मीडिया निगरानी (सोशल मीडिया सहित) और विश्लेषण सेवा , संचार विभाग - आरबीआई - Reserve Bank of India
मीडिया निगरानी (सोशल मीडिया सहित) और विश्लेषण सेवा , संचार विभाग
भारतीय रिज़र्व बैंक, मीडिया निगरानी (सोशल मीडिया सहित) और विश्लेषण के लिए सेवा प्रदाताओं से आवेदन आमंत्रित करता है। आरएफपी दस्तावेज़ में उल्लिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले इच्छुक सेवा प्रदाता निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। निविदा प्रक्रिया में भाग लेने के इच्छुक बोलीदाताओं को निविदा दस्तावेज, जिसे आरबीआई वेबसाइट (https://rbi.org.in ) पर ‘निविदा’ खंड और एमएसटीसी वेबसाइट (https://www.mstcecommerce.com ) से डाउनलोड किया जा सकता है, के अनुसार अपनी बोलियां ऑनलाइन प्रस्तुत करनी होंगी। महत्वपूर्ण तिथियाँ: नोट: 1. उपरोक्त निविदा के संबंध में कोई भी अतिरिक्त परिशिष्ट/ शुद्धिपत्र/ तिथियों को बढ़ाने, स्पष्टीकरण/ बोलीदाताओं के प्रश्नों के उत्तर केवल बैंक की वेबसाइट (www.rbi.org.in ) पर जारी किए जाएंगे और प्रेस में कोई अलग अधिसूचना जारी नहीं की जाएगी। 2. संभावित बोलीदाताओं के लिए बोली-पूर्व बैठक 17 मार्च 2025 को अपराह्न 03:00 बजे आयोजित की जाएगी। यदि कोई प्रश्न हो तो newsandinsights@rbi.org.in पर भेजा जा सकता है। यदि कोई शुद्धिपत्र होगा, तो उसे केवल भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। |
जारी आंकड़े
इस खण्ड में भारतीय अर्थव्यवस्था, बैंकिंग और वित्त के विभिन्न पहलुओं से संबंधित आँकड़े दिये गये हैं। जहां विद्यमान विगत एक वर्ष के आँकड़ों के रूप में परिभाषित किए गये हैं और वे नीचे दिये गए लिंक पर उपलब्ध हैं वहीं अनुसंधानकर्ता इस पृष्ठ पर दिये गए भारतीय अर्थव्यवथा का डाटाबेस लिंक पर आँकड़ा श्रृंखला भी प्राप्त कर सकते हैं।
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: मई 10, 2025