गंगटोक - आरबीआई - Reserve Bank of India
गंगटोक
इस कार्यालय का अधिकार क्षेत्र सिक्किम राज्य हैं।
-
भारतीय रिज़र्व बैंक, सेयांग जोंग भवन, राष्ट्रीय राजमार्ग -10 आम्दो गोलाई, तादोंग, गंगटोक सिक्किम-737102
-
+91 3592-280050 +91 3592-281118 (निजी सचिव)
-
+91 3592-281113
-
helpgangtok@rbi.org.in

प्रोफाइल
भारतीय रिज़र्व बैंक के कोलकाता कार्यालय द्वारा जनवरी 2010 तक सिक्किम राज्य की व्यवस्था देखी जा रही थी। राज्य की नवजात वित्तीय प्रणाली के प्रत्यक्ष संचालन के लिए गांतोक में 25 जनवरी 2010 को एक कार्यालय की स्थापना, रिज़र्व बैंक के कोलकाता कार्यालय के सहायक के रूप में की गई । कार्यालय अब गांतोक में अच्छी तरह से नियत परिसर में कार्यरत है। यह कार्यालय 01 जुलाई 2017 से एक स्वतंत्र लेखा इकाई (IAU) और स्वायत्त कार्यालय (AO) बन गया।
कार्यक्षेत्र
सिक्किम राज्य
कार्य
कार्यालय वित्तीय शिक्षा का प्रसार, ग्राहक शिकायत निवारण, एसएलबीसी (SLBC) और ईसी एमएसएमई (EC MSME) के साथ वित्तीय समावेशन, बैंकों की निगरानी, बैंकिंग विभाग को बनाए रखने, कोलकाता क्षेत्रीय कार्यालय के साथ मुद्रा प्रबंधन कार्य का समन्वय, मानव संसाधन प्रबंधन और सूचना प्रौद्योगिकी के साथ एफएफएमसी संबंधित कार्य, परिसर से संबंधित गतिविधियों का निर्वहन आदि करता है।
2. कार्यालय में विभाग, वित्तिय समावेशन और विकास विभाग, पर्यवेक्षण विभाग, विदेशी मुद्रा विभाग, उपभोक्ता शिक्षा और संरक्षण कक्ष, बैंकिंग विभाग, निर्गम कक्ष और मानव संसाधन प्रबंध विभाग (प्रशासन, स्थापना, परिसर, राजभाषा, सुरक्षा एवं शिष्टाचार सहित) हैं ।
कार्य का समय: पूर्वाह्न 09.45 से अपराह्न 17.30 बजे तक