RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S2

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

असेट प्रकाशक

83467696

समिष्ट-आर्थिक संकेत पर पेशेवर पूर्वानुमानकर्ताओं का सर्वेक्षण – 54 वें दौरे का परिणाम

उच्च निज़ी उपभोग में सुधार की पृष्ठभूमि के चलते वर्ष 2018-19 और 2019-20 में वृद्धि में मजबूती रहना अपेक्षित है। 2019-20 की दूसरी तिमाही तक उपभोक्ता मूल्य मुद्रास्फीति 4.0 प्रतिशत से ज़्यादा रहने की उम्मीद है।

रिज़र्व बैंक द्वारा सितंबर 2007 से पेशेवर पूर्वानुमानकर्ताओं का सर्वेक्षण (एसपीएफ) किया जाता रहा है। सितंबर 2018 में संचालित सर्वेक्षण के 54 वें दौरे में उन्तीस पैनलकारों ने भाग लिया।2 सर्वेक्षण परिणामों को उनके मीडियन पूर्वानुमानों के संदर्भ और अनुलग्नक 1-7 में समेकित करने के साथ मुख्य परिवर्तियों (मुख्य-वैरिएबल्स) के लिए तिमाही पथ में संक्षिप्त किया गया है।

विशेष:

1. उत्पादन

  • निजी उपभोग में सुधार के चलते 2018-19 में वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद, 2017-18 में 6.7 प्रतिशत से बढ़कर, 7.4 प्रतिशत पे अपेक्षित है जबकि 2019-20 में इसमें 10 आधार अंकों (बेसिस प्वांइट) की वृद्धि की उम्मीद है (सारणी 1)।

  • बचत दर में अपेक्षित बढ़त के अनुरूप, 2018-19 और 2019-20 में सकल घरेलू उत्पाद में सकल स्थायी पूंजी निर्माण के अनुपात से जुड़ी निवेश दर में सुधार अपेक्षित है ।

  • उद्योग और सेवा क्षेत्रों में गतिविधियाँ के चलते 2018-19 और 2019-20 में वास्तविक सकल मूल्य वर्धन (जीवीए) में 7.2 प्रतिशत और 7.3 प्रतिशत की क्रमशः वृद्धि अपेक्षित है।

सारणी 1: वास्तविक जीडीपी,जीवीए और कारकों में वृद्धि का मीडियन पूर्नुमान
(प्रतिशत में)
  2018-19 2019-20
वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि (रियल जीडीपी ग्रोथ) 7.4
(0.0)
7.5
(-0.1)
निजी अंतिम उपभोग व्यय (निवल) (वृद्धि दर प्रतिशत में) 12.4
(+0.8)
12.4
(+0.6)
सकल स्थायी पूंजी निर्माण की दर (सकल घरेलू उत्पाद का प्रतिशत) 28.8
(-0.2)
29.1
(-0.4)
वास्तविक सकल मूल्य वर्धन (रियल जीविए ग्रोथ) 7.2
(0.0)
7.3
(-0.1)
a. कृषि तथा उससे संबंधित गतिविधियां 3.9
(+0.5)
3.6
(+0.6)
b. उद्योग 7.7
(+0.8)
7.2
(+0.2)
c. सेवाएं 7.9
(-0.3)
8.4
(-0.2)
सकल बचत दर (सकल राष्ट्रीय घरेलू आय का प्रतिशत) 29.8
(-0.2)
30.0
(-0.5)
नोट: सभी तालिकाओं में, कोष्ठक में दिए गए आंकड़े पिछले एसपीएफ़ दौर के सापेक्ष औसत पूर्वानुमान (प्रतिशत अंक) में संशोधन की सीमा दर्शाते हैं।
  • पूर्वानुमानकारों ने 2018-19 और 2019-20 में जीडीपी वृद्धि को अधिकतम संभाव्यता 7.0-7.4 प्रतिशत और 7.5-7.9 प्रतिशत क्रमश: के श्रेणी में दी है (चार्ट-1)।

2. मुद्रास्फीति

  • हेडलाइन उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआइ) मुद्रास्फीति 2019-20 के दूसरी तिमाही तक 4.0 प्रतिशत से ऊपर अपेक्षित हैं।

