RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S3

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

वापस Research Internship at the Reserve Bank of India

49248872

भारतीय रिज़र्व बैंक में अनुसंधान इंटर्नशिप

उद्देश्य

रिसर्च इंटर्नशिप स्कीम युवा व्यक्तियों को केंद्रीय बैंकिंग में अत्याधुनिक अनुसंधान के लिए खुद को प्रभावित करने का अवसर प्रदान करती है. यह उन व्यक्तियों के लिए सबसे उपयुक्त है जो हाल ही में कॉलेज में रहे हैं और अर्थशास्त्र, बैंकिंग, वित्त या संबंधित क्षेत्रों या सरकारी अनुसंधान संस्थानों या वित्तीय संस्थानों में पीएचडी करना चाहते हैं जिन्हें मात्रात्मक और विश्लेषणात्मक अभिमुखता की आवश्यकता होती है.

भूमिका का विवरण

यह अवसर घरेलू और विदेशी छात्रों के लिए खुला रहेगा. मजबूत प्रेरणा महत्वपूर्ण है. हमारा कार्य वातावरण उम्मीदवारों को अनुसंधान में सीखने और भाग लेने के कई अवसर प्रदान करेगा. उम्मीदवारों को अनुसंधान के हमारे मुख्य क्षेत्रों में बहुत रुचि होनी चाहिए और इन क्षेत्रों में हमारे काम से लाभ प्राप्त करने में सक्षम होना चाहिए.

द इंटर्न

  • गुणवत्तापूर्ण अर्थशास्त्र और वित्त पत्रिकाओं में प्रकाशन के लिए लक्षित नीतिगत निवेश और कागजात प्रदान करने के लिए परियोजनाओं पर आरबीआई अनुसंधानकर्ताओं की सहायता और सहयोग करेगा.

  • अनुसंधान परियोजनाओं को निष्पादित करने के लिए आवश्यक संबंधित विश्लेषणात्मक, सांख्यिकीय और आर्थिक साधनों को सही और समय पर डेटा संकलित करने में सहायता करेगा.

  • अच्छी गुणवत्ता के अनुसंधान और नीतिगत वस्तुओं को लिखने के लिए संक्रमण हो सकता है.

प्लेसमेंट

नियोजन आरबीआई के चार विभागों में होंगे जैसे आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग (डीईपीआर), सांख्यिकी और सूचना प्रबंधन विभाग (डीएसआईएम), रणनीतिक अनुसंधान इकाई (एसआरयू) और अंतर्राष्ट्रीय विभाग (आईडी). इस डॉक्यूमेंट में इन विभागों का विवरण बाद में दिया जाता है.

योग्यता/अनुभव

पात्रता :

  1. डीएसआईएम : सांख्यिकी/अर्थशास्त्र/अर्थशास्त्र या बी.ई./बी.टेक (कंप्यूटर) या एमबीए (वित्त) में स्नातकोत्तर

  2. डीईपीआर : अर्थशास्त्र/बैंकिंग/वित्त या एमबीए (वित्त) में स्नातकोत्तर

  3. एसआरयू : बी.टेक या बी.ई. या अर्थशास्त्र/वित्त/सांख्यिकी विज्ञान में मात्रात्मक-आधारित डिग्री या कंप्यूटर या डेटा विश्लेषण में विशेषज्ञता वाले स्नातकोत्तर. प्रोग्रामिंग कौशल या उन्हें प्राप्त करने की क्षमता आवश्यक है.

  4. आईडी : वित्त/बैंकिंग/अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में विशेषज्ञता के साथ अर्थशास्त्र/सांख्यिकी/वित्त/अंतर्राष्ट्रीय वित्त/अंतर्राष्ट्रीय व्यापार/एमबीए में स्नातकोत्तर डिग्री.

वांछनीय योग्यता : लागू किए गए इकोनोमेट्रिक्स और क्वांटिटेटिव तकनीकों में प्रवीणता; कुछ इकोनोमेट्रिक सॉफ्टवेयर के साथ परिचितता (जैसे. स्टाटा/ईव्यू/माट्लैब/आर/गौस).

वर्क एक्सपीरियंस : पूर्व-आवश्यकता नहीं है.

