3 - 1 - 1 5^ - 1 - -
ग्रेड 'ए' में लाइब्रेरी प्रोफेशनल (सहायक लाइब्रेरियन) - - - - 1 1 - - - -

() यह बैकलॉग रिक्तियां दर्शाता है।

@ भर्ती में अपिव के लिए आरक्षण कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, कार्मिक मंत्रालय, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय, भारत सरकार के दिनांक 08 सितम्बर 1993 के कार्यालय ज्ञापन संख्या 36012/22/93-Estt. (SCT) (समय समय पर यथासंशोधित) द्वारा शासित होगा।

अपिव वर्ग से संबंधित जो उम्मीदवार ‘क्रीमी लेयर’ में आते हैं वे अपिव आरक्षण के लिए पात्र नहीं होंगे। वे अपनी श्रेणी ‘सामान्य (सामा) / अनारक्षित (अना)’ के रूप में दर्शाएं। उक्त श्रेणी के तहत आरक्षण का दावा करने वाले अपिव उम्मीदवारों को वित्तीय वर्ष (विव) 2022-2023, 2021-2022 और 2020-2021 की आय के आधार पर अपिव (नॉन-क्रीमी लेयर) प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा जो 01 अप्रैल 2023 को / उसके बाद (वित्तीय वर्ष 2022-23 के पूरा होने के बाद) जारी होना चाहिए, किंतु आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून 2023 के बाद जारी किया हुआ नहीं होना चाहिए।

^सहायक प्रबंधक (राजभाषा) के लिए 05 रिक्तियों में से एक रिक्ति बधिर और ऊंचा सुनना श्रेणी अर्थात् श्रेणी ‘ख’ के तहत बेंचमार्क दिव्यांग (पीडब्ल्यूबीडी) उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है।

$भर्ती में आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों (ईडबल्यूएस) के लिए आरक्षण कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी), कार्मिक मंत्रालय, लोक शिकायत और पेंशन, भारत सरकार के दिनांक 31 जनवरी 2019 के कार्यालय ज्ञापन सं. 36039/1/2019 Estt. (Res) के द्वारा शासित होगा।

#कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, भारत सरकार (डीओपीटी) के दिनांक 15 जनवरी 2018 के कार्यालय ज्ञापन सं. 36035/02/2017 Estt. (Res) के अनुसार भर्ती में ‘बैंचमार्क दिव्यांग व्यक्तियों के लिए आरक्षण’ के अंतर्गत दिव्यांगताओं की चार श्रेणी निम्नानुसार हैं:

[क] (क) दृष्टिबाधित तथा अल्प दृष्टि; [ख] (ख) बधिर तथा ऊंचा सुनना;
[ग] (ग) लोकोमोटर नि:शक्तता जिसमें प्रमस्तिष्क पक्षाघात (सेरेब्रल पालसी), कुष्ठ रोग उपचारित, बौनापन, तेजाबी हमले के पीड़ित तथा मांसपेशीय दुर्विकास (मस्कुलर डिस्ट्रॉफी) शामिल हैं; [घ] (घ) ऑटिज्म, बौद्धिक अक्षमता, विशिष्ट लर्निंग अक्षमता और मानसिक बीमारी;

(ड़) खंड (क) से (घ) के अधीन व्यक्तियों में से बहुविध अक्षमता जिसमें बहरापन-अंधापन भी शामिल है।

टिप्पणी (I) – अजा/अजजा/अपिव/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए:

अजा/अजजा/अपिव/ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों के लिए कोई रिक्ति आरक्षित न होने पर भी वे पद विशेष के लिए आवेदन कर सकते हैं। तथापि वे किसी भी छूट/रियायत आदि के लिए पात्र नहीं होंगे। अजा/अजजा उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट प्राप्त है परंतु ऐसे मामलों में उन्हें विनिर्दिष्ट सूचना प्रभार का भुगतान करना होगा। ईडब्ल्यूएस श्रेणी के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रारूप में सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी "आय और आस्ति प्रमाण पत्र" होना चाहिए जो की वर्ष 2023-24 के लिए मान्य हो, जो पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि यानी 20 जून 2023 को या उससे पहले जारी किया गया हो।

टिप्पणी (II) – बैंचमार्क दिव्यांग (पीडबल्यूबीडी) उम्मीदवारों के लिए:

सहायक प्रबंधक (राजभाषा) को छोड़कर शेष पदों के लिए पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए कोई आरक्षण नहीं है। ऐसे उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका अनुसार श्रेणियों से संबंधित और उनकी पात्रता के अध्यधीन आयु में छूट को छोड़कर किसी भी रियायत के बिना अन्य पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

(1) बैंक ने कार्यात्मक अपेक्षाओं के साथ पद के लिए उपयुक्त निम्नलिखित श्रेणियों की पहचान की है। इसलिए पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों की केवल निम्नलिखित श्रेणियां पद के लिए आवेदन करने हेतु पात्र हैं।