  • 2018-19 के दौरान कोर मुद्रास्फीति (अर्थात सीपीआइ जिसमें खाद्य और पेय पदार्थ, पान, तम्बाकू तथा मादक-पदार्थ, और ईंधन एवं प्रकाश को सम्मिलित नहीं किया गया है) 5.0 प्रतिशत से ऊपर रहने की संभावना है, जो 2019-20 की पहली छमाही में 5.0 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी।

सारणी 2: तिमाही मुद्रास्फीति का मीडियन पूर्वानुमान
(प्रतिशत में)
  Q2:18-19 Q3:18-19 Q4:18-19 Q1:19-20 Q2:19-20
हेडलाइन उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआइ) मुद्रास्फीति 4.1
(-0.6)
4.1
(-0.2)
4.5
(-0.3)
5.0
(-0.1)
5.1
कोर सीपीआइ मुद्रास्फीति (सीपीआइ जिसमें खाद्य और पेय पदार्थ, पान, तम्बाकू तथा मादक-पदार्थ, और ईंधन एवं प्रकाश को सम्मिलित नहीं किया गया है) 6.0
(-0.1)
5.6
(0.0)
5.3
(0.0)
5.0
(+0.1)
5.0
थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) शीर्षक पर आधारित मुद्रास्फीति 4.8
(-0.3)
4.2
(-0.1)
4.0
(-0.2)
3.7
(-0.3)
3.6
थोक मूल्य सूचकांक गैर-खाद्य उत्पादित उत्पाद पर आधारित मुद्रास्फीति 4.8
(-0.1)
4.6
(+0.1)
3.9
(-0.1)
3.6
(+1.0)
3.3
  • पूर्वानुमानकारों ने 2018-19 की दूसरी तिमाही में सीपीआइ मुद्रास्फीति को 4.0-4.4 प्रतिशत श्रेणी में उच्चतम संभाव्यता प्रदान की है।

  • 2018-19 की तीसरी तिमाही में सीपीआइ मुद्रास्फीति को 3.5-4.4 प्रतिशत श्रेणी में उच्चतम संभाव्यता प्रदान किया गया है।

  • पूर्वानुमानकारों ने 2018-19 की चौथी तिमाही में सीपीआइ मुद्रास्फीति को 4.5-4.9 प्रतिशत श्रेणी में उच्चतम संभाव्यता प्रदान की है।

  • 2019-20 की पहली तिमाही में सीपीआइ मुद्रास्फीति को 4.5-5.4 प्रतिशत श्रेणी में उच्चतम संभाव्यता प्रदान किया गया है (चार्ट-2)।

3. बाह्य क्षेत्र

  • 2018-19 के दौरान व्यापार निर्यात और व्यापार आयात में वृद्धि का पूर्वानुमान क्रमशः 10.4 प्रतिशत और 14.3 प्रतिशत तक संशोधित करके बढोती की गई है, लेकिन 2019-20 में कुछ मंदी की उम्मीद (सारणी-3) हैं।

  • 2018-19 और 2019-20 के दौरान चालू खाता घाटा (सीएडी) जीडीपी का 2.7 प्रतिशत और 2.5 प्रतिशत क्रमशः रहना संभावित है।

  • 2018-19 के चौथी तिमाही तक भारतीय रुपया 72 प्रति अमेरिकी डॉलर रहने की संभावना है (अनुबंध 3)।

सारणी 3: चयनित बाह्य क्षेत्र परिवर्तियों का मीडियन पूर्वानुमान
  2018-19 2019-20
व्यापार निर्यात – अमेरिकी डॉलर में
(वार्षिक वृद्धि प्रतिशत में)
10.4
(+0.6)
9.7
(+1.3)
व्यापार आयात – अमेरिकी डॉलर में
(वार्षिक वृद्धि प्रतिशत में)
14.3
(+1.3)
8.4
(-0.2)
चालू खाता घाटा
(वर्तमान बाजार मूल्य पर जीडीपी का अनुपात, प्रतिशत में)
2.7
(+0.2)
2.5
(0.0)

The Reserve Bank thanks the following institutions for their participation in this round of the Survey of Professional Forecasters (SPF):