एप्लीकेशन का तरीका

  • आरबीआई की आवश्यकताओं के आधार पर वर्ष में दो बार चयन किए जाएंगे कि इंटर्नशिप संबंधित वर्ष के 1 जनवरी या 1 जुलाई से शुरू होती है. पिछले छमाही के पहले पांच महीनों के दौरान एप्लीकेशन विंडो खुली रहेगी. उदाहरण के लिए, 1 जनवरी से शुरू होने वाले इंटर्नशिप के लिए आवेदन पिछले वर्ष के जुलाई-नवंबर के दौरान स्वीकार किए जाएंगे और पिछले वर्ष के दिसंबर में जांच की जाएगी. इसी प्रकार, 1 जुलाई से शुरू होने वाली इंटर्नशिप के लिए एप्लीकेशन जनवरी-मई के दौरान स्वीकार किया जाएगा और उसी वर्ष जून में इसकी जांच की जाएगी.

  • उम्मीदवारों के एप्लीकेशन केवल एप्लाई किए गए बैच (यानी 1 जनवरी / 1 जुलाई) के लिए मान्य हैं और इसे बाद के बैच के लिए नहीं माना जाएगा. जिन उम्मीदवारों को पहले चुना नहीं गया था, अगर इच्छुक हो तो, अगले इच्छित बैच के लिए आवेदन विंडो आरंभ होने पर नए आवेदन करने का अनुरोध किया जाता है.

  • उम्मीदवार को बैंक द्वारा अपने सीवी, रेफरेंस और उद्देश्य के स्टेटमेंट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और व्यक्तिगत इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदक द्वारा वांछित विशिष्ट विभाग के ईमेल-आईडी पर विधिवत भरे गए आवेदन पत्र के साथ अपने सीवी, संदर्भ और उद्देश्य विवरण भेजने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.

  • सीवी, संदर्भ और/या उद्देश्य के विवरण के बिना अपूर्ण आवेदन और आवेदन अस्वीकार किए जाने के लिए उत्तरदायी हैं.

  • संबंधित कॉलेजों/संस्थानों के संकाय सदस्यों से संदर्भ प्राप्त किए जा सकते हैं.

आवेदन पत्र डाउनलोड करें - लिंक

अवधि

  • इंटर्नशिप यूनिट की आवश्यकताओं और इंटर्न के प्रदर्शन के आधार पर दूसरे 6 (छह) महीनों के लिए विस्तारित 6 (छह) महीनों की अवधि के लिए होगी. आगे के एक्सटेंशन के लिए असाधारण प्रदर्शकों पर विचार किया जा सकता है (कुल इंटर्नशिप अवधि अधिकतम दो वर्षों की अवधि के लिए हो सकती है और प्रत्येक छह महीने रिन्यूअल के प्रावधान के साथ).

  • इंटर्न को चयन के बाद 6 महीने की इंटर्नशिप अवधि पूरी करनी चाहिए और अगर वह इसे समाप्त करने का फैसला करता है, तो कम से कम एक महीने की नोटिस अवधि पूरी करनी चाहिए. अगर किसी भी परिस्थिति में, इंटर्न नोटिस अवधि की सेवा नहीं कर पा रहा है, तो उसे एक महीने के स्टाइपेंड के बराबर राशि का भुगतान करना होगा.

  • इंटर्नशिप मुंबई, इंडिया में आधारित है.

  • रिज़र्व बैंक बिना किसी कारण के एक महीने की नोटिस अवधि के साथ इंटर्नशिप को समाप्त करने का अधिकार सुरक्षित रखता है.

प्रदान की गई सुविधाएं

  • भारतीय रिज़र्व बैंक इंटर्न को ऑफिस स्पेस, इंटरनेट कनेक्टिविटी और अन्य सहायता सुविधाएं प्रदान करेगा.

  • आरबीआई प्रति माह ₹ 45,000/- (केवल पांच हजार) का स्टाइपेंड का भुगतान करेगा.

  • इंटर्न प्रति छह महीने 12 दिनों की दर से छुटकारा पाने का हकदार होगा (किसी भी फ्रैक्शनल अवधि के लिए प्रो रेटा आधार पर छुट्टी की गणना की जाएगी) और उपरोक्त अवधि से परे कोई भी अनुपस्थिति को मुआवजे के बिना छुट्टी माना जाएगा.

