RbiSearchHeader

Press escape key to go back

पिछली खोज

थीम
थीम
टेक्स्ट का साइज़
टेक्स्ट का साइज़
S3

RbiAnnouncementWeb

RBI Announcements
RBI Announcements

RBI Kochi Office

कोच्ची

महाप्रबंधक (प्रभारी अधिकारी) : श्री टी वी राव

इस कार्यालय (एफ़ईडी और डीईपीआर) का अधिकार क्षेत्र केरल राज्य और लक्षद्वीप हैं।

दिशा-निर्देश प्राप्त करें

प्रोफाइल

भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई), कोच्ची 'गॉड्स ऑन कंट्री' के रूप में विख्यात केरल राज्य में भारतीय रिज़र्व बैंक का दूसरा कार्यालय है। केरल में भारतीय रिज़र्व बैंक का मुख्य कार्यालय तिरुवनंतपुरम में स्थित है। कोच्ची कार्यालय आरंभ 1970 में हुआ था, विभिन्न हितधारकों के लगातार अभ्यावेदनों और अपीलों के कारण निर्यातकों, उद्यमों और पर्यटक समेत  आम जनता की विदेशी मुद्रा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए केरल में विदेशी मुद्रा विभाग (पूर्ववर्ती विनिमय नियंत्रण विभाग) के क्षेत्रीय कार्यालय कोच्ची से कार्य करना शुरू किया था। आर्थिक विभाग (अब आर्थिक नीति और अनुसंधान विभाग) को बाद में जोड़ा गया था। इस कार्यालय (एफ़ईडी और डीईपीआर) का अधिकार क्षेत्र केरल राज्य और लक्षद्वीप है। 

2 2002 से जनता को नोटों और सिक्कों की अदला-बदली की सुविधा प्रदान करने के लिए एक मुद्रा तिजोरी भी काम कर रहा है। राज्य के चार जिलों (एरणाकुलम, इडुक्की, पलक्काड़ और त्रिशूर) के विनियमित संस्थाओं के ग्राहकों के लाभ के लिए 2015 से उपभोक्ता शिक्षण और संरक्षण कक्ष (सीईपीसी) और वित्तीय समावेशन एवं वित्तीय साक्षरता कक्ष (एफआईएफ़एल) कार्यरत है।

3. मानव संसाधन प्रबंध विभाग, संपदा अनुभाग, राजभाषा कक्ष और शिष्टाचार एवं सुरक्षा एकक द्वारा सहायक सेवाएं प्रदान की जाती हैं। 2 जनवरी 1992 से प्रभावी रूप में कोच्ची कार्यालय ने एक स्वतंत्र लेखा इकाई के रूप में काम करना शुरू किया था। कोच्ची कार्यालय द्वारा 331पेंशनभोगियों और 435 एमएएफ सदस्यों की आवश्यकताओं का भी ध्यान रखा जाता है।

4. कोच्ची राज्य की वाणिज्यिक और औद्योगिक राजधानी है। कोच्ची में उपलब्ध प्राकृतिक बंदरगाह का सदुपयोग करते हुए एक अंतर्राष्ट्रीय कंटेनर ट्रांसशिपमेंट टर्मिनल का निर्माण किया गया है। शहर में कोचीन स्टॉक एक्सचेंज (केरल का एकमात्र स्टॉक एक्सचेंज) और फेडरल बैंक, भारत में चौथे सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक आदि हैं। देश के कुछ शीर्ष एनबीएफसी का मुख्यालय भी कोच्ची में है। कोच्ची को विश्व बैंक डूइंग बिजनेस ग्रुप द्वारा भारत के सत्रह प्रमुख औद्योगिक शहरों में से एक के रूप में मान्यता प्राप्त है। भारतीय नौसेना की दक्षिणी नौसेना कमान का मुख्यालय यहां स्थित है। कोचीन हवाई अड्डा, पीपीपी मॉडल के तहत बनाया गया देश का पहला हवाई अड्डा है। यह दुनिया का पहला हवाई अड्डा भी है जो पूरी तरह से सौर ऊर्जा पर संचालित होता है। कोच्ची राज्य में पर्यटन का केंद्र है और इसे देश में सबसे अधिक विदेशी और घरेलू पर्यटकों के आगमन का गौरव प्राप्त है।

कार्यालय प्रधान
श्री टी वी राव, महाप्रबंधक (प्रभारी अधिकारी)

पता टेलीफोन विस्तार सं. कार्यालयीन ई मेल
भारतीय रिज़र्व बैंक
बनर्जी रोड, एरणाकुलम नॉर्थ, 
पोस्ट बॉक्स सं.3065 कोच्ची-682018
0484-2402911
0484-4872250
0484-2400985
0484-2402911-244
0484-2402911-112
helpkochi@rbi.org.in
विदेशी मुद्रा विभाग (एफ़ईडी) 0484-2400076 0484-2402911-312 fedrbikochi@rbi.org.in
आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग (डीईपीआर) 0484-2401303 0484-2402911-103 deprkochi@rbi.org.in
उपभोक्ता शिक्षण और संरक्षण कक्ष (सीईपीसी)* 0484-2402468 0484-2402911-315 https://cms.rbi.org.in
cms.cepckochi@rbi.org.in

*केरल के 4 जिलों (एरणाकुलम, इडुक्की, पालक्काड और त्रिशूर) के लिए

कार्य और कारोबार समय (विनिमय काउंटर में जनता के लिए)
कार्य समय कार्य दिनों में सुबह 9.30 बजे से शाम 5.15 बजे तक
कारोबार समय कार्य दिनों में सुबह 10.00 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक

 

आरबीआई-इंस्टॉल-आरबीआई-सामग्री-वैश्विक

आरबीआई मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और लेटेस्ट न्यूज़ का तुरंत एक्सेस पाएं!

Scan Your QR code to Install our app