RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
ODC_S1

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

Executive Directors Banner

श्री केशवन रामचंद्रन

कार्यपालक निदेशक

text_image

श्री केशवन रामचंद्रन

भारतीय रिज़र्व बैंक ने श्री केशवन रामचंद्रन को 01 जुलाई 2025 से कार्यपालक निदेशक (ईडी) के रूप नियुक्त किया है।

ईडी के रूप में पदोन्नत होने से पहले, श्री केशवन रामचंद्रन जोखिम निगरानी विभाग में प्रधान मुख्य महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत थे।

श्री केशवन रामचंद्रन को मुद्रा प्रबंधन, बैंकिंग और गैर-बैंकिंग पर्यवेक्षण, प्रशिक्षण और प्रशासन से संबंधित क्षेत्रों का तीन दशकों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान रिज़र्व बैंक स्टाफ महाविद्यालय के प्रधानाचार्य के रूप में भी कार्य किया। उन्होंने पांच वर्ष से अधिक समय तक केनरा बैंक के बोर्ड में और दो वर्ष तक आईसीएआई के ऑडिटिंग और एश्योरेंस स्टैंडर्ड्स बोर्ड में भारतीय रिज़र्व बैंक के नामित सदस्य के रूप में कार्य किया।

कार्यपालक निदेशक के रूप में, श्री केशवन रामचंद्रन विनियमन विभाग (विवेकपूर्ण विनियमन प्रभाग) का कार्यभार संभालेंगे।

श्री केशवन रामचंद्रन बैंकिंग और वित्त में एमबीए के साथ स्नातकोत्तर हैं और उन्होंने एसीसीए, यूके से अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग में डिप्लोमा किया हुआ है। वे आईआईबीएफ़ के प्रमाणित एसोसिएट भी हैं।

Shri Kesavan Ramachandran

संपर्क विवरण

  • भारतीय रिज़र्व बैंक
    केंद्रीय कार्यालय भवन, शहीद भगत सिंह मार्ग,
    मुंबई-400 001
  • icon-phone

    022-22664861

  • contact-us-email

    edkr@rbi.org.in

कार्यकारी निदेशक के अधीन विभाग श्री केशवन रामचंद्रन

श्री केशवन रामचंद्रन, कार्यपालक निदेशक के विभाग

असेट प्रकाशक

पिछले कार्यपालक निदेशकों की सूची

govor_main_img

श्री जयन्त कुमार दाश

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 12 अक्तूबर 2020 से श्री जयन्त कुमार दाश को कार्यपालक निदेशक के रूप में नियुक्त किया।

कार्यपालक निदेशक के रूप में पदोन्नत होने से पूर्व, श्री जयन्त कुमार दाश पर्यवेक्षण विभाग के प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत थे।

श्री दाश ने तीन दशकों की अवधि में भारतीय रिज़र्व बैंक में मुद्रा और ऋण प्रबंधन, निक्षेप बीमा और बैंकिंग/गैर-बैंकिंग पर्यवेक्षण क्षेत्रों में कार्य किया है।

कार्यपालक निदेशक के रूप में, श्री दाश विनियमन II विभाग का कामकाज संभालेंगे।

श्री दाश के पास उन्नत प्रबंधन, राजकोष प्रबंधन, धोखाधड़ी अन्वेषण, डेटा एनालिटिक्स, साइबर कानून और वित्तीय भ्रष्टाचार से निपटने में व्यवसायी योग्यता के अलावा अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर मास्टर डिग्री भी है।

govor_main_img

श्री मनीष कपूर

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 3 अक्तूबर 2023 से श्री मनीष कपूर को कार्यपालक निदेशक के रूप में नियुक्त किया।

कार्यपालक निदेशक के रूप में पदोन्नत होने से पूर्व, श्री कपूर मौद्रिक नीति विभाग के प्रभारी परामर्शदाता और मौद्रिक नीति समिति के सचिव थे।