  • इंटर्न को अपने आवास की व्यवस्था करने की आवश्यकता होगी.

गोपनीयता की घोषणा

इंटर्नशिप पर शुरू होने से पहले निर्धारित प्रारूप में आरबीआई को गुप्तता की घोषणा देने की आवश्यकता होती है.

नियुक्ति का कोई अधिकार नहीं

इंटर्न के पास अपने इंटर्नशिप के आधार पर भारतीय रिज़र्व बैंक में अपॉइंटमेंट के लिए कोई अधिकार/क्लेम नहीं होगा.

चयन की विधि

  • बैंक हर साल अधिकतम 20 इंटर्न चुन सकता है.

  • प्लेसमेंट आरबीआई के चार विभागों में होगा, जैसे डीईपीआर/डीएसआईएम/एसआरयू और आईडी.

  • अनुसंधान के क्षेत्र के अनुसार रुचि रखने वाले उम्मीदवारों को सीवी, संदर्भ और उद्देश्य के विवरण के साथ नीचे दिए गए पते पर सीधे संबंधित विभाग पर आवेदन करना चाहिए.

  • उम्मीदवार को उनके सीवी, संदर्भ और उद्देश्य के विवरण के आधार पर रिज़र्व बैंक द्वारा शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.

  • प्रत्येक विभाग (डीईपीआर/डीएसआईएम/एसआरयू/आईडी) का विवरण नीचे दिया गया है.

विभागों की प्रोफाइल

क) आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग (डीईपीआर)

  • आर्थिक और नीतिगत अनुसंधान विभाग विशेष रूप से मौद्रिक नीति, वित्तीय बाजार, बृहत् आर्थिक परिवर्तनों की पूर्वानुमान, वित्तीय स्थिरता और बाहरी क्षेत्र प्रबंधन के क्षेत्रों में स्ट्रक्चर्ड रिसर्च एजेंडा के तहत नीतिगत सहायक अनुसंधान करता है.

  • मुद्रिक समग्रता, भुगतान संतुलन और बाहरी कर्ज, निधि प्रवाह, वित्तीय बचत और राज्य वित्त संकलित करने के बारे में प्राथमिक आंकड़े विभाग में संकलित किए जाते हैं, जो प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से रिज़र्व बैंक द्वारा प्रसारित किए जाते हैं.

  • रिज़र्व बैंक की वैधानिक वार्षिक रिपोर्ट प्रकाशित करने के लिए विभाग जिम्मेदार है. रिज़र्व बैंक का इतिहास भी विभाग द्वारा प्रकाशित किया जाता है. विभाग द्वारा प्रकाशित रिज़र्व बैंक के अन्य नियमित प्रकाशनों में राज्य वित्त शामिल हैं: राज्य सरकारों के बजट, आरबीआई मासिक बुलेटिन और साप्ताहिक सांख्यिकीय सप्लीमेंट का अध्ययन.

  • विभाग अपनी अनुसंधान कुर्सियों, फेलोशिप और अनुसंधान परियोजनाओं और अध्ययनों के प्रायोजन के माध्यम से देश में अनुसंधान वातावरण को समर्थन और प्रोत्साहित करता है.

  • संचार पता : प्रधान सलाहकार, आर्थिक और नीतिगत अनुसंधान विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, 7th फ्लोर, केंद्रीय कार्यालय निर्माण, शहीद भगत सिंह रोड, मुंबई-400 001.

  • कृपया निर्धारित एप्लीकेशन फॉर्म से संलग्न ईमेल भेजने के लिए यहां क्लिक करें

ख) सांख्यिकी और सूचना प्रबंधन विभाग (डीएसआईएम)

  • बैंकिंग, कॉर्पोरेट और बाहरी क्षेत्रों पर डेटा का संग्रह, प्रसंस्करण और विश्लेषण.

  • रिज़र्व बैंक के हित के क्षेत्र के लिए नियमित रूप से त्वरित नमूना सर्वेक्षण की योजना बनाना, डिजाइन करना और आयोजित करना.

  • रिज़र्व बैंक के डेटा वेयरहाउस को बनाए रखना और डेटा/जानकारी का प्रसार करना.

