RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S3

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

RBI Chennai Office

चेन्नै

क्षेत्रीय निदेशक : श्रीमती उमा शंकर

तमिलनाडु राज्य और पुदुच्चेरी संघ राज्य क्षेत्र

  • icon-feather-home फोर्ट ग्लासिस, सं. 16, राजाजी सालै, चेन्नै – 600 001.
  • icon-phone 044 – 2536 1631
  • icon-contact 044 – 2536 5220
दिशा-निर्देश प्राप्त करें
Chennai

प्रोफाइल

i. तमिलनाडु राज्‍य के बारे में :

तमिलनाडु भारतीय उप महाद्वीप के दक्षिण भाग पर स्थित है, जिसकी सीमा पुदुच्‍चेरी (पांडिचेरी), कर्नाटक, केरल और आंध्र प्रदेश के साथ लगी हुई है। 72.1 मिलियन की आबादी वाला (भारत की आबादी का 5.96 प्रतिशत जनगणना 2011) यह राज्‍य भारत का सातवां सर्वाधिक आबादी वाला राज्‍य है। जनगणना 2011 के अनुसार इस राज्‍य की साक्षरता दर 80.3 प्रतिशत है, जो कि 74 प्रतिशत की अखिल भारतीय साक्षरता दर से अधिक है। यह भारत के जीडीपी का दूसरा सर्वाधिक योगदानकर्ता है। यह भारत में सर्वाधिक शहरीकृत राज्‍य है, जिसकी आबादी के 44 प्रतिशत लोग शहरी क्षेत्रों में रहते हैं।

औद्योगिक मोर्चे पर इस राज्‍य का प्रदर्शन काफी अच्‍छा रहा है और इसे भारत के दूसरे सर्वाधिक औद्योगिकीकृत राज्‍य की रेटिंग प्राप्‍त है। अनेक विनिर्माण व इंजीनियरी कंपनियों के प्रमुख केंद्र चेन्‍नै में और इसके उप नगरों में स्थित हैं। चेन्‍नै निवेश की दृष्टि से सर्वाधिक आकर्षण वाले एक केंद्र के रूप में उभरा है। इसके कई कारण हैं : पहला, सड़कों की अच्‍छी बुनियादी संरचना, निवेश की दृष्टि से अनुकूल माहौल, कुशल मानवशक्ति की प्रचुरता तथा कारोबार की कम लागत।

ii. क्षेत्रीय निदेशक का नाम और संपर्क संख्‍या :

श्रीमती उमा शंकर
क्षेत्रीय निदेशक,
भारतीय रिज़र्व बैंक,
फोर्ट ग्‍लासिस,
सं. 16, राजाजी सालै,
चेन्‍नै – 600 001.
टेलीफोन : 044 – 2536 1631; फैक्‍स : 044 – 2536 5220

क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्राधिकार का बयोरा:

तमिलनाडु राज्‍य और पुदुच्‍चेरी संघ शासित क्षेत्र

क्षेत्रीय कार्यालय, चेन्‍नै का इतिहास :

दिनांक 01 अप्रैल 1935 को भारतीय रिज़र्व बैंक की स्‍थापना के साथ ही उसी दिन चेन्‍नै कार्यालय ने अपना कार्यसंचालन शुरू किया, हालांकि वह था जार्ज टाउन में स्थित लोकप्रिय पैरीज़ कार्नर में भारतीय स्‍टेट बेंक के किराए परिसर में। सन् 1960 में भारतीय रिज़र्व बैंक, चेन्‍नै राजाजी सालै स्थित ऐतिहासिक फोर्ट ग्‍लासिस परिसर में अपने स्‍वयं के भवन में अं‍तरित हुआ, जो कि राज्‍य सचिवालय के पास सुरक्षित ढंग से स्थित है। तदुपरांत, सन् 1969 में मौजूदा डिजाइन व संरचना के साथ सुसंगत एक अतिरिक्‍त भवन का निर्माण मुख्‍य भवन के पीछे किया गया। इस ऐतिहासिक भवन से चेन्‍नै बंदरगाह और विश्‍व-प्रसिद्ध मरीना बीच के मनोरम दृश्‍य का आनंद लिया जा सकता है। चेन्‍नै कार्यालय पर्यटन क्षेत्र का एक भाग है और यह पर्यटन और कारोबार की दृष्टि से महत्‍वपूर्ण अन्‍य स्‍थलों से घिरा हुआ है।

iii. कार्य समय और बैंकिंग कार्य समय का ब्‍योरा:

कार्य समय: सप्‍ताह के दिन पूर्वाह्न 9.30 बजे  से शाम 5.30 बजे
शनिवार*# पूर्वाह्न 9.30 बजे से अपराह्न 1.30 बजे तक - केवल बैंकिंग विभाग के लिए
बैंकिंग कार्य समय: सप्‍ताह के दिन पूर्वाह्न 10.00 बजे से अपराह्न 2.30 बजे
शनिवार*# पूर्वाह्न 10.00 बजे से अपराह्न 12.00 बजे तक - केवल बैंकिंग विभाग के लिए

*जनसाधारण के साथ लेनदेन के संदर्भ में नकदी काउंटर शनिवारों को बंद रहेगा।

#बैंकिंग विभाग दूसरे और चौथे शनिवारों को बंद रहेगा।

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app