RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S2

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

244411

ग्रेड "बी" में विधि अधिकारी, प्रबंधक (तकनीकी सिविल), प्रबंधक (तकनीकी इलेक्ट्रिकल) और ग्रेड "ए" वास्तुकार पैनल वर्ष – 2021 का परिणाम

साक्षात्कार के लिए उपयुक्त पाए गए उम्मीदवारों की सूची

(विज्ञापन सं. 1ए/2021-22 दिनांक 15 जनवरी, 2022)

15 जनवरी, 2022 को जारी विज्ञापन सं.1क/2021-21 की विस्तृत सूचना के संबंध में उल्लिखित उम्मीदवारों ने 06 मार्च, 2022 को आयोजित लिखित परीक्षा में अर्हता प्राप्त की है और साक्षात्कार के लिए सूचीबद्ध किये गये हैं। साक्षात्कार कार्यक्रम ई-मेल आईडी noreply.samadhan@rbi.org.in के माध्यम से यथा समय उम्मीदवारों को सूचित कर दिया जाएगा। साक्षात्कार प्रत्यक्ष तरीके (फ़िज़िकल मोड) से अप्रैल 2022 के तीसरे सप्ताह में आयोजित किए जाने की संभावना है।

(i) ग्रेड ‘बी’ विधि अधिकारी के साक्षात्कार के लिए सूचीबद्ध उम्मीदवारों के रोल न.

1410000034 1610000053 2610000009 2710000318 2710000362 3010000005

(ii) प्रबंधक (तकनीकी-सिविल) के साक्षात्कार के लिए सूचीबद्ध उम्मीदवारों के रोल न.

1310000026 1310000081 1510000053 1510000145 1910000049 2010000104
2210000049 2610000013 2610000130 2710000309 2710000342 2710000491

(iii) प्रबंधक (तकनीकी-इलेक्ट्रिकल) के साक्षात्कार के लिए सूचीबद्ध उम्मीदवारों के रोल न.

1410000061 1510000213 1710000208 1710000227 2010000100 2610000085
2710000218  

(iv) ग्रेड ‘ए’ वास्तुकार के साक्षात्कार के लिए सूचीबद्ध उम्मीदवारों के रोल न.

1510000251

2710000069

2710000611

2. सभी सूचीबद्ध उम्मीदवार कृपया अपनी पात्रता संबंधी निम्नलिखित दस्तावेज आरबीआईएसबी को ई–मेल documentsrbisb@rbi.org.in पर 10 अप्रैल, 2022 तक अवश्य प्रेषित करें। (यह भी नोट किया जाए कि भविष्य में भी बायोडाटा तथा दस्तावेज़ जमा करने संबंधी सभी पत्राचार तथा प्रश्न उक्त ई-मेल पते पर ही प्रेषित की जाएं।)

दस्तावेज़ प्रेषण के समय कृपया निम्नलिखित पर विशेष ध्यान दें:

  • दस्तावेज़ केवल पंजीकृत ई-मेल पते से ही प्रेषित करें।

  • सभी दस्तावेज़ पीडीएफ प्रारूप में तथा स्वयं सत्यापित किए गए हों।

  • बायोडाटा को स्कैन करके अलग से एक पीडीएफ फाइल बनाएं तथा नीचे दी गई क्रम संख्या के अनुसार अन्य सभी दस्तावेज़ को स्कैन करके दस्तावेज़ों की एक अलग पीडीएफ फाइल बनाएं। (कुल केवल दो पीडीएफ फाइल बनाएं – एक बायोडाटा की तथा दूसरी अन्य सभी दस्तावेज़ों की)

  • एक ही ई-मेल भेजना चाहिए जिसका आकार 10 एमबी से अधिक नहीं होना चाहिए।

  • दस्तावेज़ों का पृष्ठ आकार ए4 होना चाहिए।

  • कृपया यह सुनिश्चित करें कि अपलोड की गए दस्तावेज़ स्पष्ट और पाठ्य हों।

  • दस्तावेज़ प्रेषण का विषय निम्नानुसार होना चाहिए – पंजीयन संख्या – उम्मीदवार का नाम – पदनाम (विधि अधिकारी/प्रबंधक-तकनीकी सिविल/प्रबंधक-तकनीकी इलेक्ट्रिकल/वास्तुकार) और बायोडाटा/दस्तावेज़ (जैसा भी आवश्यक हो)