Aditi Nayar, ICRA Limited; Anubhuti Sahay, Standard Chartered Bank; Debopam Chaudhuri, Piramal Enterprises Limited; Devendra Kumar Pant, India Ratings and Research; Dr Arun Singh, Dun & Bradstreet; Gaurav Kapur, IndusInd Bank Ltd.; ICICI Securities Primary Dealership; Indranil Pan, IDFC Bank Ltd.; Nikhil Gupta, Motilal Oswal; PHD Research Bureau; Sameer Narang, Bank of Baroda; Shailesh Kejariwal, B&K Securities India Pvt Ltd; Siddharth V Kothari, Sunidhi Securities & Finance Ltd; Sumedh Deorukhkar, BBVA and Upasna Bhardwaj, Kotak Mahindra Bank.

The Bank also acknowledges the contribution of 14 others SPF panellists, who prefer to remain anonymous.


अनुलग्नक 1: 2018-19 के लिए वार्षिक पूर्वानुमान
  मुख्य समिष्ट-आर्थिक संकेतक 2018-19 के लिए वार्षिक पूर्वानुमान
औसत माध्यिका अधिकतम न्यूनतम पहला चौथाई तीसरा चौथाई
1 स्थिर (2011-12) मूल्यो पर सकल घरेलू उत्पाद: वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 7.4 7.4 7.8 7.0 7.3 7.5
2 वर्तमान मूल्यों पर निजी अंतिम उपभोग व्यय: वर्ष दर वर्ष (प्रतिशत) 12.3 12.4 13.3 10.3 12.0 12.8
3 सकल स्थायी पूंजी निर्माण दर (वर्तमान बाजार मूल्यों पर सकल घरेलू उत्पाद का प्रतिशत) 28.5 28.8 29.5 26.5 28.1 29.0
4 बुनियादी स्थिर (2011-12) मूल्यो पर सकल मूल्य वर्धन: वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 7.3 7.2 9.7 6.7 7.1 7.4
a कृषि और सहयोगी गतिविधियां (प्रतिशत में वृद्धि दर) 3.9 3.9 7.1 3.0 3.5 4.3
b उद्योग (प्रतिशत में वृद्धि दर) 7.7 7.7 10.9 6.3 7.1 8.0
c सेवाएं (प्रतिशत में वृद्धि दर) 7.9 7.9 8.6 7.2 7.7 8.1
5 सकल बचत दर (सकल राष्ट्रीय घरेलू आय का प्रतिशत) - वर्तमान मूल्यों पर 29.6 29.8 30.6 27.6 29.3 30.1
6 केंद्र सरकार का वित्तीय घाटा (वर्तमान मूल्यों पर सकल घरेलू उत्पाद का प्रतिशत) 3.4 3.3 3.7 3.3 3.3 3.5
7 संयुक्त सकल वित्तीय घाटा (सकल घरेलू उत्पाद का प्रतिशत) 6.2 6.2 6.9 5.9 6.0 6.4
8 बैंक क्रेडिट - अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक: वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 11.7 12.0 15.0 8.0 10.8 12.5
9 10-वर्षीय केंद्र सरकार की प्रतिभूतियों पर प्रतिफल (समाप्त अवधि) 8.1 8.1 8.5 7.6 7.9 8.3
10 91-दिवसीय केंद्र सरकार की खजाना बिल पर प्रतिफल (समाप्त अवधि) 7.2 7.2 8.1 6.6 7.0 7.4
11 व्यापार निर्यात - भुगतान संतुलन के आधार पे - वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 10.8 10.4 20.0 4.9 9.0 11.9
12 व्यापार आयात - भुगतान संतुलन के आधार पे - वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 15.0 14.3 25.0 10.5 12.9 16.9
13 चालू खाता शेष - वर्तमान मूल्यों पर सकल घरेलू उत्पाद का अनुपात (प्रतिशत) -2.7 -2.7 -2.1 -3.0 -2.8 -2.6
14 समग्र भुगतान शेष - बिलियन अमेरिकी डॉलर में -20.7 -20.7 -3.6 -40.0 -30.0 -13.0
15 उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई)-संयुक्त - शीर्षक पर आधारित मुद्रास्फीति 4.5 4.5 5.2 3.9 4.3 4.7
16 आन्तरक सीपीआई संयुक्त ('खाद्य और पेय पदार्थ', पान, तंबाकू और मादक द्रव्यों’ और 'ईंधन और प्रकाश' को छोड़कर) पर आधारित मुद्रास्फीति 5.7 5.7 6.2 5.4 5.6 5.8
17 थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) शीर्षक पर आधारित मुद्रास्फीति 4.5 4.5 5.3 4.0 4.2 4.7
18 डब्ल्यूपीआई गैर-खाद्य विनिर्मित उत्पाद पर आधारित मुद्रास्फीति 4.4 4.4 5.4 3.4 4.0 4.6

