कार्यपालक निदेशक | श्री आर लक्ष्मी कांत राव - आरबीआई - Reserve Bank of India
कार्यपालक निदेशक
श्री आर लक्ष्मी कांत राव
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 09 मई 2024 से श्री आर. लक्ष्मी कांत राव को कार्यपालक निदेशक के रूप में नियुक्त किया।
कार्यपालक निदेशक के रूप में पदोन्नत होने से पूर्व, श्री राव विनियमन विभाग में प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत थे।
श्री राव के पास भारतीय रिज़र्व बैंक में बैंकों और एनबीएफसी के विनियमन, बैंकों के पर्यवेक्षण तथा उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्रों में कार्य करने का तीन दशकों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने आरबीआई चेन्नई में बैंकिंग लोकपाल और लखनऊ में उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय निदेशक के रूप में कार्य किया है। उन्होंने विभिन्न समितियों और कार्य दलों के सदस्य के रूप में भी काम किया है और वे नीति निर्माण में योगदान देते रहे हैं।
कार्यपालक निदेशक के रूप में, श्री राव विनियमन विभाग (आचार और परिचालन) का कामकाज संभालेंगे।
श्री राव वाणिज्य में स्नातक हैं। उनके पास श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय, तिरूपति से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (वित्त) में स्नातकोत्तर डिग्री और टीआईआरएम (आईआईबीएफ) में डिप्लोमा है। वे आईआईबीएफ़ के प्रमाणित एसोसिएट भी हैं।
संपर्क की जानकारी
- भारतीय रिज़र्व बैंक
16वी मंजिल, मुंबई क्षेत्रीय कार्यालय भवन, शहीद भगत सिंह मार्ग,
मुंबई-400 001
कार्यपालक निदेशकों के तहत विभाग
पिछले कार्यपालक निदेशकों की सूची
श्री मनोरंजन मिश्रा
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 1 नवंबर 2023 से श्री मनोरंजन मिश्रा को कार्यपालक निदेशक के रूप में नियुक्त किया।
कार्यपालक निदेशक के रूप में पदोन्नत होने से पूर्व, श्री मिश्रा विनियमन विभाग में मुख्य महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत थे।
श्री मिश्रा के पास भारतीय रिज़र्व बैंक में बैंकों और एनबीएफसी के विनियमन, बैंकों के पर्यवेक्षण तथा मुद्रा प्रबंधन के क्षेत्रों में कार्य का तीन दशकों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने विनियामक/ पर्यवेक्षी नीतियों के निर्माण में योगदान देने वाले राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई कार्य समूहों में सदस्य के रूप में कार्य किया है।
कार्यपालक निदेशक के रूप में, श्री मिश्रा 1. प्रवर्तन विभाग, 2. जोखिम निगरानी विभाग, 3. बाह्य निवेश और परिचालन विभाग का कामकाज संभालेंगे।
श्री मिश्रा अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर और एमबीए (बैंकिंग और वित्त) हैं। उनके पास एस्टन बिजनेस स्कूल, यूके से वित्त और वित्तीय विनियमन में स्नातकोत्तर डिग्री भी है।
डॉ. सितिकंठ पट्टनायक
भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने 02 मई 2022 से डॉ. सितिकंठ पट्टनायक को कार्यपालक निदेशक (का.नि.) के रूप में नियुक्त किया है।
कार्यपालक निदेशक के रूप में पदोन्नत होने से पूर्व, डॉ. पट्टनायक आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग (डीईपीआर) में परामर्शदाता के रूप में कार्यरत थे।
डॉ. पट्टनायक ने तीन दशकों की अवधि में, आरबीआई के मौद्रिक नीति विभाग तथा आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग में आर्थिक अनुसंधान और मौद्रिक नीति के क्षेत्रों में कार्य किया है। वे लगभग पांच वर्षों तक आरबीआई से प्रतिनियुक्ति पर सेंट्रल बैंक ऑफ ओमान में कार्यरत थे।
कार्यपालक निदेशक के रूप में, डॉ. पट्टनायक आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग (डीईपीआर) का कार्यभार संभालेंगे।