साक्षात्कार बुलावा-पत्र जिसमें साक्षात्कार की तारीख, समय और स्थान इंगित होगा उसे उक्त सूचीबद्ध उम्मीदवारों के पंजीकृत ई-मेल पते पर (यथासमय) प्रेषित किया जाएगा। उम्मीदवार इस हेतु कृपया अपना मेल-बॉक्स तथा साथ ही स्पैम और जंक बॉक्स भी देखें।

सभी सूचीबद्ध उम्मीदवारों को सूचना दी जाती है कि कृपया वे अपने ई-मेल पते पर प्राप्त साक्षात्कार बुलावा पत्र का प्रिंट-आउट ले लें और साक्षात्कार के दिन अपनी पात्रता सत्यापन के समर्थन में उसे मूल दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत करें। यह भी सूचना दी जाती है कि साक्षात्कार के दिन मूल दस्तावेजों की प्रतिलिपियों का एक सेट अपने साथ लाएं। यह भी सूचित किया जाता है की यदि किसी भी दस्तावेज़ जैसे – ऑनलाइन आवेदन फॉर्म और मैट्रिक प्रमाणपत्र में उम्मीदवार अथवा उनके माता-पिता के नाम में विसंगति होने पर साक्षात्कार के दिन मूल शपथपत्र (Affidavit) के साथ एक प्रतिलिपि प्रस्तुत करें।

3. महत्वपूर्ण सूचना

टिप्पणी I : सभी सूचीबद्ध उम्मीदवार कृपया साक्षात्कार की समय सारणी और अन्य अद्यतन जानकारी के लिए बैंक की वेबसाइट https://www.rbi.org.in नियमित रूप से देखें।

टिप्पणी II : उम्मीदवार विज्ञापन सं.1ए/2021-22 की विस्तृत सूचना के तहत महत्वपूर्ण निर्देशों के पैरा 1(i) और पैरा 15(एम) (नीचे उद्धृत) देखें जिसमें यह वर्णित है कि:

पैरा 1 (i) “आवेदन करने से पहले उम्मीदवार सुनिश्चित करें कि वह विज्ञापित पदों के लिए पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं। भारतीय रिज़र्व बैंक सर्विसेज़ बोर्ड इसके बाद इसे ‘बोर्ड’ कहा जाएगा, अपेक्षित शुल्क/सूचना प्रभारों (जहां कहीं भी लागू हो) के साथ पद के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन में दी गई जानकारी के आधार पर परीक्षा में प्रवेश देगा तथा उनकी पात्रता का निर्धारण केवल अंतिम स्तर अर्थात् साक्षात्कार के लिए बुलाए जाने के समय ही करेगा। यदि उस स्तर पर यह पाया गया कि ऑनलाइन आवेदन में दी गई कोई भी जानकारी झूठी/गलत है या बोर्ड के अनुसार उम्मीदवार पद के लिए पात्रता मानदंडों को पूरा नहीं करता/करती है तो उसका/उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी तथा उन्हें साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी, उसके यात्रा भत्ते के दावे की प्रतिपूर्ति नहीं की जाएगी तथा यदि वह पहले से बैंक में सेवारत है तो उसे बिना नोटिस दिए सेवा से हटाया जा सकता है।“

पैरा 15 (एम) : “पात्रता, परीक्षा के संचालन, साक्षात्कार, मूल्यांकन, रिक्तियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए दोनों परीक्षाओं तथा साक्षात्कार में न्यूनतम अर्हता मानक निर्धारित करने और परिणामों की सूचना देने से संबंधित सभी मामलों में बोर्ड का निर्णय अंतिम तथा उम्मीदवारों के लिए बाध्यकारी होगा तथा इस संबंध में कोई पत्राचार नहीं किया जाएगा।“

4. दस्तावेजों को निम्नलिखित क्रम में प्रस्तुत किया जाए:

क. बायो-डाटा (मूल रूप से भरा गया तथा स्कैन किया गया): कृपया नोट करें कि बायो-डाटा फॉर्म की अलग से पीडीएफ फाइल बनाकर प्रस्तुत करें।