अनुलग्नक 2: 2019-20 के लिए वार्षिक पूर्वानुमान
  मुख्य समिष्ट-आर्थिक संकेतक 2019-20 के लिए वार्षिक पूर्वानुमान
औसत माध्यिका अधिकतम न्यूनतम पहला चौथाई तीसरा चौथाई
1 स्थिर (2011-12) मूल्यो पर सकल घरेलू उत्पाद: वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 7.5 7.5 8.0 7.0 7.3 7.8
2 वर्तमान मूल्यों पर निजी अंतिम उपभोग व्यय: वर्ष दर वर्ष (प्रतिशत) 12.3 12.4 13.5 10.5 11.5 13.1
3 सकल स्थायी पूंजी निर्माण दर (वर्तमान बाजार मूल्यों पर सकल घरेलू उत्पाद का प्रतिशत) 28.9 29.1 30.0 27.1 28.0 29.5
4 बुनियादी स्थिर (2011-12) मूल्यो पर सकल मूल्य वर्धन: वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 7.5 7.3 9.5 6.7 7.2 7.8
a कृषि और सहयोगी गतिविधियां (प्रतिशत में वृद्धि दर) 3.7 3.6 7.3 1.3 3.0 4.2
b उद्योग (प्रतिशत में वृद्धि दर) 7.3 7.2 10.2 5.8 6.6 7.6
c सेवाएं (प्रतिशत में वृद्धि दर) 8.3 8.4 8.9 7.5 8.1 8.6
5 सकल बचत दर (सकल राष्ट्रीय घरेलू आय का प्रतिशत) - वर्तमान मूल्यों पर 29.9 30.0 30.9 27.8 29.4 30.8
6 केंद्र सरकार का वित्तीय घाटा (वर्तमान मूल्यों पर सकल घरेलू उत्पाद का प्रतिशत) 3.2 3.1 3.5 3.0 3.1 3.3
7 संयुक्त सकल वित्तीय घाटा (सकल घरेलू उत्पाद का प्रतिशत) 6.1 5.9 6.8 5.6 5.8 6.3
8 बैंक क्रेडिट - अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक: वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 12.5 12.3 14.0 11.3 11.6 13.6
9 10-वर्षीय केंद्र सरकार की प्रतिभूतियों पर प्रतिफल (समाप्त अवधि) 8.0 8.0 8.5 7.5 7.6 8.4
10 91-दिवसीय केंद्र सरकार की खजाना बिल पर प्रतिफल (समाप्त अवधि) 7.1 7.2 7.8 6.5 6.5 7.5
11 व्यापार निर्यात - भुगतान संतुलन के आधार पे - वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 10.2 9.7 22.0 3.3 7.3 11.6
12 व्यापार आयात - भुगतान संतुलन के आधार पे - वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 10.8 8.4 30.0 4.3 6.6 12.0
13 चालू खाता शेष - वर्तमान मूल्यों पर सकल घरेलू उत्पाद का अनुपात (प्रतिशत) -2.5 -2.5 -1.9 -2.8 -2.7 -2.2
14 समग्र भुगतान शेष - बिलियन अमेरिकी डॉलर में 4.4 0.3 49.0 -30.0 -7.3 19.8
15 उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई)-संयुक्त - शीर्षक पर आधारित मुद्रास्फीति 4.8 4.8 5.5 4.5 4.6 5.0
16 आन्तरक सीपीआई संयुक्त ('खाद्य और पेय पदार्थ', पान, तंबाकू और मादक द्रव्यों’ और 'ईंधन और प्रकाश' को छोड़कर) पर आधारित मुद्रास्फीति 5.1 4.9 6.2 4.1 4.8 5.7
17 थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) शीर्षक पर आधारित मुद्रास्फीति 4.0 4.2 5.7 2.3 2.9 4.9
18 डब्ल्यूपीआई गैर-खाद्य विनिर्मित उत्पाद पर आधारित मुद्रास्फीति 3.8 4.2 6.0 2.0 2.3 4.5

