भारत, मुंबई में मुद्रा प्रबंधन अवसंरचना के आधुनिकीकरण हेतु परामर्श और परियोजना प्रबंधन सेवाओं की खरीद के लिए सीमित अनुरोध का प्रस्ताव - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारत, मुंबई में मुद्रा प्रबंधन अवसंरचना के आधुनिकीकरण हेतु परामर्श और परियोजना प्रबंधन सेवाओं की खरीद के लिए सीमित अनुरोध का प्रस्ताव
भारत, मुंबई में मुद्रा प्रबंधन अवसंरचना के आधुनिकीकरण हेतु परामर्श और परियोजना प्रबंधन सेवाओं की खरीद के लिए सीमित अनुरोध का प्रस्ताव
शुद्धिपत्र – दिनांक 06 सितम्बर 2025 शुद्धिपत्र – दिनांक 05 सितम्बर 2025 शुद्धिपत्र – दिनांक 20 अगस्त 2025 शुद्धिपत्र – दिनांक 28 जुलाई 2025 शुद्धिपत्र – दिनांक 18 जुलाई 2025 शुद्धिपत्र – दिनांक 07 जुलाई 2025 शुद्धिपत्र – दिनांक 25 जून 2025 शुद्धिपत्र – दिनांक 20 जून 2025 शुद्धिपत्र और निविदा-पूर्व प्रश्नों के उत्तर भारतीय रिजर्व बैंक, मुद्रा प्रबंध विभाग, केंद्रीय कार्यालय, मुंबई - 400 001 ( आगे “ आरबीआई” या “बैंक” के रूप में संदर्भित) “भारत में मुद्रा प्रबंधन अवसंरचना के आधुनिकीकरण हेतु परामर्श और परियोजना प्रबंधन सेवाओं की खरीद के लिए सीमित अनुरोध का प्रस्ताव” आमंत्रित करता है। इसके पूर्व 12 सितंबर 2024 को ‘रुचि की अभिव्यक्ति’ (ईओआई) के माध्यम से आवेदकों की लघु-सूची (शॉर्टलिस्ट) तैयार की गयी थी। हम शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों (https://rbi.org.in/web/rbi/-/national-expression-of-interest-eoi-for-procurement) को निर्धारित प्रारूप के अनुसार, संलग्नकों के साथ, 20 जून, 2025 (1430 बजे) या उससे पहले ई-निविदा जमा करने के लिए आमंत्रित करते हैं। निविदा का कार्य एमएसटीसी लिमिटेड के ई-टेंडरिंग पोर्टल (www.mstcecommerce.com/eprocn) के माध्यम से आयोजित किया जाएगा और इस प्रक्रिया में भाग लेने के लिए निविदाकारों का इस पोर्टल पर पंजीकृत होना आवश्यक है। इस निविदा के संबंध में किसी भी संशोधन / शुद्धिपत्र / स्पष्टीकरण केवल बैंक की वेबसाइट / एमएसटीसी लिमिटेड के पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा और इसे समाचार पत्र में प्रकाशित नहीं किया जाएगा।
|
जारी आंकड़े
इस खण्ड में भारतीय अर्थव्यवस्था, बैंकिंग और वित्त के विभिन्न पहलुओं से संबंधित आँकड़े दिये गये हैं। जहां विद्यमान विगत एक वर्ष के आँकड़ों के रूप में परिभाषित किए गये हैं और वे नीचे दिये गए लिंक पर उपलब्ध हैं वहीं अनुसंधानकर्ता इस पृष्ठ पर दिये गए भारतीय अर्थव्यवथा का डाटाबेस लिंक पर आँकड़ा श्रृंखला भी प्राप्त कर सकते हैं।
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: सितंबर 08, 2025