ख. जन्म तिथि का प्रमाण : मैट्रिक उत्तीर्ण का प्रमाणपत्र अथवा माध्यमिक विद्यालय छोड़ने का प्रमाणपत्र अथवा सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाणपत्र। जन्म तारीख के सत्यापन के लिए किसी भी अन्य दस्तावेज़ पर विचार नहीं किया जाएगा। मैट्रिक उत्तीर्ण के प्रमाणपत्र पर दर्ज नाम को ऑनलाइन आवेदन पत्र में तथा नीचे दिए अन्य दस्तावेज़ में दर्ज नाम का सत्यापन करने के लिए मानक चुना जाएगा। जो उम्मीदवार मैट्रिक के बाद नाम में परिवर्तन का दावा करते हैं वह यह सुनिश्चित करें कि मैट्रिक में दर्ज नाम और अन्य प्रमाणपत्रों/दस्तावेज़ों में दर्ज नाम में किसी विसंगति होने पर वह साक्षात्कार के समय मूल शपथ-पत्र प्रस्तुत करेंगे जिसमें यह दर्ज हो कि प्रमाणपत्रों पर दर्ज दोनों नाम एक ही तथा उस व्यक्ति विशेष के ही हैं।

ग. शैक्षणिक योग्यता का प्रमाणपत्र : स्नातक/स्नातकोत्तर/समकक्ष व्यावसायिक योग्यता के सभी सत्रों/वर्षों की अंकसूची और विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त उत्तीर्ण/डिग्री प्रमाणपत्र

टिप्पणी: शैक्षणिक योग्यता के संबंध में यदि अंकों के प्रतिशत नहीं अपितु समग्र ग्रेड प्वाइंट (उदाहरण के लिए सीजीपीए/ओजीपीए/सीपीआई आदि) प्रदान किया गया हो तो उम्मीदवार बोर्ड/विश्वविद्यालय/संस्थान द्वारा समग्र ग्रेड प्वाइंटों को अंकों के प्रतिशत में बदलने का मानदंड अवश्य प्रेषित करें। बदलाव का मानदंड या तो अंकसूची पर छपा होना चाहिए या उम्मीदवार बोर्ड/विश्वविद्यालय/संस्थान के सक्षम प्राधिकारी से एक प्रमाणित प्रति प्राप्त करें और वह प्रति हमें प्रेषित करे। यदि वह ऐसा नहीं कर पाते हैं तो परिवर्तन मानदंड (मानदंडों) की गणना भर्ती विज्ञापन संख्या 1ए/2021-22 दिनांक 15 जनवरी, 2022 के पैरा 8 में उल्लिखित रूपांतरण मानदंड के अनुसार की जाएगी।

घ. अनुभव प्रमाणपत्र: अनुभव प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) पत्र शीर्ष पर होना चाहिए और उसमें सभी आवश्यक विवरण तथा स्थायीकरण के बाद सेवा अवधि वर्णित होनी चाहिए और उसपर जारीकर्ता/नियोक्ता की मुहर और हस्ताक्षर होने चाहिए।

ड़. अपिव उम्मीदवार: ऊपर बताए गए क, ख, ग और घ के साथ-साथ निर्धारित प्रारूप में अपिव जाति प्रमाणपत्र की प्रति (01 जनवरी, 2021 या उसके बाद जारी परंतु आवेदन की अंतिम तारीख से पहले) और निर्धारित प्रारूप में मूल अपिव घोषणा-पत्र । कृपया यह जांच लें कि अपिव प्रमाण पत्र सही प्रारूप में है और यहाँ बताए गए निर्धारित प्रारूप के अनुसार बना है।

च. अजा/अजजा उम्मीदवार: ऊपर बताए गए क, ख, ग और घ के साथ-साथ निर्धारित प्रारूप में नवीनतम अजा/अजजा जाति प्रमाण-पत्र ।

(यदि जाति प्रमाणपत्र ऑनलाईन आवेदन की आखरी तारीख के बाद जारी किया गया है तो भी पहले का जाति प्रमाणपत्र भी विज्ञापन के पैरा 13(त) के अनुसार प्रस्तुत किया जाना है।)

छ. ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार: ऊपर बताए गए क, ख, ग और घ के साथ-साथ कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के दिनांक 31 जनवरी, 2019 के कार्यालय ज्ञापन सं. 36039/1/2019 स्थापना (आरईएस) के द्वारा निर्धारित प्रारूप में सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया ‘आय और आस्ति प्रमाणपत्र’। उम्मीदवार कृपया नोट करें कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि के पहले या अंतिम तिथि के दिन उम्मीदवार के पास कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के वर्तमान दिशानिर्देशों के अनुसार तैयार तथा सत्यापित ‘आय और आस्ति प्रमाणपत्र’ (वित्त वर्ष 2020-21 की आय के आधार पर वित्त वर्ष 2021-22 के लिए वैध) होना चाहिए।