भारतीय रिज़र्व बैंक में लगभग तीन दशकों की अवधि के दौरान, श्री कपूर ने भारतीय रिज़र्व बैंक में आर्थिक नीति और अनुसंधान विभाग तथा मौद्रिक नीति विभाग में समष्टि आर्थिक और नीति अनुसंधान तथा मौद्रिक नीति के क्षेत्रों में कार्य किया है। उन्होंने 2012-15 के दौरान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के कार्यपालक निदेशक के परामर्शदाता के रूप में भी कार्य किया है।

कार्यपालक निदेशक के रूप में, श्री कपूर आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग का कामकाज संभालेंगे।

श्री मुनीश कपूर के पास अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर डिग्री है और वह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स के प्रमाणित एसोसिएट (सीएआईआईबी) हैं।

govor_main_img

डॉ. ओ.पी. मल्ल

कार्यकाल :
    Jun 01, 2020 - Feb 28, 2025
govor_main_img

श्री मनोरंजन मिश्रा

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 1 नवंबर 2023 से श्री मनोरंजन मिश्रा को कार्यपालक निदेशक के रूप में नियुक्त किया।

कार्यपालक निदेशक के रूप में पदोन्नत होने से पूर्व, श्री मिश्रा विनियमन विभाग में मुख्य महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत थे।

श्री मिश्रा के पास भारतीय रिज़र्व बैंक में बैंकों और एनबीएफसी के विनियमन, बैंकों के पर्यवेक्षण तथा मुद्रा प्रबंधन के क्षेत्रों में कार्य का तीन दशकों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने विनियामक/ पर्यवेक्षी नीतियों के निर्माण में योगदान देने वाले राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई कार्य समूहों में सदस्य के रूप में कार्य किया है।

कार्यपालक निदेशक के रूप में, श्री मिश्रा 1. प्रवर्तन विभाग, 2. जोखिम निगरानी विभाग, 3. बाह्य निवेश और परिचालन विभाग का कामकाज संभालेंगे।

श्री मिश्रा अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर और एमबीए (बैंकिंग और वित्त) हैं। उनके पास एस्टन बिजनेस स्कूल, यूके से वित्त और वित्तीय विनियमन में स्नातकोत्तर डिग्री भी है।

govor_main_img

डॉ. सितिकंठ पट्टनायक

भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने 02 मई 2022 से डॉ. सितिकंठ पट्टनायक को कार्यपालक निदेशक (का.नि.) के रूप में नियुक्त किया है।

कार्यपालक निदेशक के रूप में पदोन्नत होने से पूर्व, डॉ. पट्टनायक आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग (डीईपीआर) में परामर्शदाता के रूप में कार्यरत थे।

डॉ. पट्टनायक ने तीन दशकों की अवधि में, आरबीआई के मौद्रिक नीति विभाग तथा आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग में आर्थिक अनुसंधान और मौद्रिक नीति के क्षेत्रों में कार्य किया है। वे लगभग पांच वर्षों तक आरबीआई से प्रतिनियुक्ति पर सेंट्रल बैंक ऑफ ओमान में कार्यरत थे।

कार्यपालक निदेशक के रूप में, डॉ. पट्टनायक आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग (डीईपीआर) का कार्यभार संभालेंगे।

डॉ. पट्टनायक ने मुंबई विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पीएच.डी.; जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एम. फिल; एम्स्टर्डम विश्वविद्यालय से अंतर्राष्ट्रीय वित्त में मास्टर डिग्री; और उत्कल विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एम ए किया है, इसके अलावा सर्टिफाइड एसोसिएट ऑफ इंडियन इन्स्टिटूट ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस (सीएआईआईबी) सहित पेशेवर योग्यताएं अर्जित की हैं।

Related Links

असेट प्रकाशक

असेट प्रकाशक

असेट प्रकाशक

असेट प्रकाशक

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app