अनुलग्नक 3: 2018-19 के दूसरी तिमाही से 2019-20 के दूसरी तिमाही का त्रैमासिक पूर्वानुमान
  मुख्य समिष्ट-आर्थिक संकेतक त्रैमासिक पूर्वानुमान
Q2: 2018-19 Q3: 2018-19 Q4: 2018-19
औसत माध्यिका अधिकतम न्यूनतम औसत माध्यिका अधिकतम न्यूनतम औसत माध्यिका अधिकतम न्यूनतम
1 स्थिर (2011-12) मूल्यो पर सकल घरेलू उत्पाद: वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 7.4 7.4 8.1 7.0 7.1 7.1 7.7 6.4 7.0 6.9 7.7 6.3
2 वर्तमान मूल्यों पर निजी अंतिम उपभोग व्यय: वर्ष दर वर्ष (प्रतिशत) 11.8 12.5 15.7 8.0 11.1 11.8 13.4 7.0 10.8 11.7 13.3 7.0
3 सकल स्थायी पूंजी निर्माण दर (वर्तमान बाजार मूल्यों पर सकल घरेलू उत्पाद का प्रतिशत) 28.5 28.5 29.6 27.7 28.3 28.6 29.0 27.3 28.7 28.9 29.5 27.1
4 स्थिर (2011-12) मूल्यो पर सकल मूल्य वर्धन: वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 7.3 7.3 8.1 6.8 6.9 6.9 7.4 6.3 6.7 6.8 7.5 6.0
a कृषि और सहयोगी गतिविधियां (प्रतिशत में वृद्धि दर) 3.8 3.9 6.3 2.2 3.5 3.6 4.9 2.5 3.3 3.0 5.2 1.1
b उद्योग (प्रतिशत में वृद्धि दर) 7.4 7.2 9.9 6.1 6.9 6.7 10.0 5.6 6.3 6.4 8.0 5.1
c सेवाएं (प्रतिशत में वृद्धि दर) 8.0 7.8 9.0 7.1 8.0 8.0 9.0 7.1 7.8 7.9 8.7 6.7
5 औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (2011-12=100): त्रैमासिक औसत वृद्धि (प्रतिशत) 5.3 5.1 7.2 4.5 4.4 4.0 7.3 2.7 4.1 4.0 6.6 1.8
6 व्यापार निर्यात - भुगतान संतुलन के आधार पे (बिलियन अमेरिकी डॉलर) 83.8 84.0 90.0 79.0 84.5 84.9 94.0 77.0 87.3 86.9 98.0 79.6
7 व्यापार आयात - भुगतान संतुलन के आधार पे (बिलियन अमेरिकी डॉलर) 132.0 131.0 140.0 127.2 136.8 136.4 150.0 130.7 137.2 135.8 161.0 127.1
8 रुपया- अमेरिकी डॉलर विनिमय दर (भा.रि.बैं. संदर्भ दर) (समाप्त अवधि) - - - - 72.4 72.3 75.0 69.0 71.8 72.0 75.0 68.5
9 कच्चे तेल (भारतीय बास्केट) मूल्य (अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल) (समाप्त अवधि) - - - - 75.9 75.5 80.0 72.0 75.1 75.0 78.0 71.5
10 रेपो रेट (समाप्त अवधि) - - - - 6.74 6.75 7.00 6.25 6.79 7.00 7.25 6.00