ज. पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवार: ऊपर बताए गए क, ख, ग और घ [तथा ड़, च, छ यदि लागू हो] के साथ-साथ सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्धारित प्रारूप में जारी दिव्यांगता प्रमाणपत्र। वह उम्मीदवार जो लेखन सहायता की सुविधा का लाभ ले रहे हों उन्हें भारत सरकार/राज्य सरकार के प्राधिकृत विभाग/अस्पताल द्वारा जारी चिकित्सा प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा, जिसमें यह स्पष्ट हो कि उम्मीदवार लेखन और विशेषकर तेज़ गति से लेखन में शारीरिक रूप से अक्षम है। यह प्रमाणपत्र उम्मीदवार के दिव्यांगता प्रमाणपत्र के अतिरिक्त अलग से प्रस्तुत करना होगा। लेखन और विशेषकर तेज़ गति से लेखन की शारीरिक अक्षमता संबंधी चिकित्सा प्रमाणपत्र ऑनलाइन/लिखित परीक्षा की तारीख से पहले का होना चाहिए।

झ. स्टाफ उम्मीदवार : स्टाफ उम्मीदवार क्षेत्रीय कार्यालय/केन्द्रीय कार्यालय विभाग/प्रशिक्षण संस्थान के अपने संबंधित प्रशासन अनुभाग (एचआरएमडी) के पत्र के साथ दस्तावेजों को अग्रेषित करें जिसमें यह वर्णित हो कि वे स्टाफ उम्मीदवार के रूप में आवेदन करने के पात्र हैं (स्टाफ उम्मीदवारों के लिए उक्त विज्ञापन में उल्लिखित पात्रता मानदंडों के संदर्भ में) और उनके खिलाफ लंबित सतर्कता और अनुशासन मामलों की स्थिति; यदि कोई हो का भी वर्णन हो।

ञ. यदि सूचीबद्ध उम्मीदवार ने आयु में छूट का लाभ लिया है तो उसे संबंधित प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा।

टिप्पणी III : उक्त परीक्षा के लिए अंक-पत्रक तथा वर्ग-वार कट ऑफ अंक वेबसाइट पर चयन प्रक्रिया पूर्ण हो जाने तथा भर्ती के अंतिम परिणाम घोषित किए जाने के बाद प्रदर्शित किए जाएंगे। चयन प्रक्रिया पूर्ण हो जाने तथा भर्ती के अंतिम परिणाम घोषित किए जाने के बाद ही सूचना का अधिकार (आरटीआई) प्रश्नों पर कार्रवाई की जाएगी।

दावा अस्वीकरण: यद्यपि परिणाम तैयार करने में अत्यंत सावधानी बरती गई है फिर भी बोर्ड असावधानीवश हुई गलती; (यदि कोई हो) को सुधार सकता है।

Caution

सावधानी

यह भारतीय रिज़र्व बैंक के ध्यान में आया है कि कुछ धोखेबाज बैंक में नौकरी प्रदान करने के लिए झूठे वादा कर रहे हैं, वे नकली डोमेन का उपयोग करके ईमेल के माध्यम से अपॉइंटमेंट लेटर भेज रहे हैं, जो भारतीय रिज़र्व बैंक से संबंधित नहीं हैं, लेकिन ये आरबीआई, रिज़र्वबैंक आदि जैसे शब्दों के उपयोग से संबंधित समान हो सकते हैं. यह स्पष्ट किया जाता है कि बैंक द्वारा भरी गई विभिन्न पोस्ट के लिए भर्ती का विज्ञापन हमारी आधिकारिक वेबसाइट पर किया जाता है. इसके अलावा, भर्ती से संबंधित सभी विवरण जैसे कॉल लेटर, इंटरव्यू शिड्यूल, अंतिम परिणाम आदि केवल हमारी आधिकारिक वेबसाइट https://opportunities.rbi.org.in पर प्रकाशित किए जाते हैं. इसे देखते हुए, भारतीय रिज़र्व बैंक सार्वजनिक सदस्यों को बैंक में नौकरी का आशा करने वाले धोखेबाजों द्वारा जारी नकली नियुक्ति पत्रों के बारे में जानकारी प्रदान करता है. अन्य स्रोतों से किसी भी विज्ञापन/संचार को वेबसाइट से प्रामाणिकता के लिए सत्यापित किया जाना चाहिए.

Web Content Display (Global)

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?