क्र.सं. पद का नाम बैंचमार्क दिव्यांगताओं की उपयुक्त श्रेणियां* कार्यात्मक अपेक्षाएं**
1 ग्रेड ‘बी’ में विधि अधिकारी क) बी, एलवी एस, एसटी, आरडबल्यू, एच, सी, एमएफ़
ख) एचएच
ग) ओएल, ओए, बीए, बीएल, एसडी/एसआई, ओएएल, बीएलओए, बीएलए, एलसी, डीडबल्यू, एएवी
घ) एसएलडी
ङ) उपरोक्त (क) से (घ) सहित एमडी
2 प्रबंधक (तकनीकी-सिविल) ख) डी, एचएच एस, एसटी, डबल्यू, बीएन, एल, केसी, एमएफ़, आरडब्ल्यू, एसई, एच, सी
ग) ओए, ओएल, एसडी/एसआई, सीपी, एलसी, डीडब्ल्यू, एएवी
घ) एसएलडी, एमआई
ङ) उपरोक्त (ख) से (घ) सहित एमडी
3 सहायक प्रबंधक (राजभाषा) क) बी, एलवी एस, आरडबल्यू, एसई, सी, एमएफ़
ख) डी, एचएच
ग) ओए, बीए, ओएल, बीएल, एसडी/एसआई, ओएएल, बीएलओए, बीएलए, सीपी, एलसी, डीडबल्यू, एएवी, एमडीवाई
घ) एमआई
ङ) उपरोक्त (क) से (घ) सहित एमडी
4 ग्रेड ‘ए’ में लाइब्रेरी प्रोफेशनल (सहायक लाइब्रेरियन) क) एलवी एस, एसटी, एमएफ, आरडबल्यू, एसई, सी
ख) डी, एचएच
ग) ओए, बीए, ओएल, बीएल, एसडी/एसआई, ओएएल, एलसी, डीडबल्यू, एएवी
घ) एएसडी (एम), एसएलडी, एमआई
च) उपरोक्त (क) से (घ) सहित एमडी
*उपयोग किए गए श्रेणी संक्षिप्ताक्षर: बी = दृष्टिबाधित, डी = बधिर, एलवी = अल्प दृष्टि, एचएच = ऊंचा सुनना, ओए = एक बांह, बीए = दोनों बांहे, ओएल = एक पैर, बीएल = दोनों पैर, ओएएल = एक बांह और एक पैर, बीएलए = दोनों पैर बाहें, बीएलओए = दोनों पैर और एक बांह, सीपी = प्रमस्तिष्क पक्षाघात (सेरेब्रल पालसी), एलसी = कुष्ठ रोग उपचारित, डीडब्ल्यू = बौनापन, एएवी = तेजाबी हमले के पीड़ित, एसडी/एसआई = किसी भी संबंधित स्नायविक/अंग की शिथिलता के साथ/बिना रीढ़ की हड्डी में विकृति/रीढ़ की हड्डी में चोट, एएसडी (एम) = ऑटिज्म स्पेक्ट्रम विकार (हल्का), एसएलडी = विशिष्ट लर्निंग अक्षमता, एमआई = मानसिक बीमारी, एमडी = बहुविध अक्षमता, एमडीवाई = मांसपेशीय दुर्विकास (मस्कुलर डिस्ट्रॉफी)
**कार्यात्मक अपेक्षाएं: एस = बैठना, एसटी = खड़े होना, डब्ल्यू = चलना, बीएन = झुकना, एल = उठाना, केसी = घुटने के बल बैठना तथा झुकना (क्राउचिंग), जेयू = कूदना, सीआरएल = क्रॉलिंग, सीएल = चढ़ना, पीपी = खींचना और धक्का देना, एमएफ = अंगुलियों द्वारा कार्य निष्पादन, आरडब्ल्यू = पढ़ना तथा लिखना, एसई = देखना, एच = सुनना, सी = वार्तालाप।

(2) बैंचमार्क दिव्यांग (पीडब्ल्यूबीडी) उम्मीदवार किसी भी श्रेणी (अर्थात् सामान्य/अजा/अजजा/अपिव/ईडबल्यूएस) के हो सकते हैं। बैंचमार्क दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आरक्षण क्षैतिज है तथा पदों के लिए समस्त रिक्तियों के अंतर्गत व पदों की पहचान ऐसी दिव्यांगताओं के लिए उपयुक्त पद के रूप में किए जाने के अधीन है।

(3) बैंचमार्क दिव्यांग (पीडब्ल्यूबीडी) उम्मीदवारों के पास, जैसा कि ‘दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016’ (आरपीडब्ल्यूडी अधिनियम, 2016) में निर्धारित किया गया है, सक्ष

Caution

सावधानी

यह भारतीय रिज़र्व बैंक के ध्यान में आया है कि कुछ धोखेबाज बैंक में नौकरी प्रदान करने के लिए झूठे वादा कर रहे हैं, वे नकली डोमेन का उपयोग करके ईमेल के माध्यम से अपॉइंटमेंट लेटर भेज रहे हैं, जो भारतीय रिज़र्व बैंक से संबंधित नहीं हैं, लेकिन ये आरबीआई, रिज़र्वबैंक आदि जैसे शब्दों के उपयोग से संबंधित समान हो सकते हैं. यह स्पष्ट किया जाता है कि बैंक द्वारा भरी गई विभिन्न पोस्ट के लिए भर्ती का विज्ञापन हमारी आधिकारिक वेबसाइट पर किया जाता है. इसके अलावा, भर्ती से संबंधित सभी विवरण जैसे कॉल लेटर, इंटरव्यू शिड्यूल, अंतिम परिणाम आदि केवल हमारी आधिकारिक वेबसाइट https://opportunities.rbi.org.in पर प्रकाशित किए जाते हैं. इसे देखते हुए, भारतीय रिज़र्व बैंक सार्वजनिक सदस्यों को बैंक में नौकरी का आशा करने वाले धोखेबाजों द्वारा जारी नकली नियुक्ति पत्रों के बारे में जानकारी प्रदान करता है. अन्य स्रोतों से किसी भी विज्ञापन/संचार को वेबसाइट से प्रामाणिकता के लिए सत्यापित किया जाना चाहिए.

Web Content Display (Global)

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?