  मुख्य समिष्ट-आर्थिक संकेतक

त्रैमासिक पूर्वानुमान
Q1: 2019-20 Q2: 2019-20
औसत माध्यिका अधिकतम न्यूनतम औसत माध्यिका अधिकतम न्यूनतम
1 स्थिर (2011-12) मूल्यो पर सकल घरेलू उत्पाद: वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 7.2 7.2 7.7 6.5 7.4 7.4 8.2 7.0
2 वर्तमान मूल्यों पर निजी अंतिम उपभोग व्यय: वर्ष दर वर्ष (प्रतिशत) 11.3 11.7 13.3 7.5 11.6 12.0 13.6 8.0
3 सकल स्थायी पूंजी निर्माण दर (वर्तमान बाजार मूल्यों पर सकल घरेलू उत्पाद का प्रतिशत) 28.8 28.9 29.3 27.9 28.6 28.6 29.5 27.7
4 स्थिर (2011-12) मूल्यो पर सकल मूल्य वर्धन: वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 7.1 7.1 7.5 6.2 7.3 7.3 8.2 6.8
a कृषि और सहयोगी गतिविधियां (प्रतिशत में वृद्धि दर) 3.5 3.5 5.0 1.7 3.5 3.4 6.0 0.9
b उद्योग (प्रतिशत में वृद्धि दर) 6.6 6.6 8.7 4.8 6.9 6.8 9.0 5.4
c सेवाएं (प्रतिशत में वृद्धि दर) 8.1 8.0 8.6 7.3 8.2 8.0 9.1 7.3
5 औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (2011-12=100): त्रैमासिक औसत वृद्धि (प्रतिशत) 5.1 5.7 6.6 2.9 5.4 5.4 7.1 2.9
6 व्यापार निर्यात - भुगतान संतुलन के आधार पे (बिलियन अमेरिकी डॉलर) 89.0 89.5 91.3 85.0 91.3 91.3 97.6 87.1
7 व्यापार आयात - भुगतान संतुलन के आधार पे (बिलियन अमेरिकी डॉलर) 139.6 139.6 145.0 133.1 144.1 138.3 160.0 136.5
8 रुपया- अमेरिकी डॉलर विनिमय दर (भा.रि.बैं. संदर्भ दर) (समाप्त अवधि) 71.2 71.0 75.0 68.5 70.6 70.5 74.0 66.0
9 कच्चे तेल (भारतीय बास्केट) मूल्य (अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल) (समाप्त अवधि) 75.2 75.0 80.5 70.5 72.8 73.5 75.0 69.0
10 रेपो रेट (समाप्त अवधि) 6.78 7.00 7.25 6.00 6.78 7.00 7.25 6.00

अनुलग्नक 4: उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) - संयुक्त मुद्रास्फीति के पूर्वानुमान
(प्रतिशत)
  सीपीआई संयुक्त शीर्षक आन्तरक सीपीआई संयुक्त ('खाद्य और पेय पदार्थ', 'पैन, तंबाकू और मादक पदार्थ' और 'ईंधन और प्रकाश' को छोड़कर)
औसत माध्यिका अधिकतम न्यूनतम औसत माध्यिका अधिकतम न्यूनतम
Q2:2018-19 4.2 4.1 5.1 3.9 6.0 6.0 6.4 5.8
Q3:2018-19 4.2 4.1 5.3 3.5 5.6 5.6 6.4 5.0
Q4:2018-19 4.7 4.5 5.9 3.7 5.4 5.3 6.5 4.6
Q1:2019-20 5.1 5.0 6.0 4.5 5.1 5.0 6.4 4.1
Q2:2019-20 5.1 5.1 6.0 4.2 5.2 5.0 6.5 4.1

अनुलग्नक 5: थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) मुद्रास्फीति के पूर्वानुमान
(प्रतिशत)
  डब्ल्यूपीआई शीर्षक डब्ल्यूपीआई गैर-खाद्य विनिर्मित उत्पाद
औसत माध्यिका अधिकतम न्यूनतम औसत माध्यिका अधिकतम न्यूनतम
Q2:2018-19 4.8 4.8 5.2 4.5 4.8 4.8 5.2 4.4
Q3:2018-19 4.2 4.2 5.3 3.5 4.6 4.6 5.7 4.0
Q4:2018-19 4.1 4.0 5.5 3.4 4.0 3.9 6.1 2.9
Q1:2019-20 3.8 3.7 5.5 2.7 3.6 3.6 6.1 2.2
Q2:2019-20 3.7 3.6 5.6 2.4 3.5 3.3 6.3 1.9