  • महत्वपूर्ण स्थूल-आर्थिक संकेतकों का मॉडलिंग और पूर्वानुमान.

  • समितियों, कार्यकारी समूहों आदि में भागीदारी के माध्यम से अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों के डेटाबेस के मापन और अनुमान के लिए पद्धति का विकास.

  • रिज़र्व बैंक के विशिष्ट क्षेत्रों में सांख्यिकीय विश्लेषण में रिज़र्व बैंक के अन्य विभागों को तकनीकी सहायता प्रदान करना और रिज़र्व बैंक को ब्याज के क्षेत्रों में अध्ययन करना.

  • डेटा वेयरहाउसिंग दृष्टिकोण के आधार पर प्राप्ति, प्रसंस्करण, उत्पादन, डेटा स्टोरेज और पुनर्प्राप्ति और इसके प्रसार प्रणाली के प्रौद्योगिकी द्वारा संचालित केंद्रीकृत सूचना प्रबंधन का निर्माण. यह सिस्टम निर्णयकर्ताओं, विश्लेषकों और शोधकर्ताओं, स्वच्छ और निरंतर ऐतिहासिक और वर्तमान डेटा के केंद्रीय भंडार तक ऑनलाइन और रियल-टाइम एक्सेस प्रदान करता है.

  • एक्सबीआरएल के तहत फाइनेंशियल डेटा की रिपोर्टिंग में मानकीकरण, जिसे डेटा वेयरहाउस के साथ एकीकृत किया जा रहा है, और यह एकमात्र प्लेटफॉर्म होने की परिकल्पना की गई है जो नियत पाठ्यक्रम में इनकमिंग डेटा प्राप्त करने और उसे सत्यापित करने के लिए किया जा रहा है.

  • डेटा गुणवत्ता बनाए रखने के लिए सांख्यिकीय प्रणाली विकसित करना.

  • डेटा वेयरहाउस से सीधे रिज़र्व बैंक के डेटा प्रकाशन लाना.

  • मैक्रोआर्थिक परिवर्तनों और आर्थिक नीति निर्माण के लिए अपेक्षाओं पर आगे देखने वाले सर्वेक्षण करना. संबंधित इंडिकेटर पर डेटा अंतर भरने के लिए अन्य आवधिक सर्वेक्षण करना, जैसे, हाउसिंग, नए स्नातकों के लिए रोजगार नियोजन आदि.

  • अर्थव्यवस्था के प्राइवेट कॉर्पोरेट सेक्टर के फाइनेंस से संबंधित अध्ययनों के कवरेज में सुधार.

  • मैक्रोइकोनॉमिक वेरिएबल और संबंधित एम्पिरिकल कार्य की पूर्वानुमान जनरेट करना, जिसमें पूर्वानुमान और पॉलिसी सिमुलेशन के लिए त्रैमासिक मैक्रो-इकोनोमेट्रिक मॉडल विकसित करना शामिल है.

  • रिज़र्व बैंक से संबंधित विभिन्न सांख्यिकीय, आर्थिक और परिचालन अनुसंधान तकनीकों का उपयोग करके विश्लेषणात्मक अध्ययन करना.

  • संचार पता : सलाहकार-इन-चार्ज, सांख्यिकी और सूचना प्रबंधन विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, सी-8/9, बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स, बांद्रा, मुंबई 400 051.

  • कृपया निर्धारित एप्लीकेशन फॉर्म से संलग्न ईमेल भेजने के लिए यहां क्लिक करें

ग) रणनीतिक अनुसंधान इकाई (एसआरयू)

◾ यह इकाई नीचे दिए गए 4 प्रमुख उत्पादों का उत्पादन करती है :

✔ उच्च गुणवत्ता वाली पॉलिसी कम समय सीमा के भीतर नोट करती है, जो सभी वर्टिकल में शीर्ष प्रबंधन के लिए रुचि के प्रश्नों का उत्तर देती है

✔ शीर्ष प्रबंधन के लिए ब्याज के उच्च गुणवत्ता वाले पॉलिसी पेपर

✔ प्रकाशित गुणवत्ता के अनुसंधान पत्र

✔ निगरानी पक्ष पर, एक मासिक आर्थिक मॉनिटर जो मुख्य स्थूल आर्थिक और वित्तीय क्षेत्र के विकास की समीक्षा करता है, और समकालीन प्रासंगिकता के विशेष विषयों पर अनुसंधान भी करता है.