डॉ. पट्टनायक ने मुंबई विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पीएच.डी.; जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एम. फिल; एम्स्टर्डम विश्वविद्यालय से अंतर्राष्ट्रीय वित्त में मास्टर डिग्री; और उत्कल विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एम ए किया है, इसके अलावा सर्टिफाइड एसोसिएट ऑफ इंडियन इन्स्टिटूट ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस (सीएआईआईबी) सहित पेशेवर योग्यताएं अर्जित की हैं।
डॉ. दीपक कुमार
भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने डॉ. दीपक कुमार को 3 जनवरी 2022 से कार्यपालक निदेशक (ईडी) के रूप में नियुक्त किया है।
ईडी के रूप में पदोन्नति से पूर्व, डॉ. दीपक कुमार भारतीय रिज़र्व बैंक के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख थे।
डॉ. कुमार ने तीन दशकों की अवधि में, रिज़र्व बैंक के केंद्रीय कार्यालय के विभागों में सूचना प्रौद्योगिकी, साइबर सुरक्षा, भुगतान प्रणाली, मुद्रा प्रबंधन, मानव संसाधन प्रबंधन, बैंकिंग पर्यवेक्षण, विदेशी मुद्रा प्रबंधन के क्षेत्रों में नीति निर्माण और परियोजना प्रबंधन संबंधी कार्यों को किया है।
कार्यपालक निदेशक के रूप में, डॉ कुमार विदेशी मुद्रा विभाग, संचार विभाग और निक्षेप बीमा और प्रत्यय गारंटी निगम, जो आरबीआई की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, का कार्यभार संभालेंगे।
डॉ. कुमार ने 'नब्बे के दशक के दौरान बैंकिंग उद्योग पर कम्प्यूटरीकरण का प्रभाव - एक मूल्यांकन' विषय पर पीएच.डी. की है। उनके पास सर्टिफाइड एसोसिएट ऑफ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस (सीएआईआईबी) सहित पेशेवर योग्यता अर्जित करने के अलावा, दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अंतर्राष्ट्रीय विपणन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा की योग्यता है।
श्री अजय कुमार चौधरी
-
जनवरी 03, 2022 - अक्टूबर 31, 2023
भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने श्री अजय कुमार चौधरी को 3 जनवरी 2022 से कार्यपालक निदेशक (ईडी) के रूप में नियुक्त किया है।
ईडी के रूप में पदोन्नति से पूर्व, श्री अजय कुमार चौधरी पर्यवेक्षण विभाग के प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक थे।
श्री चौधरी ने तीन दशकों की अवधि में, रिज़र्व बैंक के केंद्रीय कार्यालय के साथ-साथ क्षेत्रीय कार्यालयों में पर्यवेक्षण, विनियमन, मुद्रा प्रबंधन, भुगतान और निपटान और अन्य क्षेत्रों में कार्य किया है।
कार्यपालक निदेशक के रूप में श्री चौधरी फिनटेक विभाग, जोखिम निगरानी विभाग और निरीक्षण विभाग का कार्यभार संभालेंगे।
श्री चौधरी के पास सर्टिफाइड एसोसिएट ऑफ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस (सीएआईआईबी) सहित पेशेवर योग्यता अर्जित करने के अलावा, दिल्ली विश्वविद्यालय से भौतिकी में मास्टर डिग्री की योग्यता है।
श्री जोस जे. कट्टूर
भारतीय रिज़र्व बैंक ने श्री जोस जे. कट्टूर को 4 मई 2021 से कार्यपालक निदेशक (ईडी) के रूप में नियुक्त किया है।
ईडी के रूप में पदोन्नति से पूर्व, श्री जोस जे. कट्टूर कर्नाटक के क्षेत्रीय निदेशक के रूप में रिज़र्व बैंक के बेंगलुरु क्षेत्रीय कार्यालय के प्रमुख थे।
श्री कट्टूर ने तीन दशकों में, संचार, मानव संसाधन प्रबंध, वित्तीय समावेशन, पर्यवेक्षण, मुद्रा प्रबंध और रिज़र्व बैंक में अन्य क्षेत्रों में कार्य किया है।
कार्यपालक निदेशक के रूप में श्री कट्टूर मानव संसाधन प्रबंध विभाग, कॉर्पोरेट कार्यनीति और बजट विभाग तथा राजभाषा विभाग का कार्यभार संभालेंगे।
श्री कट्टूर के पास सर्टिफाइड एसोसिएट ऑफ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस (सीएआईआईबी) सहित पेशेवर योग्यता अर्जित करने के अलावा इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट, आनंद से स्नातकोत्तर और गुजरात विश्वविद्यालय से विधि स्नातक (बैचलर ऑफ लॉ) और व्हार्टन स्कूल ऑफ बिजनेस, पेनसिल्वेनिया से एडवांस्ड मैनेजमेंट प्रोग्राम (एएमपी) की योग्यता है।