अनुलग्नक 6: वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (रियल जीडीपी ग्रोथ) के संभावित परिणामों से जुड़ी औसत संभावनाएं
विकास श्रेणी 2018-19 के लिए पूर्वानुमान 2019-20 के लिए पूर्वानुमान
10.0 प्रतिशत या इससे ऊपर 0.00 0.00
9.5 - 9.9 प्रतिशत 0.00 0.00
9.0 - 9.4 प्रतिशत 0.00 0.00
8.5 - 8.9 प्रतिशत 0.00 0.01
8.0 - 8.4 प्रतिशत 0.05 0.08
7.5 - 7.9 प्रतिशत 0.33 0.45
7.0 - 7.4 प्रतिशत 0.52 0.37
6.5 - 6.9 प्रतिशत 0.09 0.09
6.0 - 6.4 प्रतिशत 0.01 0.01
5.5 - 5.9 प्रतिशत 0.00 0.00
5.0 - 5.4 प्रतिशत 0.00 0.00
4.5 - 4.9 प्रतिशत 0.00 0.00
4.0 - 4.4 प्रतिशत 0.00 0.00
3.5 - 3.9 प्रतिशत 0.00 0.00
3.0 - 3.4 प्रतिशत 0.00 0.00
2.5 - 2.9 प्रतिशत 0.00 0.00
2.0 - 2.4 प्रतिशत 0.00 0.00
2.0 प्रतिशत से नीचे 0.00 0.00

अनुलग्नक 7: उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (संयुक्त) मुद्रास्फीति के संभावित परिणामों से जुड़ी औसत संभावनाएं
मुद्रास्फीति सीमा 2018-19 की दूसरी तिमाही के लिए पूर्वानुमान 2018-19 की तीसरी तिमाही के लिए पूर्वानुमान 2018-19 की चौथी तिमाही के लिए पूर्वानुमान 2019-20 की पहली तिमाही के लिए पूर्वानुमान
8.0 प्रतिशत या इससे ऊपर 0.00 0.00 0.00 0.00
7.5 - 7.9 प्रतिशत 0.00 0.00 0.00 0.00
7.0 - 7.4 प्रतिशत 0.00 0.00 0.00 0.00
6.5 - 6.9 प्रतिशत 0.01 0.01 0.00 0.02
6.0 - 6.4 प्रतिशत 0.04 0.04 0.04 0.06
5.5 - 5.9 प्रतिशत 0.01 0.01 0.01 0.03
5.0 - 5.4 प्रतिशत 0.03 0.08 0.19 0.38
4.5 - 4.9 प्रतिशत 0.09 0.15 0.43 0.38
4.0 - 4.4 प्रतिशत 0.52 0.30 0.25 0.11
3.5 - 3.9 प्रतिशत 0.29 0.31 0.06 0.02
3.0 - 3.4 प्रतिशत 0.02 0.11 0.01 0.00
2.5 - 2.9 प्रतिशत 0.00 0.00 0.00 0.00
2.0 - 2.4 प्रतिशत 0.00 0.00 0.00 0.00
1.5 - 1.9 प्रतिशत 0.00 0.00 0.00 0.00
1.0 - 1.4 प्रतिशत 0.00 0.00 0.00 0.00
0.5 - 0.9 प्रतिशत 0.00 0.00 0.00 0.00
0 - 0.4 प्रतिशत 0.00 0.00 0.00 0.00
0 प्रतिशत से नीचे 0.00 0.00 0.00 0.00

1 पिछले सर्वेक्षण दौरे के परिणाम भारिबैं की वेबसाइट पर 1 अगस्त 2018 को प्रकाशित किया गये।

2 यहाँ प्रस्तुत परिणाम उत्तरदाता पूर्वानुमानकारों के दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व करते हैं और इन्हें रिज़र्व बैंक का दृष्टिकोण अथवा पूर्वानुमान न समझा जाए।

RbiTtsCommonUtility

प्ले हो रहा है
सुनें

संबंधित एसेट

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

RbiSocialMediaUtility

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app

RbiWasItHelpfulUtility

क्या यह पेज उपयोगी था?