◾ संचार पता : निदेशक, रणनीतिक अनुसंधान इकाई, भारतीय रिज़र्व बैंक, 8th फ्लोर, सेंट्रल ऑफिस बिल्डिंग, शहीद भगत सिंह रोड, मुंबई-400 001

◾ कृपया निर्धारित एप्लीकेशन फॉर्म से संलग्न ईमेल भेजने के लिए यहां क्लिक करें

घ) अंतर्राष्ट्रीय विभाग

  • अंतर्राष्ट्रीय विभाग रिज़र्व बैंक में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय कूटनीति का नोडल बिंदु है. यह अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा निधि (आईएमएफ), विश्व बैंक, बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेटलमेंट्स (बीआईएस), वित्तीय स्थिरता बोर्ड (एफएसबी) और आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) के साथ-साथ जी20, ब्रिक्स और सार्क जैसी बहुपक्षीय निकायों के साथ बातचीत करता है. इससे संबंधित विभाग में काम की दो विस्तृत धाराएं: (i) वैश्विक बृहत् आर्थिक और वित्तीय बाजार विकास, (ii) वैश्विक वित्तीय विनियामक सुधार. विभाग इन व्यापक क्षेत्रों में कई पॉलिसी समस्याओं पर सक्रिय रूप से कार्य करता है जो अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर चर्चाओं और बातचीत के तहत हैं.

  • ग्लोबल पॉलिसी एजेंडा को चलाने और उपरोक्त पॉलिसी के मुद्दों पर भारत की स्थितियों का समर्थन करने के लिए, विभाग अपने आप या अन्य संबंधित विभागों के सहयोग से पॉलिसी सहायक अनुसंधान करता है. महत्वपूर्ण रूप से मुद्दों की जांच करके और एजेंडा पर गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान-आधारित विश्लेषणात्मक इनपुट प्रदान करके, विभाग राष्ट्रीय और वैश्विक हितों को ध्यान में रखते हुए अंतर्राष्ट्रीय मंच में एक तर्कसंगत स्टैंस बनाने में मदद करता है.

  • संचार पता : सलाहकार-इन-चार्ज, इंटरनेशनल डिपार्टमेंट, भारतीय रिज़र्व बैंक, 8th फ्लोर, सेंट्रल ऑफिस बिल्डिंग, शहीद भगत सिंह रोड, मुंबई-400 001.

  • कृपया निर्धारित एप्लीकेशन फॉर्म से संलग्न ईमेल भेजने के लिए यहां क्लिक करें

Caution

सावधानी

यह भारतीय रिज़र्व बैंक के ध्यान में आया है कि कुछ धोखेबाज बैंक में नौकरी प्रदान करने के लिए झूठे वादा कर रहे हैं, वे नकली डोमेन का उपयोग करके ईमेल के माध्यम से अपॉइंटमेंट लेटर भेज रहे हैं, जो भारतीय रिज़र्व बैंक से संबंधित नहीं हैं, लेकिन ये आरबीआई, रिज़र्वबैंक आदि जैसे शब्दों के उपयोग से संबंधित समान हो सकते हैं. यह स्पष्ट किया जाता है कि बैंक द्वारा भरी गई विभिन्न पोस्ट के लिए भर्ती का विज्ञापन हमारी आधिकारिक वेबसाइट पर किया जाता है. इसके अलावा, भर्ती से संबंधित सभी विवरण जैसे कॉल लेटर, इंटरव्यू शिड्यूल, अंतिम परिणाम आदि केवल हमारी आधिकारिक वेबसाइट https://opportunities.rbi.org.in पर प्रकाशित किए जाते हैं. इसे देखते हुए, भारतीय रिज़र्व बैंक सार्वजनिक सदस्यों को बैंक में नौकरी का आशा करने वाले धोखेबाजों द्वारा जारी नकली नियुक्ति पत्रों के बारे में जानकारी प्रदान करता है. अन्य स्रोतों से किसी भी विज्ञापन/संचार को वेबसाइट से प्रामाणिकता के लिए सत्यापित किया जाना चाहिए.

Web Content Display (Global)

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें